सोयाबीन के भाव Soybean ka bajar bhav को लेकर वर्ष 2024 में व्यापार विशेषज्ञों का क्या अनुमान है आईए जानते हैं..
Soybean ka bajar bhav | दो वर्ष पहले सोयाबीन के भाव 10000 से लेकर 12000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद अब लगातार 2 वर्षों से सोयाबीन के भाव कम बने हुए हैं। इतना ही नहीं पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सोयाबीन के भाव लगभग 1000 रुपए प्रति क्विंटल कम है। पिछले साल सोयाबीन दिसंबर जनवरी माह के दौरान जहां 5500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था, वहीं अब यह इस वर्ष 4500 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल ही बिक रहा है।
सोयाबीन के भाव लगातार काम होते गए वहीं दूसरी ओर इसकी तुलना में सोयाबीन की खेती (soybean cultivation) में लागत लगातार बढ़ती गई। यही कारण रहा कि किसान पिछले 2 वर्ष से अच्छे भाव के इंतजार में सोयाबीन Soybean ka bajar bhav को कुछ हद तक स्टॉक करने लगा है। यह वर्ष अब बीतने वाला है नए वर्ष यानी की 2024 में सोयाबीन के भाव की क्या स्थिति रहेगी, आईए व्यापार विशेषज्ञों से जानते हैं..
वैश्विक बाजार पर निर्भर है सोयाबीन के भाव
सोयाबीन के भाव Soybean ka bajar bhav पूरी तरह वैश्विक बाजार पर निर्भर हैं वैश्विक बाजार में सोयाबीन में उतार-चढ़ाव होने की दशा में इसका सीधा असर भारतीय बाजार (Indian market) पर पड़ता है। वैश्विक स्तर पर सोयाबीन की अच्छी पैदावार होने पर भारत में सोयाबीन के भाव कम हो जाते हैं।
वहीं दूसरी ओर पाम तेल की वजह से भी सोयाबीन तेल की खपत कम होने के कारण सोयाबीन के भाव कम हो जाते हैं। पिछले दो वर्षों से यही हो रहा है। सोयाबीन तेल का स्टॉक अधिक बना हुआ है, जिसके कारण सोयाबीन प्लांट (Soybean ka bajar bhav) लगातार क्रंसिंग नहीं कर पा रहे हैं। नतीजतन सोयाबीन कृषकों को सोयाबीन के उचित भाव नहीं मिल पा रहे हैं। पिछले वर्ष से इस वर्ष सोयाबीन के भाव समर्थन मूल्य से भी कम हो गए हैं। ज्ञात हो की सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4600 रुपए प्रति क्विंटल है।
वैश्विक बाजार में सोयाबीन मजबूत
अमेरिकी बाजारों में सोयाबीन वायदा बाजार (soybean futures market) में दिसंबर 2023 माह के दौरान Soybean ka bajar bhav तेजी देखी गई। अमेरिकी निर्यात बिक्री के साथ कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों नें सोयाबीन को मजबूती दी। ब्राजील में मौसम की चिंता भी शिकागो बोर्ड आप ट्रेड (सीबोट) पर सोयाबीन को सहारा दे रही है।
सोबोट पर सबसे सक्रिय सोयाबीन अनुबंध दशमलव पांच प्रतिशत बढ़कर 13.19 डालर प्रति बुशेल पहुंच गया। हालांकि वैश्विक बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय बाजारों में तेल-तिलहन के दामों पर असर नहीं दिख रहा। दरअसल सरकार चुनावी मोड में हैं। सरकार किसी भी कीमत पर खाद्य महंगाई रोकने में जुटी है। बीते दिनों आयात शुल्क घटा दिया है। वहीं अब नई सरसों की आवक शुरू हो गई है।
सोयाबीन के वर्तमान भाव – Current prices of soybean
Soybean ka bajar bhav | सोयाबीन के सीजन की शुरुआत होने से लेकर अब तक सोयाबीन की कीमतों में सीमित तेजी-मंदी बनी हुई है तथा चालू सीजन में मध्यप्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों की मंडियों में सोयाबीन की कुल आवक चालू सीजन में कम हुई है। मध्यप्रदेश में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी दाम 4850 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं। जबकि महाराष्ट्र में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी दाम 4950 से 5050 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे।
सोयाबीन में तेजी के आसर खत्म
व्यापारियों का कहना है कि इस समय जब सभी खाद्य तेल आयातक, मैन्युफैक्चर, पैकर, रिटेलर अपना अस्तित्व बचाने में लगे हैं। ताजा निर्णय बाजार Soybean ka bajar bhav को हतोत्साहित करने वाला है। इससे पहले 2024 मार्च तक की घोषणा थी।दो वर्ष में बाजार के लिए कई मुश्किलें खड़ी होंगी। निर्णय से आयात की बाढ़ आएगी। एनसीडीईएक्स पर तिलहन बंद है। हेजिंग नहीं होने से भी आयात का सारा दबाव लोकल मार्केट में होगा, जिससे मिलर, प्रोडूसर खत्म होंगे।
सोया डीओसी का निर्यात कमजोर
Soybean ka bajar bhav | सोया तेल में ग्राहकी कम होने एवं डीओसी का निर्यात कमजोर पड़ जाने से सोयाबीन के भाव बुरी तरह से टूटते जा रहे हैं। इससे किसान एवं स्टॉकिस्टों में घबराहट होना स्वाभाविक लगी है। वर्तमान भाव सीजन के आसपास आ गए हैं। सीजन में बड़ी मंदी की धारणा लगाई गई थी, किंतु तेजी आ गई।
विदेशों में बायोडीजल में उपयोग बढ़ने एवं ब्राजील के मोटो ग्रोसों में सोयाबीन का उत्पादन 20 प्रतिशत गिर सकता है। इससे भी बाजार Soybean ka bajar bhav में गहरागई मंदी पर रोक लग सकती है। इसके अलावा उत्पादकता में भी 62.30 से गिरकर 49.68 वैग प्रति हेक्टेयर रह जाने की आशंका व्यक्त की जाने लगी है। हाल ही में ब्राजील में वर्षा होने से फसलों को लाभ होगा। इससे भी बाजार में तेजी नहीं आ पा रही है।
सोयाबीन के भाव में कमी का प्रमुख कारण
सोयाबीन के भाव Soybean ka bajar bhav में कमी का प्रमुख कारण सोया तेल का पर्याप्त स्टॉक होना भी है। देश में दिसंबर 2023 माह तक खाद्य तेलों का कुल स्टाक करीब 9.85 लाख टन आंका गया है। इसमें 3.81 लाख टन सीपीओ, 1.49 लाख टन आरबीडी पाम तेल है। तीन लाख टन डीगम सोयाबीन तेल, 1.55 लाख टन कच्चा सूरजमुखी तेल है, जबकि पाइपलाइन में भी 19.75 लाख टन तेल है।
इस तरह कुल स्टाक 29.60 लाख टन है। नवंबर में स्टाक 31.39 लाख टन था। सोयाबीन Soybean ka bajar bhav उद्योग के प्रमुख संगठन सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती दो महीने यानी नवंबर-दिसंबर 2023 में 23.50 लाख टन सोयाबीन की पेराई हुई, जो पिछली समान अवधि में हुई 21.50 लाख टन पेराई से करीब नौ प्रतिशत ज्यादा है।
वर्ष 2024 में सोयाबीन के बाजार भाव क्या रहेंगे
Soybean ka bajar bhav | जानकारों के अनुसार विश्व बाजार में सोयाबीन की कीमतों में मिलाजुला रुख है तथा विश्व स्तर पर इसकी कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार कम नजर आ रहे है। ऐसे में घरेलू बाजार में इसकी मौजूदा कीमतों में अभी ज्यादा तेजी-मंदी की उम्मीद नहीं है।
व्यापार विशेषज्ञ अनुमान जताते हैं कि जनवरी 2024 से पाम, सोया, सनफ्लावर के बंदरगाह पर एक भाव होते हुए दिख रहें हैं। फिलहाल तो आने वाले समय में तेलों की तेज़ी को ब्रेक लग गया है। इधर, खाद्य तेल बाजारों में फिलहाल उपभोक्ता ग्राहकी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है जिससे कीमतों में स्थिरता रही।
व्यापारियों का कहना है कि 2024 का वर्ष भी सोयाबीन Soybean ka bajar bhav के लिए मंडी वाला ही रहेगा। बताया जा रहा है कि जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से लेकर फरवरी माह तक सोयाबीन के भाव में कुछ सुधार हो सकता है।
खाद्य वस्तुओं में तेजी की स्थिति ना बने, इसलिए सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। खाद्य तेलों के दामों में मंदी कायम रहे। इसके लिए सरकार ने तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी स्ट्रक्चर मार्च 2025 तक जो है, वही रखने की घोषणा की है। इससे यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि सोयाबीन के भाव Soybean ka bajar bhav 2025 तक इसी स्थिति के बने रहेंगे।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव
Soybean ka bajar bhav | अवि 4800, बंसल 4825, सोनिक 4800, पीथमपुर अंबुजा 4775, प्रकाश 4850, दिव्यज्योति 4775, घाटाबिल्लोद लाभांशी 4875, देवास महेश 4800, रुचि मांगलिया 4775, प्रेस्टिज 4850, लक्ष्मी 4850, विप्पी 4780, लाभांशी 4875, मित्तल 4850, स्नेहिल 4870, नामजानकी 4800, इटारसी केएन 4800, सांवरिया 4875, नीमच एमएस 4800,
धानुका 4870, धीरेंद्र 4850, प्रोटीन 4850, बेतुल आइल बेतुल 4950, बेतुल-सतना 4925, हरदा सालासर 4791, खंडवा 4850, मंदसौर अंबुजा 4800, सूर्या 4870, जावरा वर्धमान 4850, ब्यावरा कोरोनेशन 4770, धर्मपुरी रामा 4750, सिवनी आरएच 5000 रुपये प्रति क्विंटल।
👉 रोजाना मंडी भाव देखने के लिए WhatsApp से जुड़े।
👉 सरकारी योजनाओं से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े...
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए..👉 समर्थन मूल्य से ज्यादा में बिक रहा सोयाबीन, भाव में आया उछाल, जानें देशभर की मंडियों में सोयाबीन का ताजा भाव
👉 गेंहू की फसल में खरपतवार नाशक दवाई का स्प्रे कब एवं कितने-कितने दिन में करें, जानें
नोट : – हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।
भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।
प्रिय पाठकों..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।