यह है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर, किसानों के बीच भारी डिमांड, जानें इसकी कीमत और फिचर्स

अगर आप भी जानना चाहते है की भारत में सबसे ज्यादा कौन सा ट्रैक्टर खरीदा जाता है? तो आइए आपको बताते है Top Selling Tractor के बारे में।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

Top Selling Tractor | कृषि से संबंधित अधिकांश कामों में ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान समय में खेती और बागवानी में ट्रैक्टर एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इसकी सहायता से कम समय और श्रम में खेती-किसानी के कामों को पूरा किया जा सकता है। वहीं इसके खेती में इस्तेमाल से फसल की लागत में कमी आती है।

ट्रैक्टर के साथ जोड़कर कई प्रकार के कृषि उपकरण जैसे- रोटावेटर, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर ट्रेलर, हैरो, मल्चर आदि चलाए जाते हैं। ट्रैक्टर Top Selling Tractor खेत की जुताई से लेकर मंडी में फसल ले जाने तक के काम आता है, ऐसे में हर किसान चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर हो।

यदि आप भी अपने खेती-किसानी के काम के लिए एक सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर की तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए लाएं हैं, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर के बारे में।

इस ट्रैक्टर (Top Selling Tractor) का नाम है महिंद्रा 275 डीआई टीयू। आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन, फिचर्स एवं कीमत के बारे में…

Top Selling Tractor | महिंद्रा 275 डीआई टीयू ट्रैक्टर की विशेषताएं

महिंद्रा 275 डीआई टीयू खेती की विभिन्न गतिविधियों के लिए कई इम्प्लीमेंट्स और फीचर्स से लैस है। इसमें सिंगल और डुअल क्लच के ऑप्शन के साथ ड्राई क्लच है।

इस ट्रैक्टर में इफेक्टिव ब्रेकिंग और खेतों में फिसलन को रोकने के लिए तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं। यदि आप महिंद्रा डीआई 275 ट्रैक्टर में ड्राई ब्रेक का चयन करते हैं तो यह अधिक किफायती और व्यावहारिक बन सकता है।

यह 6-स्पलाइन टाइप के पावर टेक-ऑफ के साथ आता है। महिंद्रा 275 एक मल्टीपरपज ट्रैक्टर है जो एग्रीकल्चर और कमर्शियल दोनों कार्यों के लिए उपयुक्त है।

इस Top Selling Tractor ट्रैक्टर में ड्राई-टाइप सिंगल/डुअल-क्लच है और यह अधिकतम 31.2 किमी प्रति घंटे की फॉरवर्ड स्पीड और 13.56 किमी प्रति घंटे की रिवर्स स्पीड से चल सकता है।

अचानक स्टॉप के लिए यह तेल में डूबे ब्रेक से लैस है और इसमें ब्रेक के साथ 3260 एमएम का टर्निंग रेडियस है। ट्रैक्टर प्रतिकूल और ऊबड़-खाबड़ खेतों और सतहों पर काम करने के लिए उपयुक्त है।

महिंद्रा 275 डीआई हैवी लोड उठाने में सक्षम है, जो इसे ट्रांसपोर्टेंशन के लिए सूटेबल बनाता है। महिंद्रा 275 डीआई की कीमत किसानों के लिए मूल्यवान और बजट फ्रेंडली है। ट्रैक्टर किफायती मूल्य पर एडवांस टेक्निकल सॉल्यूशन्स प्रदान करता है, जो अपने फीचर्स के साथ सेफ्टी को एंश्योर करता है। : Top Selling Tractor

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

महिंद्रा 275 डीआई टीयू ट्रैक्टर में इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा 275 ट्रैक्टर एक एफिशिएंट 39 एचपी, 3-सिलेंडर, वाटर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य विभिन्न कृषि कार्यों के लिए बेहतर पावर और परफॉर्मेंस प्रदान करना है। इसमें एक उचित साइज का इंजन है जो हैवी लोड को बड़ी आसानी और रिलायबिलिटी के साथ संभाल सकता है।

ट्रैक्टर Top Selling Tractor को हैवी ड्यूटी इम्प्लीमेंट्स और मशीनरी का समर्थन करने के लिए 33.4 एचपी की मैक्सिमम पीटीओ पावर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसके अलावा, इसमें फ्लेक्सिबिलिटी के लिए एक ऑप्शनल 540 आरपीएम पीटीओ स्पीड भी है, जिससे विविध अनुप्रयोगों की अनुमति मिलती है। पावर और वर्सेटिलिटी का कॉम्बिनेशन महिंद्रा 275 डीआई को किसानों के बीच प्रमुख ऑप्शन बनाता है।

महिंद्रा 275 डीआई टीयू स्मूथ गियर शिफ्टिंग के लिए पार्शियल कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह बेहतर कंट्रोल के लिए ड्राई टाइप सिंगल या डुअल क्लच ऑप्शन प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें 👉 महिंद्रा 475 DI वर्सेस जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर | स्पेसिफिकेशन एवं कीमत की तुलना करें, देखें कौन है बेहतर

Top Selling Tractor गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं, जो विभिन्न स्पीड के लिए फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं। बैटरी 12V 75Ah की है, जबकि अल्टरनेटर 12V 36A का है। अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 31.2 किमी प्रति घंटा है, और रिवर्स स्पीड 13.56 किमी प्रति घंटा है, जो इसे विभिन्न कृषि कार्यों के लिए कुशल बनाती है।

महिंद्रा 275 डीआई टीयू ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स और ब्रेक

Top Selling Tractor गियर और स्पीड : 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर से लैस, यह ट्रैक्टर 2.8 किमी/घंटा से लेकर 28.5 किमी/घंटा की फॉरवर्ड स्पीड और 3.9 किमी/घंटा से 11.4 किमी/घंटा की रिवर्स स्पीड के साथ आता है।

ब्रेक : महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस एफिशिएंट ऑयल ब्रेक के साथ आता है।

हाइड्रोलिक्स : ट्रैक्टर में एडवांस और हाई-प्रिसिजन हाइड्रोलिक सिस्टम के साथ 1200 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी है, जिससे हैवी लोड उठाना आसान हो जाता है।

महिंद्रा 275 डीआई टीयू ट्रैक्टर की कीमत

Top Selling Tractor | भारत में महिंद्रा 275 डीआई टीयू ट्रैक्टर की कीमत 6,15,250 रुपए से शुरू होकर 6,36,650 रुपये है। यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है। इसलिए, यह एक शक्तिशाली ट्रैक्टर के लिए बहुत अधिक कीमत नहीं है। सभी किसान भारत में महिंद्रा ट्रैक्टर 275 डीआई ऑन रोड कीमत को वहन कर सकते हैं। 

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत

👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा, जानें कब-कितना डालें एवं कीमत

👉पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment