Weather update in MP ; एमपी में मौसम बदलने वाला है, क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम …
Weather update in MP ; उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है इसका असर मध्यप्रदेश में भी होगा। प्रदेश में दो दिन बाद फिर से मौसम बदलेगा। इससे हल्की ठंड रहेगी। अभी धूप चुभ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन-रात गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इसके बाद मौसम बदलेगा और हल्की ठंड का दौर फिर से लौटेगा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मौसम में बदलाव का असर प्रदेश के सभी हिस्सों में देखने को मिल सकता है।
एमपी के कई जिलों में दिन एवं रात का पारा चढ़ा
मौसम विभाग (Weather update in MP) के अनुसार इस समय एमपी के कई शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, रात में 15 डिग्री के पार चल रहा है।
राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के साथ धार, गुना, खंडवा, राजगढ़, रतलाम, दमोह, मंडला, सागर, सतना, उमरिया में दिन (Weather update in MP) में सबसे ज्यादा गर्मी है। वहीं, दमोह, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, रतलाम में रात में पारा 13 से 15 डिग्री के बीच चल रहा है।
महाशिवरात्रि के दौरान ठंड का असर रहेगा
18 फरवरी को महाशिवरात्रि है मौसम (Weather update in MP) विभाग के अनुसार इन दिनों हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर चल रहा है। इसका असर अब मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। हवाओं का रुख बदलने से रात में ठंडक घुलेगी। दिन में मामूली गिरावट होगी। मौसम का यह बदलाव पूरे सप्ताह देखने को मिलेगा।
मार्च माह की शुरुआत से ही गर्मी तेज होगी
मौसम (Weather update in MP) विशेषज्ञों के अनुसार मार्च में सूर्य भूमध्य रेखा के करीब पहुंच जाता है, इससे दक्षिण भारत तपने लगता है। अप्रैल में सूर्य की स्थिति बदलने के बाद ही मप्र के दक्षिणी हिस्सों से तेज गर्मी की शुरुआत होती है, जो मई मध्य तक पूरे प्रदेश को कवर कर लेती है।
जून के दूसरे पखवाड़े में सूर्य की स्थिति बदलने पर मौसम भी बदलने लगता है, लेकिन इस बार गर्मी का दौर लंबा चलने के संकेत हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार (Weather update in MP) फरवरी के आखिरी हफ्ते से मप्र में गर्मी दस्तक दे सकती है। मार्च के आखिरी हफ्ते से लू चलने के हालात बन जाएंगे। आमतौर पर मप्र में तेज गर्मी 15 मार्च से शुरू होती है, जो 10 जून तक चलती है। इसके बाद प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होती हैं।
देश में 16 फरवरी से नया सिस्टम सक्रिय होगा
मौसम वैज्ञानिकों (Weather update in MP) के अनुसार आगामी 16 फरवरी से देश में नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है जिसके चलते अगले 48 घंटों में देश के कई क्षेत्रों में बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ क्षेत्रों में कोहरा भी देखने को मिलेगा।
पंजाब हरियाणा में ठंड (Weather update in MP) बढ़ सकती है जबकि राजधानी दिल्ली में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में बढ़ोतरी होगी बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल यूपी में भी तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया गया है| धीरे-धीरे गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है।
देश के कुछ राज्यों में अलर्ट जारी हुआ
मौसम विभाग द्वारा कुछ राज्यों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम (Weather update in MP) विशेषज्ञों के अनुसार एक बार फिर से ठंड वापस लौटकर आ सकता है। पंजाब में ठंड का असर जारी है। राजस्थान में भी तापमान में गिरावट के साथ ही तेज ठंडी हवाएं चल रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर इन राज्यों पर देखने को मिल रहा है जबकि पर्वतीय राज्यों पर बर्फबारी के कारण मौसम ठंडा हुआ है।
पर्वतीय राज्यों में हो रही बर्फबारी
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश (Weather update in MP) पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लगातार क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रहे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण इन क्षेत्रों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया। इन क्षेत्रों में 14 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है।
18 फरवरी से यह सिस्टम सक्रिय होगा
मौसम विशेषज्ञों (Weather update in MP) के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 14 फरवरी से पश्चिम हिमालय पर पहुंचने वाला है। जिसके बाद एक बार फिर से 18 फरवरी तक कई राज्यों के मौसम में बदलाव आएगा।
इस सिस्टम के चलते देश के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेगी एवं हिमपात होगा। एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 फरवरी की रात से पश्चिम हिमालय पहुंचेगा। जिसके कारण 17 से 19 फरवरी के बीच पश्चिम हिमालय (Weather update in MP) की में मध्यम हिमपात के साथ बारिश देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढिए…एमपी में कड़ाके की ठंड, बारिश होगी, कोहरा छाने की संभावना ; कब तक ऐसा रहेगा मौसम, जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।