देश के प्रमुख कृषि उपज मंडियों में अब गेहूं के भाव (Wheat Mandi Price) क्या चल रहे हैं एवं आगे क्या संभावनाएं हैं आईए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Wheat Mandi Price | मार्च महीने में देशभर की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में गेहूं की अच्छी आवक होने लगेगी। कई मंडियों में अभी से नया गेहूं बिकना शुरू हो गए हैं।
आमतौर पर नया गेहूं आने पर भाव में कमी आने लगती है, लेकिन गेहूं के मामले में यह नहीं हो रहा है गेहूं के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
जबकि दूसरी ओर गेहूं के भाव पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने स्टॉक लिमिट लगा रखी है। इसके बावजूद गेहूं की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है।
सरकार ने गेहूं के भाव पर नियंत्रण के लिए खुले मार्केट में गेहूं की नीलामी भी की लेकिन नीलामी के दौरान भी गेहूं के रेट ऊचे ही रहे। : Wheat Mandi Price
इधर, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, लेकिन वर्तमान में कृषि उपज मंडियों में इस भाव से अधिक दाम पर गेहूं बिक रहा है। वर्तमान में गेहूं के भाव क्या चल रहे हैं एवं आगे कैसे संभावना रहेगी आइए जानते हैं..
MSP से अधिक दाम पर बिक रहा गेहूं | Wheat Mandi Price
गेहूं के वर्तमान भाव पर नजर डाले तो इसकी कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक बनी हुई है। व्यापारियों के मुताबिक वर्तमान में गेहूं के भाव एमएसपी से करीब 30 प्रतिशत अधिक चल रहे है।
दूसरी ओर केंद्र सरकार गेहूं के भाव पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन भाव नियंत्रित नहीं हो रहे हैं। ऐसे में गेहूं की खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ मिल सकता है। : Wheat Mandi Price
दिसंबर के मुकाबले 3.53 % बढ़े गेहूं के भाव
केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं वितरण विभाग के मुताबिक गेहूं का मंडी भाव सप्ताह भर में 20 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ गया है। वर्तमान में गेहूं का औसत बाजार भाव 2966 रुपए प्रति क्विंटल है जो बीते माह दिसंबर के मुकाबले में 3.53 प्रतिशत अधिक है।
वहीं साल भर पहले के भावों से 17% दाम अधिक चल रहा है। इसी प्रकार 3 साल पहले की कीमतों की तुलना में वर्तमान में गेहूं का भाव (Wheat Mandi Price) 53 प्रतिशत अधिक हो गया है।
वर्तमान भाव MSP से 30 प्रतिशत अधिक
Wheat Mandi Price | केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2025 के लिए 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि वर्तमान में गेहूं की बाजार कीमत 2966 रुपए प्रति क्विंटल चल रही है, जो एमएसपी से करीब 30 प्रतिशत अधिक है।
गुजरात की महुवा (थाना सड़क) मंडी की तो यहां गेहूं का भाव 3600 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया। वहीं राजस्थान की मालपुरा मंडी में 3141 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी मंडी में गेहूं का भाव 3080 रुपए, पश्चिम बंगाल की कालियागंज मंडी में गेहूं का भाव 3200 रुपए, महाराष्ट्र की वसई मंडी में गेहूं का भाव 3890 रुपए, मध्यप्रदेश की बीना मंडी में गेहूं का भाव 4250 रुपए, कर्नाटक की बैंगलोर मंडी में गेहूं का भाव 4600 रुपए तक देखा गया। इसी प्रकार अन्य मंडियों में भी गेहूं का भाव एमएसपी से ऊपर देखा गया। : Wheat Mandi Price
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
गेहूं के भाव की आगे क्या रहेगी स्थिति
Wheat Mandi Price | गेहूं का कारोबार करने वाले व्यापारियों एवं विशेषज्ञों के मुताबिक गेहूं की कीमतों में उछाल का कारण ऑफ सीजन है, क्योंकि किसानों के पास से गेहूं का स्टॉक बाजार में नहीं पहुंच रहा है, वे अगली कटाई से पहले अपने स्टॉक को खाली नहीं करना चाहते हैं।
इधर गेहूं से बिस्किट, ब्रेड सहित अन्य खाद्य सामग्री बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों ने गेहूं की बंपर खरीद की है। इसके अलावा गेहूं की कीमतों में तेजी का कारण केंद्र के लिए गेहूं का स्टॉक और वितरण करने वाली नोडल एजेंसी एफसीआई (FCI) की सरकारी स्टॉक से गेहूं आपूर्ति की बाजार में देरी को भी माना जा रहा है। : Wheat Mandi Price
बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो आगामी कुछ सप्ताह तक गेहूं के भाव इसी तरह बने रह सकते हैं। अप्रैल तक गेहूं की कीमतों तेजी बनी रह सकती है। ऐसे में गेहूं की नई फसल आने पर ही गेहूं भाव के कम होने की उम्मीद की जा सकती है। यहां नीचे देखे देशभर की मंडियों में गेंहू के वर्तमान भाव…
मध्यप्रदेश की टॉप मंडियों में गेहूं का भाव
Wheat Mandi Price | एमपी की भोपाल की बैरसिया मंडी में गेहूं का भाव 2974 रुपए प्रति क्विंटल, छतरपुर की लवकुश नगर (लौंदी) मंडी में गेहूं का भाव 2850 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
