75 एचपी का ट्रैक्टर और कीमत सिर्फ इतनी! जानिए क्या है इसके दाम एवं खास फिचर्स

आइए जानते है कौन सा है वह 75 एचपी का सबसे कम कीमत वाला ट्रैक्टर / 75 hp Mahindra Tractor

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

75 hp Mahindra Tractor | किसानों के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण कृषि यंत्र होता है। इसकी सहायता से किसानों को कई प्रकार के खेती के काम करने में आसानी रहती है। ट्रैक्टर से जोडक़र अन्य कृषि यंत्रों को संचालित किया जा सकता है

खेत की जुताई से लेकर फसल को विक्रय के लिए बाजार तक ले जाने में ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है। अधिकतर किसान ज्यादा एचपी एवं माइलेज देने वाला ट्रैक्टर खरीदते है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे 75 एचपी के एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में, जोकि सबसे सस्ता है। आइए जानते है कौन सा है वह ट्रैक्टर? 75 hp Mahindra Tractor कीमत सहित स्पेसिफिकेशन देखें..

ये है वह 75 एचपी वाला सस्ता ट्रैक्टर

हम जिस 75 hp Mahindra Tractor ट्रैक्टर की बात करने जा रहे है वह है महिंद्रा का नोवो 755 डीआई डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर। महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई ट्रैक्टर द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रभावी ट्रैक्टर है।

नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई ट्रैक्टर खेत पर प्रभावी कार्य के लिए सभी एडवांस तकनीक के साथ आता है। आमतौर पर 75 एचपी वाला ट्रैक्टर 20 लाख रुपए तक आता है। लेकिन महिंद्रा का यह महिंद्रा नोवो 755 डीआई डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी बेहद ही कम कीमत में मिलेगा। : 75 hp Mahindra Tractor

यह भी पढ़िए..👉सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले टॉप 4 ट्रैक्टरों की सूची, देखें फीचर्स एवं कीमत सहित अन्य जानकारी

महिंद्रा नोवो 755 डीआई की इंजन की क्षमता

महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर 74 एचपी के साथ आता है। महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई की इंजन कैपेसिटी अच्छी माइलेज प्रदान करती है। महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज प्रदान करता है। नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई ट्रैक्टर 75 hp Mahindra Tractor खेत में उच्च प्रदर्शन प्रदान करने की क्षमता रखता है। महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई सुपर पावर के साथ आता है जो ईंधन कुशल है।

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर के फीचर्स

75 hp Mahindra Tractor महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर में 15 फॉरवर्ड + 15 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इसके साथ ही महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई की फॉरवर्ड स्पीड शानदार है।

महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई का स्टीयरिंग टाइप पॉवर स्टियरिंग है। यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है।

महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई में 2900 Kg वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। वही इस नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर होते हैं।

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर की कीमत

75 hp Mahindra Tractor भारत में महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई की कीमत 15.14 से 15.78 लाख रुपए। नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुसार निर्धारित की जाती है। यह मुख्य कारण है कि महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई लॉन्च के साथ ही भारतीय किसानों के बीच लोकप्रिय हो गया। 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉5 व 10 एकड़ तक जमीन वाले किसान कितने एचपी का ट्रैक्टर एवं कौन सा ट्रैक्टर खरीदे… 

👉खेत तलाई योजना के तहत किसानों को मिलेंगा 1.35 लाख का अनुदान, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया जानिए..

👉खेत तारबंदी योजना में मिल रहा 60% अनुदान, अभी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया..

👉सरकार ने शुरू किया बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम, किसानों को मिलेगा आधार (ब्रीडर) बीज, योजना से जुड़ने की प्रक्रिया जानें..

👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment