मात्र 30 मिनट में एक बीघा खेत की कटाई कर देगी यह हल्की मशीन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत

रबी फसल की प्रमुख गेंहू की कटाई का कार्य चल रहा है। इसके लिए यह मशीन (Wheat Harvesting machine) बेहद कारगर साबित होगी, जानें मशीन की खासियत एवं अन्य जानकारी.

Wheat Harvesting machine | गेहूं और बाजरे जैसी फसलों में सबसे बड़ी परेशानी उनकी कटाई के वक्त आती है। रबी की प्रमुख फसल गेंहू की कटाई का कार्य चल रहा है। मजदूर न मिलने के चलते समय रहते किसान गेंहू एवं अन्य रबी फसलों की कटाई नहीं कर पाते है। वही अगर मजदूर मिल भी जाए तो परंपरागत तरीके से गेंहू की कटाई में कई दिन लग जाते है और ज्यादा दिनों तक गेंहू की कटाई न होने के कारण गेंहू के दाने बिखरने का डर भी रहता है।

इसलिए आज हम आपको गेंहू कटाई की एक ऐसी हल्की मशीन के बारे में बताने जा रहे है, जो मात्र 30 मिनट में एक बीघा फसल की कटाई Wheat Harvesting machine कर सकती है। इस मशीन का नाम है रीपर। बाजार में यह तरह में उपलब्ध हो जायेगी। स्वचालित चार और थ्री व्हीलर रीपर बाइंडर। यह मशीन छोटे एवं सीमांत किसानों के वरदान साबित हो सकती है। इस मशीन की खासियत एवं कीमत जानने के लिए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

मजदूरों की कमी के चलते होती है गेंहू कटाई में देरी

Wheat Harvesting machine / गेंहू कटाई की मशीन किसानों के लिए कितनी फायदेमंद है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की राज्सथान के कई इलाकों में इस मशीन का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। राज्सथान के अधिकतर किसान परंपरागत तथा गेहूं और बाजरे की खेती पर निर्भर हैं।

क्षेत्र में हर साल जब भी बाजरे और गेहूं की फसल पक जाती है, तब प्रदेश के अधिकांश किसान मजदूरों की कमी के कारण फसल कटाई की वजह से परेशान होते हैं। इसलिए, इन दिनों स्थानिय लोगों को ट्रैक्टर से बाजरे की कटाई करने का भरपूर रोजगार मिल रहा है। कटाई का सारा काम रिपर नामक मशीन Wheat Harvesting machine से किया जाता है, जो ट्रैक्टर पर लगी होती है।

ये भी पढ़ें 👉 इस एक बहुउद्देशीय मशीन से होंगे खेती किसानी के कई काम, जानें इस मशीन की विशेषता एवं कीमत 

समय और पैसे दोनों की बचत

पूर्वी राजस्थान के करौली जिला के कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा बताते है की, जहां 5 मजदूर एक बीघा फसल को काटने में पूरा दिन लगा देते हैं, तो यह मशीन एक बीघा फसल को 30 मिनट में पूरी तरह से काटकर अलग कर देती है।

उन्होंने बताया कि करौली में पिछले कई सालों से किसान फसल कटाई के लिए इसी मशीन Wheat Harvesting machine का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि एक बीघा फसल की कटाई के लिए 5 मजदूरों की आवश्यकता होती है, जिन्हें 300 से 400 रुपये की मजदूरी मिलती है। जबकि, रीपर मशीन एक बीघे की फसल को आधे घंटे में 1200 रुपये के किराए में काट देती है।

रीपर मशीन की कीमत और सब्सिडी

Wheat Harvesting machine/रिपर मशीन की कीमत करीब 80 हजार से 1 लाख रुपये के बीच होती है। जिस पर कृषि विभाग सब्सिडी भी देता है। पूर्वी राजस्थान के करौली जिला के कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर से चलने वाली इस मशीन की खरीद पर कृषि विभाग द्वारा 50 से 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। यह मशीन बिना किसानों को किसी तकलीफ के बैगैर फसल काटने में माहिर है और आसानी से काम करती है। इसकी एक खासियत यह है कि यह मशीन फसल को स्वयंमेव काटकर इकट्ठा कर सकती है।

कई राज्यों में रीपर पर दी जाती है भारी सब्सिडी

आपको बता दे की, राजस्थान के अलावा बिहार, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में रिपर मशीन Wheat Harvesting machine एवं अन्य कृषि यंत्रों की खरीद पर 40% से 70% तक सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए राज्य सरकार लक्ष्यों को निर्धारित करके आवेदन लिंक ओपन करती है। जिसमें चयनित किसानों को सब्सिडी का लाभ दिए जाता है। यदि आप योजना से अपडेट रहना चाहते है तो, चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाए। यहां हम आपको लेटेस्ट योजनाओं की जानकारी देंगे।

⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡    

यह भी पढ़िए..👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

1 thought on “मात्र 30 मिनट में एक बीघा खेत की कटाई कर देगी यह हल्की मशीन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत”

  1. यह मशीन हाथों से चलती है कि ट्रैक्टर जैसी वाहनों से चलाना पड़ेगी इस मशीन को हम लेना चाहते हैं कृपया करके मेरा नाम सीताराम ग्राम सिमलीपुरा का निवासी हूं जिला धार मध्य प्रदेश मुझे ऐसी मशीन की जरूरत है गेहूं कटाई के लिए

    Reply

Leave a Comment