एमपी में कल से फिर मौसम (weather alert in mp) बदलने वाला है इसका प्रभाव 3 दिनों तक रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है…
weather alert in mp ; मार्च माह में तीसरी बार मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। 2 दिन राहत देने के पश्चात कल यानी कि 23 मार्च से फिर मौसम बदलने वाला है।
मौसम विभाग ने उसको लेकर चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 मार्च के बीच प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने 23, 25 और 26 मार्च को बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते हैं प्रदेश के किन किन जिलों में ओलावृष्टि एवं बारिश होगी …
इन जिलों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग की माने तो 23 से 25 मार्च के बीच भोपाल, विदिशा, सीहोर, बैतूल, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मौसम (weather alert in mp) बदला रहेगा। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है।
3 दिनों तक रहेगा असर
बुधवार को ज्यादातर जिलों में मौसम के साफ (weather alert in mp) रहने की संभावना है। लेकिन गुरुवार से फिर मौसम पलटी खाएगा। प्रदेश में 23 से 25 मार्च के बीच फिर से वेदर डिस्टर्बेंस होगा और कई शहरों में बारिश होगी। इस सिस्टम का असर ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा दिखाई देगा, जबकि भोपाल और इंदौर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मार्च से एक्टिव सिस्टम 20-21 मार्च को खत्म हो गया। इससे अधिकांश शहरों में मौसम में सुधार हो गया, लेकिन 23 से 24 मार्च के बीच बारिश का एक दौर फिर आ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल में रहेगा।
इधर भोपाल में 22 मार्च को बारिश (weather alert in mp) के आसार नहीं है। सिस्टम लौटने की वजह से आसमान साफ रहेगा, लेकिन 23 मार्च से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। 24 मार्च को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मंगलवार को यहां बारिश हुई, ओले भी गिरे
रीवा जिले के कई इलाकों में दोपहर से मंगलवार की शाम तक रूक-रूककर बारिश होती रही। शाम को शहर में एक घंटे तक लगातार बारिश (weather alert in mp) हुई। ग्रामीण इलाकोंस में आंधी व पानी के साथ बेर के आकार के ओले गिरे है। रीवा में बारिश के साथ नेशनल हाईवे-39 पर बेर के बराबर ओले गिरे, ओलों की परत जम गई। ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलों का काफी नुकसान हुआ है।
प्रदेश में बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया
प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच मौसम (weather alert in mp) ने कहर बरपाया था। तेज बारिश-आंधी और ओलावृष्टि हुई। प्रदेश के लगभग हर जिले में बेर के आकार के ओले गिरे। ग्वालियर-चंबल संभाग, बुंदेलखंड, मालवा-निमाड़, महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई।
वहीं, मंदसौर, डिंडौरी, खरगोन, रायसेन, आगर-मालवा, शिवपुरी, ग्वालियर के घाटीगांव में तो कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दिया। यहां ऐसी ओलावृष्टि हुई कि सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। लोगों ने बाल्टियों में भरकर ओले फेंके। इससे खेतों में खड़ी गेहूं, चना और सरसों फसलें बर्बाद हो गईं।
शिवराज सरकार ने दूसरे फेस में बर्बाद हुई फसलों का सर्वे भी शुरू करा दिया है। 27 जिलों में प्रारंभिक नुकसान (weather alert in mp) सामने आया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने 25 मार्च तक सर्वे पूरा करने को कहा है। यह सिस्टम लौट गया।
यह भी पढ़िए….👉 ओलावृष्टि से नष्ट फसलों को देखने खेतों में पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान : किसानों से कहा सबके नुकसान की भरपाई होगी, देखें वीडियो
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।