मध्यप्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी। आइए जानते है आगे कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम (Weather Update)।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Weather Update | उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश ने दस्तक दी है तो वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है।
मध्य प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को सर्दी का असर कम होने के बाद शुक्रवार को मंदसौर, रतलाम, बड़वानी सहित कई जिलों में वर्षा हुई। साथ ही, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे।
बादल बने रहने के कारण पूरे प्रदेश में रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। रविवार के बाद मौसम (Weather Update) साफ होने से एक बार फिर रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। आइए जानते है कहां कैसा रहने वाला है मौसम…
शुक्रवार को कई जिलों में हुई बारिश
Weather Update | मध्य प्रदेश के कई जिलों में हाल ही में मावठा गिरा है। शुक्रवार को दोपहर में खरगोन जिले के महेश्वर, बैतूल के मुलताई, अलीराजपुर और रतलाम जिले के कुछ इलाकों में बारिश हुई। रतलाम के मलवासा गांव और आसपास के क्षेत्रों में छोटे-छोटे ओले भी गिरे हैं।
मंदसौर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे कृषि मंडी में रखी लहसुन और अन्य उपज भीग गई। मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर को मध्य प्रदेश में ओले, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में सुबह से बादल छाए हुए हैं। ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी यही हालात बने हुए हैं।
एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव
Weather Update | सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इसके साथ ही हवा का असर भी हो रहा है। अगले दो दिन यह सिस्टम प्रभावी रहेगा, लेकिन 29 दिसंबर से इसका असर कम हो जाएगा। इसके बाद टेम्प्रेचर में गिरावट होगी और कोहरा छा सकता है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
आज कैसा रहेगा एमपी का मौसम
Weather Update | मौसम विभाग, भोपाल द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, आज 28 दिसंबर को प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है।
29 और 30 दिसंबर का मौसम पूर्वानुमान
Weather Update | 29 तारीख को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
वही दूसरी और 30 दिसंबर को प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा।
29-30 दिसंबर के बाद प्रदेश में कोहरा और ठंड और बढ़ेगी। इसका असर नए साल पर भी रहेगा, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। अनुमान है कि अगले एक महीने तक ठंड का ऐसा ही दौर जारी रहेगा। : Weather Update
प्रदेश का नौगांव सबसे ठंडा
पिछले तीन दिनों से दिन के तापमान में गिरावट आई है। लेकिन रात का तापमान अपेक्षाकृत स्थिर रहा है। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से कम नहीं गया। नौगांव में सबसे कम 11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
वहीं, नरसिंहपुर, मंडला, कल्याणपुर, पचमढ़ी, टीकमगढ़, मलाजखंड, खजुराहो, उमरिया, रायसेन, रतलाम, गुना, खरगोन, रीवा और सागर में पारा 15 डिग्री से नीचे रहा। : Weather Update
बड़े शहरों में ग्वालियर में सबसे कम तापमान 11.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर में 13.8 डिग्री, भोपाल में 14.4 डिग्री, इंदौर में 16.9 डिग्री और उज्जैन में 16 डिग्री तापमान रहा।
इस बार नवंबर में ठंड का असर असामान्य रहा। भोपाल में 36 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा। : Weather Update
अब दिसंबर में भी यही कड़ाके की ठंड जारी है। इस बार दिसंबर महीने में ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। भोपाल में पिछले 58 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा। कई शहरों में शीतलहर चली। स्कूलों की टाइमिंग बदली गई, और वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर लगाए गए।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 किसानों के कारण लहसुन के भाव में तेज गिरावट, प्याज के भाव स्थिर, देखें आज के प्याज एवं लहसुन भाव..
👉 सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.