जबलपुर की सेहोरा मंडी में गेहूं का भाव- 3033 रुपए प्रति क्विंटल, रतलाम की जावरा मंडी में गेहूं का भाव 3035 रुपए प्रति क्विंटल, सतना में गेहूं का भाव 3850 रुपए प्रति क्विंटल, भिंड मंडी में गेहूं का भाव 2960 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
हरदा मंडी में गेहूं का भाव 3150 रुपए प्रति क्विंटल, होशंगाबाद की पिपरिया मंडी में गेहूं का भाव 3069 रुपए प्रति क्विंटल, झाबुआ की पेटलावद मंडी में गेहूं का भाव 2910 और मंदसौर की पिपल्या मंडी में गेहूं का भाव 2955 रुपए प्रति क्विंटल रहा। : Wheat Mandi Price
ये भी पढ़ें 👉 आलू में पकड़ मजबूत, लहसुन के भाव में गिरावट, देखें आज का प्याज लहसुन और आलू का भाव
राजस्थान की टॉप मंडियों में गेहूं का भाव
ब्यावर मंडी में गेहूं का भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल, जयपुर ग्रामीण के बस्सी में गेहूं का भाव 3088 रुपए प्रति क्विंटल, बूंदी की देई मंडी में गेहूं का भाव 2982 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
झालावाड़ की खानपुर मंडी में गेहूं का भाव 3115 रुपए प्रति क्विंटल, झुंझुनूं की गुढ़ागोरजी मंडी में गेहूं का भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल, हनुमानगढ़ की संगरिया मंडी में गेहूं का भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। : Wheat Mandi Price
झालावाड़ की मनोहर थाना मंडी में गेहूं का भाव 3050 रुपए प्रति क्विंटल, कोटा की रामगंजी मंडी में गेहूं का भाव 3101 रुपए प्रति क्विंटल, टोंक की मालपुरा मंडी में गेहूं का भाव 3141 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
महाराष्ट्र की टॉप मंडियों में गेहूं का भाव
Wheat Mandi Price | थाइन की वसई मंडी में गेहूं का भाव 3890 रुपए प्रति क्विंटल, धुले में गेहूं का भाव 3685 रुपए प्रति क्विंटल, अकोला में गेहूं का भाव 2820 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
नासिक की देवाला मंडी में गेहूं का भाव 3400 रुपए प्रति क्विंटल, अहमदनगर की कर्जत मंडी में गेहूं का भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
परभनी की गंगाखेड़ मंडी में गेहूं का भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल, परभनी की सोनपेठ मंडी में गेहूं का भाव 3275 रुपए प्रति क्विंटल, थाइन की उल्हासनगर मंडी में गेहूं का भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल रहा। : Wheat Mandi Price
उत्तरप्रदेश की टॉप मंडियों में गेहूं का भाव
फतेहपुर मंडी में गेहूं का भाव 2910 रुपए प्रति क्विंटल, प्रयागराज की अजुहा मंडी में गेहूं का भाव 2880 रुपए प्रति क्विंटल, बहराइच मंडी में गेहूं का भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
अमेठी की सुल्तानपुर मंडी में गेहूं का भाव 2950 रुपए प्रति क्विंटल, बदायूं मंडी में गेहूं का भाव 2930 रुपए प्रति क्विंटल, जालौन की ऐट मंडी में गेहूं का भाव 2980 रुपए प्रति क्विंटल रहा। : Wheat Mandi Price
मुजफ्फरनगर मंडी में गेहूं का भाव 3050 रुपए प्रति क्विंटल, प्रतापगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2950 रुपए प्रति क्विंटल, रायबरेली की सैलून मंडी में गेहूं का भाव 2750 रुपए प्रति क्विंटल, उन्नाव की पूर्वा मंडी में गेहूं का भाव 2925 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
गुजरात की टॉप मंडियों में गेहूं का भाव
Wheat Mandi Price | भरूच की जम्बूसर मंडी में गेहूं का भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल, राजकोट की धोराजी मंडी में गेहूं का भाव 3115 रुपए प्रति क्विंटल, आणंद की बोरसाद मंडी में गेहूं का भाव 2750 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
राजकोट की जसदान मंडी में गेहूं का भाव 3350 रुपए प्रति क्विंटल, बनासकांठ की थारा (शिहोरी) मंडी में गेहूं का भाव 3350 रुपए प्रति क्विंटल, जामनगर की कलावाड़ मंडी में गेहूं का भाव 3150 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
राजकोट की गोंडल मंडी में गेहूं का भाव 3180 रुपए प्रति क्विंटल, राजकोट की जेतपुर (जिला राजकोट) में- 3185 रुपए प्रति क्विंटल, राजकोट मंडी में गेहूं का भाव 3100 रुपए प्रति क्विंटल रहा। : Wheat Mandi Price
(नोट : यहां दिए गए गेंहू के भाव अधिकतम दिए गए है, क्रय विक्रय करने से पहले मंडी से गेंहू के भाव की जानकारी अवश्य ले लेंवे।)
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 कपास की कीमतों में आया उछाल, एमएसपी के पार पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रूख, जानें…
👉सरसों के भाव में जबरजस्त उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रुख, जानें
👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..
👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.