न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी (Soybean MSP Purchase) के दौरान विवाद की खबरें आ रही है आईए जानते हैं डिटेल..
Soybean MSP Purchase | मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी हो रही है, यह खरीदी 31 दिसंबर तक चलेगी।
सोयाबीन का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार ने 4892 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जबकि मंडी में सोयाबीन के भाव 4200 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं।
यही कारण है कि किसान अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन को बेचने में लगे हुए हैं। Soybean MSP Purchase
सोयाबीन उपार्जन केदो पर किसानों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है, इसी के चलते अब विवाद की खबरें भी सामने आने लगी है।
बताया जा रहा है कि सोयाबीन उपार्जन केंटो पर कथित तौर पर सर्वेयर एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इसी को लेकर आज किसानों ने चक्का जाम कर दिया आइए देखते हैं पूरी डिटेल..
सोयाबीन की तुलाई में अवैध वसूली का आरोप
मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की भांति ही उज्जैन जिले में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी हो रही है। सोयाबीन की खरीदी के दौरान सोयाबीन की ढुलाई में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए आज शाम को किसानों ने उज्जैन झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया। जिससे तकरीबन 1 घंटे तक उज्जैन झालावाड़ मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। Soybean MSP Purchase
सोयाबीन की उपज बेचने मंडी और सोसाइटी में पहुंचे किसानों का आरोप है कि सर्वेयर द्वारा पैसा लेकर सोयाबीन की खरीदी की जा रही है। समर्थन मूल्य पर किसानों से अवैध वसूली हो रही है। सोयाबीन तौलने के बदले भी पैसा मांगा जा रहा है। यह प्रदर्शन भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में हुआ।
व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन
सोयाबीन की तुलाई में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए किसानों ने सोमवार को एक बार फिर चक्काजाम कर दिया। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह आंजना ने बताया कि सरकार द्वारा 4892 के समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की गई, लेकिन अतिवृष्टि से सोयाबीन खराब भी हुई है। सोसाइटी पर तौल करने वाली एजेंसी अवैध वसूली कर रही है। सांकेतिक चक्काजाम किया था। चेतावनी दी है कि जाग जाएं, नहीं तो पूरे उज्जैन की सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा। Soybean MSP Purchase
पिछले सप्ताह भी दो बार किसानों ने लगाया था जाम
किसानों ने पिछले हफ्ते ही उज्जैन जिले में अलग – अलग जगह पर सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने के कारण प्रदर्शन किया था। पहला मामला उज्जैन के पैसा तराना मंडी का था। तराना में किसान सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने से नाराज थे। उन्होंने मंडी गेट पर ताला लगा दिया था। इसके अगले दिन माकड़ोन में भी सोयाबीन के भाव को लेकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया था। Soybean MSP Purchase
एक नजर सोयाबीन की खरीदी व्यवस्था पर
उपार्जन केन्द्र पर नियत उपार्जन एजेन्सी द्वारा उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस ( सोमवार से शुक्रवार ) प्रातः 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक उपार्जन कार्य किया जाना तय किया गया है। Soybean MSP Purchase
उपार्जन केन्द्र पर कृषक तौल पर्ची सांय 6:00 बजे तक जारी की जाएगी ताकि गुणवत्ता परीक्षण दिन के उजाले में किया जाकर अंतिम कृषक की तौल शाम 8:00 बजे तक पूर्ण की जा सके।
उपार्जन कार्य नियत दिवसों में एवं नियत समयावधि अनुसार किया जाना सुनिश्चित कराया जाए। जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक नहीं हो सकी तो ऐसी दशा में उनकी तौल शनिवार को की जा सकेगी। Soybean MSP Purchase
शनिवार एवं रविवार को प्रति सप्ताह उपार्जन केन्द्र पर शेष स्कंध का परिवहन, कृषकों से तौल किए गए स्कंध का उपार्जन केन्द्र पर सुरक्षित व्यवस्थित भंडारण, लेखामिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन कार्य किया जाकर निराकरण किया जाएगा।
गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र पर गुणवत्ता परीक्षण में NON FAQ पाए जाने वाले स्कंध का भंडारण उपार्जन समिति द्वारा गोदाम / केप पर नहीं किया जाएगा।
बेमौसम बारिश आदि की विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने की दशा में गोदाम स्तरीय केन्द्र पर NON FAQ स्कंध का भंडारण पांच दिवस की अवधि हेतु किया जा सकेगा। Soybean MSP Purchase
नियत अवधि में उपार्जन समिति से ऐसे स्कंध का अपग्रेडेशन आवश्यक रूप से कराया जाए। नियत अवधि में अपग्रेडेशन कार्य नहीं कराये जाने की स्थिति में उपार्जन केन्द्र की समिति को भंडारण शुल्क नियमानुसार भंडारण एजेन्सी की दर से जमा कराया जाना होगा।
किसानों के लिए यह रहेगा नियम
शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार यदि कोई किसान नॉन एफएक्यू (नमी वाला या मापदंडों के विपरीत) सोयाबीन लेकर खरीदी केंद्र पहुंचेगा, तो उसे तुरंत रिजेक्ट कर दिया जाएगा। यदि किसान चाहता है कि खरीदी केंद्र पर ही सोयाबीन अपग्रेड की जाए, तो इसका खर्च उसे स्वयं उठाना होगा। Soybean MSP Purchase
खरीदी केंद्र प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश
खरीदी केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसान से खरीदी के बाद भंडारण के लिए गोदाम भेजे गए किसी बोरे में धूल, कचरा, पत्थर या मिट्टी पाई जाती है, तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। Soybean MSP Purchase
सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी
खरीदी के दौरान गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को संभालकर रखा जाएगा। किसी भी मामले में फुटेज मांगे जाने पर गोदाम संचालक को यह देना पड़ेगा। Soybean MSP Purchase
15% नमी वाले सोयाबीन खरीदेगी सरकार
सोयाबीन किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, कृषि मंत्रालय ने खरीफ 2024-25 सत्र के लिए मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत सोयाबीन खरीद के नमी मानकों में छूट की घोषणा की है। Soybean MSP Purchase
इस निर्णय के तहत, अब 12% की निर्धारित सीमा के बजाय 15% तक की नमी वाली सोयाबीन की खरीद की जाएगी, जिससे गुणवत्ता संबंधी समस्याओं के कारण किसानों को नुकसान न उठाना पड़े।
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा निर्णय देखें डिटेल..
प्याज के बाद अब आलू के भाव बढ़ेंगे, पैदावार घटने से गहराया संकट, देखें डिटेल..
सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.