बकरीपालन पर सब्सिडी (Goat Farming Subsidy) लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा, जानें योजना की पूरी डिटेल..
Goat Farming Subsidy | आज के समय में ग्रामीण इलाकों में खेत-बाड़ी के साथ-साथ किसान पशुपालन कर दोगुनी आय कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी खेती-किसानी के साथ पशुपालन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बकरी पालन अच्छा विकल्प है।
दरअसल, बकरी पालन करने के लिए सरकार की तरफ से भी आर्थिक रूप से मदद उपलब्ध करवाई जाती है। मध्यप्रदेश सरकार राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बकरी पालन करने पर किसानों को अनुदान देती रहती है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से बकरी खरीदने पर अनुदान Goat Farming Subsidy दिया जा रहा है। बकरीपालन के लिए बकरी एवं मैमने पर सब्सिडी लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा, जानें आर्टिकल में पूरी डिटेल…
बकरी पालन पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
Goat Farming Subsidy | कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के किसानों को बकरी और मैमना (बकरी का बच्चा) खरीदने के लिए करीब 4 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। लेकिन ध्यान रहे कि केवीके की इस सुविधा का लाभ पाने के लिए किसानों का चयन कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा ही किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को सरकार की ओर से नियमानुसार अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
👉 WhatsApp से जुड़े।
बकरी पालन के लिए यह है राज्य सरकार की योजना
राज्य सरकार की ओर से बकरी पालन Goat Farming Subsidy के लिए किसानों को समय-समय पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही किसानों को बैंक लोन की सुविधा भी दी जाती है। इससे किसान बहुत ही कम पैसा खर्च करके बकरी पालन का व्यवसाय कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को बकरी खरीदने के साथ ही उसके लिए चारा, शेड आदि के लिए भी बैंक से लोन के रूप में पैसा मिलता है।
प्रदेश सरकार की ओर से पशुपालक किसानों को बकरी पालन इकाई की स्थापना के लिए सब्सिडी Goat Farming Subsidy प्रदान की जाती है। इसमें हितग्राही किसान या पशुपालक को 10 बकरी और एक बकरा दिया जाता है। इस योजना की लागत 77 हजार 456 रुपए निर्धारित की गई है। इसमें सामान्य वर्ग के पशुपालक किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी करीब 30,982 रुपए अनुदान दिया जाता है। वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी यानी 46,473 रुपए अनुदान मिलता है।
ये भी पढ़ें 👉 इस तरीके से करेंगे बकरी पालन व्यवसाय तो आय हो जायेगी दोगुनी, व्यवसायिक बकरी पालन की विधि जानें
बकरीपालन पर सब्सिडी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
Goat Farming Subsidy | यदि आप भी राज्य सरकार की योजना के तहत बकरीपालन पर सब्सिडी लेने के लिए प्लान कर रहे है, तो आपको इस योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, वह इस प्रकार से है :-
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र,
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
बकरी पालन पर सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन
यदि आप मध्यप्रदेश के पशुपालक किसान Goat Farming Subsidy है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर बकरी पालन पर अनुदान दिया जाता है। इस समय बुरहानपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से बकरी खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है।
इच्छुक किसान कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर से संपर्क करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर द्वारा किसानों से आवेदन पत्र अप्रैल महीने में लिए जाएंगे जिसमें आवेदन करके आप बकरी पालन योजना Goat Farming Subsidy के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर से संपर्क कर सकते हैं।
बकरीपालन के लिए बैंक से भी मिलता है लोन
Goat Farming Subsidy | बकरी पालन के लिए पशुपालक किसान को बैंक लोन भी मिलता है। कई बैंक है जो बकरी पालन के लिए लोन देते हैं जिसमें एसबीआई बैंक प्रमुख है। इसके अलावा अन्य बैंक भी बकरी पालन से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए लोन देते हैं।
यदि आप 10 बकरी और एक बकरा से बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको बैंक से 50,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है। इसी प्रकार 20 बकरी और 2 बकरा के लिए लोन दिया जाता है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए...👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
Mujee be karwa