उज्जैन जिले की तराना तहसील के रहने वाले एक किसान ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की जानें Ujjain breaking news पूरा मामला..
Ujjain breaking news | उज्जैन जिले की तराना तहसील के अंतर्गत रहने वाले किसान ने आज कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की किसान को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उपचार दिया जा रहा है। इधर इस मामले को लेकर भीम आर्मी में कलेक्टर एवं एसपी से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, आईए जानते हैं पूरा मामला..
यह है पूरा मामला
उज्जैन जिले की तराना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोलगा के रहने वाले किसान संतोष पिता बापूजी ने आज निजी बैंक के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। किसान संतोष में कीटनाशक दवाई पी ली। इसके पश्चात किसान की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों एवं आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्हें तराना अस्पताल लेकर आए, जहां से किसान की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उज्जैन रेफर कर दिया। उज्जैन में किसान का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। Ujjain breaking news
निजी बैंक से लिया था कर्ज
किसान संतोष ने निजी बैंक से कर्ज लिया था। बताया जा रहा है कि कर्ज देने के पश्चात निजी बैंक के कर्मचारियों से किसान परेशान हो गया था। किसान ने कीटनाशक दवाई पीने के पहले सुसाइड नोट लिखा। Ujjain breaking news
किसान ने सुसाइड नोट में यह लिखा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसान द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सुसाइड नोट में लिखा गया है कि “मैं संतोष पिता बाबू हवालिया निवासी ग्राम मोलगा तह. तराना जिला उज्जैन मेंने 2019 में AU बैंक से लोन किया था जिस दिन लोन का स्पया मेरे खाते में आया उसी AU बैंक कर्मचारी हरिश प्रजापति ने दो लाख रुपये निकाल लिए, बोला कि मेरे भरोसे पर बैंक लोन दे रही है. Ujjain breaking news
जब तुम किस्त जमा नही कर पाओगे तब में जमा करुगा। उस व्यक्ति ने वो रुपए नही लोटाएं। मेंने अब तक AU बैंक को लगभग नौ लाख पचास हजार रुपये दे दिए है। जबलपुर से 12.3.2024 तक DRT सेटलमेंट के लिए बोला है ये AU बैंक वालों को बोला की में अभी पांच लाख रुपये दे देता हूँ लेकिन वो पच्चिस लाख रुपये मांग रहे एक साथ इतना रुपया नही दे पाऊँगा वो मेरा मकान 26/7/2024 कुर्की करने जा रहें मैं मेरे परिवार को बेघर होता नही देख सकता।
भीम आर्मी ने की कलेक्टर एवं एसपी से शिकायत
इधर, इस मामले को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष दूलेसिंह सूर्यवंशी ने उज्जैन कलेक्टर एवं एसपी को शिकायत की है. भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष दूलेसिंह ने बताया कि उज्जैन तराना के गांव मोलगा में एक परिवार ने AU बैंक वालों से परेशान होकर कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।जिसमें संतोष पिता बापू जी जाती अजा उज्जैन पाटीदार अस्पताल में एडमिट, हालत बहुत गंभीर है। Ujjain breaking news
दूलेसिंह सूर्यवंशी ने कलेक्टर से इस मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ है, प्रशासन जल्द बैंक वालों पर कोई एक्शन नहीं लेता है, तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। Ujjain breaking news
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 धान की फसल का है ये सबसे बड़ा दुश्मन, कीट-रोग से भी ज्यादा पहुंचा है नुकसान, जानिए डिटेल..
👉45 दिन तक सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने वाली खरपतवार नाशक दवाई के बारे में जानिए ..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.