मध्यप्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 1650 गेंहू सहित अन्य किस्मों का बीज यहां मिलेगा

सभी किसान भाइयों के लिए सूचना! गेंहू की नई किस्मों के बीज (Wheat Seed) के लिए जल्द ही इंदौर अनुसंधान संस्थान शुरू करेगा बुकिंग…

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

Wheat Seed | देश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं। कृषि वैज्ञानिक आए दिन खेती में नए प्रयोग करके खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई-नई किस्में विकसित करते है।

कई किसान भाई गेंहू की इन नई नई किस्मों को लगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे है। अभी देशभर में खरीफ फसलों की कटाई का कार्य जारी है। इसके बाद ही किसान गेंहू के बीज की तलाश में जुट जायेंगे।

बता दें की, पिछले वर्ष इंदौर अनुसंधान संस्थान द्वारा लॉन्च की गई गेंहू की नई किस्म एचआई 1650 किस्म की बाजार में काफी डिमांड में है।

हर किसान इसे खरीदने का मन बना रहा है। लेकिन मार्केट में इन किस्मों का बीज Wheat Seed नहीं मिल पा रहा है। हमारे पास कई किसानों की क्वेरी भी आ रही थी।

ऐसे में आपको बता दें की, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) इंदौर द्वारा एचआई 1650 सहित अन्य उन्नत किस्मों के बीज के लिए जल्द ही बुकिंग शुरू करने वाला है।

तो चलिए जानते है किसान भाई कैसे एवं किस प्रकार से अनुसंधान केंद्र से 1650 गेंहू सहित अन्य किस्मों का बीज Wheat Seed खरीद सकेंगे। इसके लिए बुकिंग कब शुरू होगी…

इन किस्मों के बीज (Wheat Seed) के शुरू होगी बुकिंग

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), क्षेत्रीय केंद्र डेली कॉलेज रोड, इंदौर द्वारा गेंहू की चपाती वाली किस्म एवं कठिया / मालवी गेहूँ की किस्मों के लिए बुकिंग शुरू करने वाला है। यह किस्म इस प्रकार से है :-

चपाती के लिए उपर्युक्त गेंहू किस्म : गेंहू की नई किस्म एचआई 1650 (पूसा ओजस्वी), एचआई 1655 (पूसा हर्ष), एचआई 1665 (पूसा शरबती) किस्म इत्यादि।

कठिया / मालवी गेहूँ की किस्में : गेंहू की नई एचआई 8830 (पूसा कीर्ति) और HI 8840 (पूसा गेहूँ गैर) किस्मों का बीज Wheat Seed दिया जायेगा।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

प्रति किसान को इतना दिया जायेगा बीज

एमपी के सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), क्षेत्रीय केंद्र डेली कॉलेज रोड, इंदौर पर निम्न गेहूँ Wheat Seed की प्रजातियों का T/L (पूसा बीज) सीमित मात्रा में उपलब्ध है।

चपाती गेहूँ की प्रजातियाँ :-

1. एचआई 1650 (पूसा ओजस्वी) – 20 किलो प्रति किसान (मूल्य – रु. 1000 प्रति 20 किलो)

2. एचआई 1655 (पूसा हर्ष) – 20 किलो प्रति किसान (मूल्य – रु. 1200 प्रति 20 किलो)

3. एचआई 1665 (पूसा शरबती) – 5 किलो प्रति किसान (मूल्य – रु. 394 प्रति 5 किलो)

Wheat Seed | कठिया / मालवी गेहूँ की प्रजातियाँ :-

1. एचआई 8830 (पूसा की्ति) – 20 किलो प्रति किसान (मूल्य – रु. 1200 प्रति 20 किलो)

2. एचआई 8840 (पूसा गेहूँ गैर) – 5 किलो प्रति किसान (मूल्य – रु. 394 प्रति 5 किलो) पूसा बीज अल्प मात्रा में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें 👉 कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले किसान संगठनों के पदाधिकारी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा..

कब से शुरू होगी बुकिंग..

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) इंदौर द्वारा 3 अक्टूबर 2024 (3.10.24) की सुबह 11.00 बजे बुकिंग हेतु लिंक (LINK) दिया जाएगा।

बुकिंग 06.10.24 (6 अक्टूबर 2024) तक ली जाएगी बीज Wheat Seed बुकिंग एवं प्राप्ति हेतु आधार कार्ड आवश्यक है।

पहले बुकिंग कराने वाले किसान भाइयों को केंद्र के व्हाट्सअप नंबर (8982824422) द्धारा बीज आपूर्ति की दिनांक सूचित कर दी जाएगी।

इस तारीख से बीज मिलने लगेगा

Wheat Seed / बीज सीमित मात्रा मे होने के कारण केवल लिंक द्वारा बुकिंग कराने वाले किसान भाइयों को ही बीज उपलब्ध कराया जायेगा। बुकिंग के बाद बीज की आपूर्ति 9 अक्टूबर 2024 (9.10.24) के बाद शुरू की जाएगी।

अन्य किसी माध्यम जैसे ईमेल, व्हाट्सप्प आदि से बुकिंग स्वीकार करना संभव नहीं है किसान भाइयों को भारतीय कृषि अनुसंधान सस्थान (IARI), क्षेत्रीय केंद्र, डेली कॉलेज रोड, इंदौर पर आकर बीज प्राप्त करना है। बीज बुकिंग एवं प्राप्ति हेतु आधार कार्ड आवश्यक है।

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 महिंद्रा, स्वराज नहीं पिछले महीने यह ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिके, इन ट्रैक्टर की बिक्री में आई वृद्धि..

👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा, जानें कब-कितना डालें एवं कीमत

👉पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

👉कृषि विभाग की सलाह : धान की बंपर पैदावार के लिए सितंबर माह में करें यह काम

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment