फसल बीमा योजना से कम मुआवजा मिलता है तो बाकी राशि आपदा प्रबंधन कोष से मिलेगी, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

PM Crop Insurance Scheme 2023: फसल बीमा योजना में कम मुआवजा मिलने पर किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, सरकार ने यह एडवाइजरी जारी की है …

PM Crop Insurance Scheme 2023 ; प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए केंद्र सरकार फसल बीमा स्कीम के तहत किसानों को बीमा राशि प्रदान करती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों के नुकसान की भरपाई की जाती है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत रबी एवं खरीफ फसलों का बीमा करवाया जाता है।

प्राकृतिक आपदाओं के दौरान फसल नुकसान (PM Crop Insurance Scheme 2023) होने पर बीमा राशि का भुगतान किया जाता है, किंतु लंबे समय से फसल बीमा कंपनियों पर यह आरोप लगते रहे हैं कि फसल नुकसान की तुलना में बीमा राशि बहुत ही कम मिलती है, लेकिन अब सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल बीमा के अंतर्गत यदि फसल नुकसान की तुलना में कम राशि मिलती है तो इसकी भरपाई आपदा प्रबंधन कोष से करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने एडवाइजरी जारी की है जानिए कैसे मिलेगा इसके तहत लाभ …

यह है नई स्कीम (PM Crop Insurance Scheme 2023)

सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को लेकर किसानों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चालू कर रखी है, लेकिन इसमें भी कई फसलों की राशि नुकसान से काफी कम होने से किसानों को नाम मात्र का मुआवजा मिलता था और नुकसान झेलना पड़ता था। अब सरकार ने किसानों (PM Crop Insurance Scheme 2023) की इस भरपाई के लिए कृषि भूमि के प्रकार को ध्यान में रखते हुए सहायता राशि निर्धारित की है। इससे प्राकृतिक आपदा में खराब हुई फसलों से हुए नुकसान की भरपाई काफी हद तक हो सकेगी।

सरकार ने जारी की एडवाइजरी

प्राकृतिक आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। अब किसानों को एक निर्धारित राशि मिलेगी। यह लाभ किसानों (PM Crop Insurance Scheme 2023) को खरीफ फसल 2022 से मिलेगा। नए सिस्टम में पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को कम मुआवजा मिलता है तो बाकी राशि आपदा प्रबंधन कोष से मिलेगी।

किसानों को किस प्रकार मिलेगा मुआवजा, जानिए

सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के संबंध में बताते हुए एनडीएफ शिवचरण मीना ने कहा कि सरकार ने असिंचित क्षेत्र (PM Crop Insurance Scheme 2023) के लिए प्रति हेक्टेयर पर 8 हजार 500 रुपए, सिंचित क्षेत्र के लिए 17 हजार रुपए, बारहमासी फसलों के प्राकृतिक आपदा में खराब होने पर 22 हजार 500 रुपए बतौर मुआवजा मिलेगा।

यह है पीएम फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत किसानों को खरीफ की फसल के लिए दो प्रतिशत, रबी और तिलहन फसलों के लिए डेढ़ प्रतिशत और व्‍यावसायिक तथा बागवानी से जुड़ी फसलों के लिए पांच प्रतिशत की अधिकतम सालाना प्रीमियम राशि देनी होती है। बाकी की प्रीमियम राशि (PM Crop Insurance Scheme 2023) केन्‍द्र और राज्‍य सरकारें बराबर-बराबर बांटती हैं। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य दावों का त्‍वरित निपटान करना है। योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार दावों का निपटारा फसल कटाई के दो महीने के भीतर हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़िए…👇👇

खेती किसानी के लिए KCC से कम ब्याज पर मिलेगा 3 लाख का लोन, कैसे मिलेगा लोन एवं KCC प्रक्रिया जानें 

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment