25 दिसंबर से प्रदेशभर में तेज ठंड और बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

एमपी में 6.9° तक बढ़ा टेम्प्रेचर, प्रदेश में आगे कैसा रहेगा मौसम। जानें मौसम विभाग, भोपाल का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast)…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Weather Forecast | देश में अभी कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है। बर्फीली हवा का असर कम होते ही मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर भी खत्म हो गया है।

इस वजह से प्रदेश में रात का पारा 6.9 डिग्री तक बढ़ गया है। कुछ दिन पहले यहां तेज सर्दी पड़ रही थी, लेकिन अब पारा 14.5 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड का असर और भी कम होगा।

25 दिसंबर से तेज सर्दी का दूसरा दौर आएगा। सर्दी से पहले प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कोहरे का असर बना रहेगा। शनिवार सुबह भी ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और दमोह में कोहरा रहा। : Weather Forecast

आगे कैसा रहेगा प्रदेशभर का मौसम इसके लिए भोपाल मौसम विज्ञान विभाग IMD ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते है मौसम विभाग का पूर्वानुमान / Weather Forecast…

मौसम विभाग, भोपाल का पूर्वानुमान (Weather Forecast)

प्रदेश में अगले 4 दिन ऐसा मौसम को लेकर मौसम विभाग, भोपाल ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक दिन-रात के तापमान में और भी बढ़ोतरी होगी।

ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन और सागर संभाग में 3 से 4 डिग्री, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद सर्दी का असर : मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम हिस्से में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है।

वहीं, एक और सिस्टम 27 दिसंबर से एक्टिव हो रहा है। इनके गुजरने के बाद ठंड का असर बढ़ेगा, क्योंकि पहाड़ों में बर्फबारी होगी। जिससे उत्तरी हवा फिर से चलने लगेंगी। : Weather Forecast

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

एमपी में 5 डिग्री के ऊपर पहुंचा पारा

गुरुवार-शुक्रवार की रात प्रदेश में पारा 5 डिग्री के ऊपर रहा। छतरपुर के खजुराहो में सबसे कम 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में 6.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 6.5 डिग्री, नौगांव में 6.6 डिग्री रहा।

बाकी शहरों में पारा 7 डिग्री से अधिक ही दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में 8.6 डिग्री, ग्वालियर में 8.2 डिग्री रहा। वहीं, जबलपुर में 10 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और इंदौर में तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। : Weather Forecast

ये भी पढ़ें 👉 डीएपी एवं अन्य खाद के भाव के संबंध में जरूरी खबर, 1 जनवरी से खाद के नए भाव होंगे लागू, चेक करें लिस्ट..

नवंबर – दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी ठंड

बता दें कि नवंबर में भी सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भोपाल में तो 36 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा। अब दिसंबर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

वही, दिसंबर महीने में भी ठंड रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। स्थिति यह रही कि पूरे प्रदेश में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर रहा। भोपाल समेत कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 9 दिन से शीतलहर चली। बुधवार से शीतलहर का दौर थमा। : Weather Forecast

भोपाल में दिसंबर की सर्दी ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है, जबकि भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं। भगवान को भी ठंड से बचाने के लिए जतन किए जा रहे हैं।

मौसम विभाग, नई दिल्ली का पूर्वानुमान (Weather Forecast)

मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान पहले सप्ताह यानि कि 19 दिसंबर से 25 दिसंबर एवं दूसरे सप्ताह यानि की 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 के लिए जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ इस सप्ताह भी देश के अधिकांश राज्यों में तेज ठंड का दौर जारी रहेगा हालाँकि न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो सकती है।

वहीं इस दौरान तटीय उड़ीसा, तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल में 20 और 21 तारीख़ के दौरान; नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में 20 से 24 दिसंबर के दौरान; एवं असम और मेघालय राज्यों में 21 से 23 दिसंबर के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। : Weather Forecast

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले सप्ताह (26 दिसंबर से 1 जनवरी) में 27 दिसंबर के दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे इलाक़ों में एक नये पश्चिमी विक्षोभ (WD) के सक्रिय होने की संभावना है।

जिसके चलते जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भवना है।

मौसम विभाग के मुताबिक़ बारिश का यह दौर 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है। वहीं इस दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भाग में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है वहीं शेष भारत में सामान्य बारिश होगी।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी में अवैध वसूली, किसानों ने किया चक्का जाम, पढ़िए डिटेल..

👉 सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..

👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए.. 

👉कृषि वैज्ञानिक ने विकसित की गेहूं की नई किस्म, रोटी बनेगी सबसे नरम, 3 सिंचाई में होगी 75 क्विं. हेक्टयर की पैदावार..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment