गेहूं खरीदी पंजीयन Wheat purchase registration को लेकर शासन ने नया नियम बनाया है, पूरी प्रक्रिया जानिए..
Wheat purchase registration | न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होने वाली है। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। सरकार द्वारा इस वर्ष कुछ नए नियम बनाए गए हैं। इनके आधार पर ही किसानों का पंजीयन होगा एवं तय मापदंड पर खरा नहीं उतरने वाले किसान पंजीयन करवाने से वंचित रहेंगे। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किस कहां पर पंजीयन करवा सकते हैं एवं इस वर्ष क्या नए मापदंड है आइए सब कुछ जानते हैं..
किसान यहां पर करवा सकते हैं पंजीयन
Wheat purchase registration | रबी विपणन वर्ष 2024-25 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कृषक पंजीयन का कार्य जिले में 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। इस वर्ष प्रदेश भर में समिति स्तरीय पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए है। जिस पर उपस्थित होकर किसान पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा पंजीयन केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए किसान स्वयं के मोबाइल / कंप्यूटर, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील सुविधा केंद्र में से किसी भी विकल्प से फ्री अथवा अधिकृत एमपी ऑनलाइन, सीएससी, लोक सेवा केंद्र व निजी साइबर कैफे के माध्यम से 50 रूपये प्रति पंजीयन की दर से सशुल्क ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।
👉 WhatsApp channel से जुड़े।
सिर्फ यही किसान करवा सकेंगे पंजीयन (Wheat purchase registration)
गेहूं पंजीयन गिरदावरी में दर्ज फसल, रकबे व भू अभिलेख में दर्ज किसान के नाम के आधार पर होगा। पंजीयन से पूर्व किसान भाई गिरदावरी की जानकारी एमपी किसान एप से मिलान कर लें। त्रुटि होने पर पंजीयन से पूर्व ही राजस्व विभाग से गिरदावरी में आवश्यक सुधार करा लें।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पंजीयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी, जिसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है।
पंजीयन एवं उपार्जन संबंधी समस्त विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी एवं उपार्जन अवधि में उपार्जन की प्रक्रिया Wheat purchase registration की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिलों में जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें 👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए रेट 2275 रु क्विंटल तय, पीएम की गारंटी का जिक्र नहीं, यह रहेगी गाइडलाइन..
आधार नंबर से होगा सत्यापन
Wheat purchase registration | किसानो का पंजीयन कराने और उपज बेचने के लिए आधार नंबर से सत्यापन कराया जाएगा। आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा, ओटीपी उसी पर आएगा। किसान का पंजीयन तभी होगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। यदि इसमें अंतर पाया जाता है तो फिर तहसील कार्यालय से सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन में यदि किसान की जानकारी सही पाई ताकि है तो फिर पंजीयन को मान्य किया जाएगा।
मोबाईल नंबर व बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी
पंजीयन में इस वर्ष यह आवश्यक हैं कि किसान का सही मोबाइल नंबर व बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक रहे, यह कार्य सभी किसान पंजीयन से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें। जिससे फसल उपार्जन व भुगतान के समय कठिनाई का सामना न करना पड़े। उपार्जन की प्रक्रिया Wheat purchase registration में भी किसान द्वारा नजदीक के उपार्जन केंद्र, तिथि और समय के लिए स्लॉट का चयन पोर्टल पर स्वयं किया जा सकेगा।
पंजीयन के लिए यह दस्तावेज होंगे जरूरी
Wheat purchase registration | किसान के पास जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भुगतान अटक सकता है। पंजीयन के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा।
केवाईसी करवाना अनिवार्य
सभी कृषकों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए खसरों को समग्र और आधार से लिंक करना आवश्यक है, लिंक न होने की स्तिथि में गेहू आदि का पंजीयन Wheat purchase registration नहीं हो पाएगा। यह केवाईसी करने के लिए किसानों को यह दस्तावेज अनिवार्य रूप से लगेंगे :–
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- जमीन की पावती (किताब)
- पैन कार्ड या वोटर आईडी दोनो में से एक
(नोट :– सभी किसान भाईयों को समग्र आइडी से भुमि की ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है।)
गेहूं बेचने की यह रहेगी गाइडलाइन
Wheat purchase registration | गेहूं की फसल बेचने के लिए किसान स्लॉट बुक करना होगा। अपने बुक स्लॉट पर गेहूं लेकर केंद्र पर पहुंचना होगा।आधार से लिंक खाते में रुपए उपज का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। आधार ओटीपी से किसान का सत्यापन होगा। फसल बेचने के लिए भाई, पिता, पुत्र, पति को अधिकृत कर सकते हैं। नामित व्यक्ति का आधार सत्यापित किया जाएगा।
उज्जैन जिले में 147 किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन Wheat purchase registration हेतु किसान पंजीयन के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये हैं। किसानों का पंजीयन उज्जैन जिले में निर्धारित 147 किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि उज्जैन तहसील में 19, खाचरौद में 20, घट्टिया में 17, झारड़ा में 8, तराना में 8, नागदा में 15, बड़नगर में 35, महिदपुर में 12, माकड़ोन में 13 किसान पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।
👉 WhatsApp channel से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 MSP गेहूं खरीदी के भुगतान, ब्याज माफी और राहत राशि वितरण को लेकर सीएम ने यह किया बड़ा ऐलान
👉 गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी
👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में
👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई
प्रिय पाठको..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें