किसानों की आय में वृद्धि करने एवं उन्हें अच्छा बीज मिले इसके लिए सरकार ने योजना Agriculture scheme शुरू की है जानिए डिटेल..
Agriculture scheme | केंद्र एवं राज्य सरकारी अपने-अपने स्तर पर किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए योजनाएं संचालित कर रहे हैं। इन योजनाओं के द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र के अलावा अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बीज उत्पादन कार्यक्रम (बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम) शुरू किया है।
इस योजना के तहत किसानों को आधार बीज दिया जाएगा। इस योजना से खेती में उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, वहीं किसानों की अतिरिक्त आमदनी भी होगी। इस योजना Agriculture scheme का लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा आइए जानते हैं..
क्या है बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम जानिए
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई सारी योजनाएं Agriculture scheme चला रही हैं। इसी कड़ी में, बिहार सरकार ने बीज उत्पादन से अन्नदाताओं की कमाई बढ़ाने के लिए बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के किसान बिहार राज्य बीज निगम के इस प्रोग्राम से जुड़कर किसान साथी बीज उत्पादक बनकर आर्थिक रूप से और समृद्ध हो सकते हैं। सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसान बीज उत्पादक बने और अतिरिक्त फायदा कमाए।
योजना से जुड़ने के लिए किसानों को क्या करना होगा
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना Agriculture scheme से जुड़ने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम से जुड़ने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन बिहार राज्य बीज निगम की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद किसान राज्य बिज निगम के कुदरा (कैमूर), शेरघाटी (गया), हाजीपुर (वैशाली), बेगूसराय और भागलपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक से संपर्क कर आधार बीज ले सकते हैं।
किसानों को मिलेगा ब्रीडर (आधार) बीज
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस कृषि स्कीम Agriculture scheme के तहत बीज उत्पादक बनने के लिए किसानों को आधार (ब्रीडर) बीज दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को धान, अरहर, मरुआ, बाजरा, ज्वार, कोदो, चीना, सावा और कंगनी के बीज मिलेंगे। किसान साथी धान के साथ-साथ किसान अरहर, मरुआ, बाजरा, ज्वार, कोदो, चीना, सावा और कंगनी का बीज उत्पादक बन सकते हैं। धान का बीज 42 रुपये किलो दिया जा रहा है।
योजना से कई किसान जुड़े, अनुदान भी मिल रहा
राज्य सरकार द्वारा बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत जहां एक ओर किसानों को आधार बीज दिए जा रहे हैं, वहीं मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है। मोटे अनाज के बीज उत्पादन पर किसानों को 3,000 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान भी दिया जा रहा है। राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक बिहार राज्य बीज निगम कि इस योजना Agriculture scheme से अब तक 2833 किस जुड़ चुके हैं, यह किसान बीज का उत्पादन कर रहे हैं।
किसानों को MSP से 20% अधिक मिलेगा भुगतान
राज्य सरकार की इस योजना Agriculture scheme के तहत बीज की प्रोसेसिंग बासोका की देखरेख में की जाएगी। प्रोसेस किए गए बीज पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के ऊपर 20 फीसदी भुगतान किया जाएगा। प्रोसेस के बाद अंडर साइज बीज किसानों को वापस दे दिए जाएंगे। एक साइज वाले बीज को निगम अपने पास रख लेगा।
किसानों को यह शुल्क देना होगा
राज्य बीज निगम द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार इस योजना Agriculture scheme का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 375 रुपये निरीक्षण शुल्क देना होगा। इसमें 25 रुपये निबंधन शुल्क जुड़ा होगा। बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम के लिए कम से कम एक गांव में 10 हेक्टेयर खेती में बीज प्रोडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत करनी होगी।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉कपास की सबसे लोकप्रिय किस्म रासी 659 के बारे में कृषि विभाग ने की किसानों से अपील, जानिए डिटेल..
👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..
👉कपास की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, कृषि विभाग ने बताई ये जानकारी..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.