मौसम विभाग ने एमपी के उज्जैन भोपाल इंदौर सहित कई जिलों में भारी बारिश तेज आंधी का अलर्ट Weather Heavy Rain Alert जारी किया है। पढ़िए पूर्वानुमान …
Weather Heavy Rain Alert ; मध्य प्रदेश में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ बारिश का क्रम मई माह में भी चल रहा है। आगामी 1 सप्ताह तक इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी 4 से 5 मई तक एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज आंधी एवं ओले भी गिरेगें। प्रदेश के किन किन जिलों में बारिश का क्या क्रम रहेगा, आइए जानते हैं …
भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि एवं तेज हवाएं चलेगी Weather Heavy Rain Alert
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बिगड़े मौसम से मध्यप्रदेश में न सिर्फ तेज बारिश Weather Heavy Rain Alert हो रही है, बल्कि कई जिलों में ओले भी गिर रहे हैं। वहीं, आंधी की स्पीड 70Km प्रतिघंटा तक पहुंच चुकी है। रविवार को प्रदेशभर में जोरदार बारिश हुई। वैशाख में सावन जैसी झड़ी लगी। कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। मई के पहले दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है।
बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश Weather Heavy Rain Alert के कारण रातें ठंडी हो गई है। रविवार-सोमवार की रात को ठंड का अहसास देखने को मिला। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 24 शहरों में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। यहां एक डिग्री से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है। भोपाल में एक ही रात में पारा 2.4 डिग्री लुढ़क गया। यहां तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इंदौर में 18.9, ग्वालियर में 19.1, जबलपुर में 18.4 डिग्री तापमान रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 14.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। रात में सबसे ज्यादा तापमान सीधी में 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। नरसिंहपुर, नौगांव, सतना, टीकमगढ़ में पारा 20 डिग्री से Weather Heavy Rain Alert ज्यादा ही रहा।
एमपी के जिलों में भारी बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट और कटनी में भारी बारिश Weather Heavy Rain Alert होने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी प्रदेशभर में है और यह काफी स्ट्रॉन्ग है। इस कारण प्रदेश में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो रही है। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।
इन जिलों में भी बारिश, आंधी-ओले के आसार
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश Weather Heavy Rain Alert होने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।नर्मदापुरम-चंबल संभाग के साथ गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, सागर और शाजापुर में ओले गिरने का अनुमान है।
भोपाल में अगले 4 दिन तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में अगले 4 दिन तेज बारिश Weather Heavy Rain Alert होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है। इनमें 2 और 4 मई को तेज बारिश होगी, जबकि 1 और 3 मई को हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश का मौसम ऐसा कब तक रहेगा जानिए
मौसम विभाग Weather Heavy Rain Alert के अनुसार फिलहाल जमीन से 6 किमी ऊपर तक नमी ही नमी, फ्रीजिंग लेवल 4 किमी ऊपर है। इसलिए ओले गिरे हैं, पारा लुढ़का है। वहीं दक्षिणी राजस्थान में 1.5 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा बना है। ये अरब सागर से नमी खींच रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में 0.9 किमी ऊंचाई पर भी चक्रवाती हवा का घेरा बना है। ये बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रहा है। ये नमी जमीन से ऊपर छह किमी ऊंचाई तक है। यही नमी बादल बना रही है।
विदर्भ से लेकर कर्नाटक तक बनी ट्रफ लाइन इन दोनों जगह की नमी को भोपाल सहित मप्र में लाकर बारिश Weather Heavy Rain Alert करा रही है। मौसम केंद्र के मुताबिक भोपाल में 1-2 मई को हल्की बारिश, 3 मई को तेज बारिश हो सकती है। ओले भी गिर सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सोमवार को आ रहा है। इसके कारण भी चक्रवाती हवा के घेरे और ट्रफ लाइन बनेगी।
बारिश के दौरान इन बातों का ध्यान रखें
मौसम विभाग ने ओलावृष्टि Weather Heavy Rain Alert होने और बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। विभाग के अनुसार घर के अंदर रहे, खिड़कियों और दरवाजे बंद करें। संभव हो तो यात्रा से बचें। घर से बाहर यदि बेमौसम बारिश की शुरुआत हो जाती है तो सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे खड़े नहीं हों एवं क्रंकीट के फर्श पर न लेटें और दीवारों का सहारा न लें। उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचालन करती हो। किसान के खेत में यदि फसल रखी है तो उसे निकाल ले।
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
देश के राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश Weather Heavy Rain Alert का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तर पश्चिम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में मौसम 3 मई तक ऐसा ही रहेगा, उसके बाद 4 मई से बदलाव की संभावना है। पिछले 24 घंटों में इन राज्यों के कई इलाकों में ठिठुरन भी बढ़ी है।
MP के भोपाल Weather Heavy Rain Alert में रविवार को न्यूनतम तापमान दोपहर 2.30 बजे 18.6 डिग्री तक चला गया। राजस्थान में भी ऐसा ही हाल रहा। 9 शहरों का तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। राज्य के जयपुर, सीकर, नागौर, अलवर, बारां, बीकानेर समेत ज्यादातर इलाकों में बारिश और ओले गिरे। दिल्ली, पंजाब, बिहार, UP में भी तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट देखी गई।
यह भी पढ़िए…👉MP में फिर बदला मौसम: अगले 5 दिनों तक यहां आंधी-बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
फेर अवशेष (खांपा) ना जलाकर इस प्रकार आसानी से तैयार करें खाद, अगली फसल होगी दमदार
👉 एमपी बकरी पालन लोन 2023 ; मिलेगी 60% तक सब्सिडी, कैसे मिलेगा योजना का लाभ जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।