सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण Weed Control In Soybean कैसे करें, इसके लिए कौन सा तरीका कारगर रहेगा आइए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Weed Control In Soybean | मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है मानसून की सक्रियता के प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोयाबीन की बुवाई का कार्य चल रहा है। सोयाबीन की बुवाई के तत्काल बाद किसान साथी खरपतवार नाशक दवाई का इस्तेमाल करते हैं, ताकि खरपतवार से सोयाबीन की फसल को नुकसान ना हो।
खरपतवार नाशक दवाई के इस्तेमाल के पूर्व किसान साथियों की सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि कौन सी दवाई का इस्तेमाल करें और कौन से नहीं। बाजार में कई प्रकार की दवाइयां खरपतवार नाशक दवाइयां उपलब्ध है जैसे में किसान यह तय नहीं कर पता कि कौन सी उचित है। ऐसे में आज आपको सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण Weed Control In Soybean के लिए सबसे उपयुक्त दवाई के विषय में बताते हैं, पढिए पूरी जानकारी..
शुरू हुई सोयाबीन की बुवाई
मानसून की सक्रियता के साथ सोयाबीन की बुवाई शुरू हो चुकी है। सोयाबीन की बुवाई के बाद खरपतवार नियंत्रण Weed Control In Soybean के लिए खरपतवार नाशक दवाई का प्रयोग करना चाहिए। खरपतवार नाशक के लिए कौन सी दवाई का इस्तेमाल किया जाए ताकि 40 से 45 दिन तक खरपतवार को अपने खेत मे उगने से रोक सकें। ऐसे ही एक खरपतवार नाशक दवाई के विषय में आइए जानते हैं।
खरपतवार नियंत्रण के लिए कौन सी दवाई उपयुक्त रहेगी
बाजार में कई प्रकार की खरपतवार नाशक दवाइयां उपलब्ध है। इनके अलग-अलग फार्मूले हैं। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इनमें से खरपतवार नाशक दवाई पेंडीमेथेलीन 30% + इमिजाबाईपर 2% सबसे उपयुक्त रहती है। इस फार्मूले से निर्मित दवाई मार्केट में कई कंपनियों की मिल जाएगी। कंपनी का चयन किसान अपनी मर्जी से कर सकता है।
कब प्रयोग करना चाहिए
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक Weed Control In Soybean दवाई का उपयोग बुवाई से पहले कर सकते है। किसान भाईयो इस बात का आप विशेष ध्यान रखें कि बीज का अंकुरित होने से 72 घंटे पहले आप को इस दवाई का प्रयोग करना जरूरी है।
कितनी मात्रा में उपयोग करें (आवश्यक मात्रा प्रति हेक्टयर)
कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि किसान भाईयो इस दवाई का प्रयोग आपको प्रति हेक्टेयर 2.5 लीटर के हिसाब से करना होगा। कृषि विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई अनुशंसित मात्रा का उपयोग करने से रिजल्ट अच्छा मिलता है।
कौन कौन से खरपतवार नाशक नियंत्रित होते हैं?
सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण Weed Control In Soybean करने वाली इस दवाई से खेत में सकरी या चौड़ी पत्ती का खरपतवार नियंत्रित हो जाता है। कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि इस दवाई का प्रयोग करने के पश्चात लगभग 45 दिन तक खरपतवार नहीं उगता है।
खरपतवार प्रबन्धन हेतु आवश्यक सावधानियां
- खरपतवारनाशी Weed Control In Soybean के उपयोग का पूर्ण लाभ लेने के लिये अनुशंसित पानी की मात्रा (150-200 ली./एकड़) होना चाहिए।
- अनुशंसित नोजल (फ्लेट फॅन या फ्लड जेट) नोजल का उपयोग करना चाहिए।
- खरपतवारनाशी का उपयोग नमीयुक्त भूमि में करना चाहिए।
- खरपतवारनाशी रसायन को उचित मात्रा में तथा उचित समय पर छिडकना चाहिए।
- खरपतवारनाशी का छिडकाव पूरे खेत में समान रूप से होना चाहिए।
- एक ही खरपतवारनाशक का बार बार उपयोग न करे अर्थात रसायन चक्र अपनाना चाहिए।
- खरपतवार नाशक दवाई का प्रयोग करते समय यह ध्यान रखना चाहिये कि रसायन शरीर पर न पड़े। Weed Control In Soybean के लिये विशेष पोशाक, दस्ताने, चश्में इत्यादि का प्रयोग करना चाहिए।
(डिस्क्लेमर : किसान भाईयो इस दवाई का प्रयोग यदि आप कर रहे है तो उस को सोयाबीन बीज अंकुरित होने से 72 घंटे पहले या फिर बुवाई से पहले ही प्रयोग करें। चौपाल समाचार द्वारा दी गई जानकारी के साथ-साथ किसान साथी कृषि विशेषज्ञों से जरूर सलाह लें, किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार जिम्मेदार नहीं रहेगा।)
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..
👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए….👉भारतीय बाजारों में सोयाबीन के भाव में रिकॉर्ड गिरावट, सोपा ने सरकार से कि यह मांग..
👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.