3 मौसम सिस्टम.. मालवा-निमाड़ में दिखेगा ज्यादा असर, आज 8 जिलों में भारी बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अब सितंबर के अंतिम पखवाड़े में कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। जानिए एमपी मौसम अपडेट (Weather Update)..

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Weather Update | मध्यप्रदेश में विदाई से पहले मानसून फिर बरसने लगा है। सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है।

इस वजह से 3 दिन तक मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। अगले 24 घंटे में इंदौर-धार समेत 8 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया हो गया है। साथ ही साथ अन्य सिस्टम भी एक्टिव हो रहे है।

जिसके चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश Weather Update का पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते है अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम…

एमपी में इसलिए होगी तेज बारिश

Weather Update | मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया- बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव हो गया है।

वहीं, दो-तीन सिस्टम और एक्टिव हो रहे हैं। इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर चलेगा।

मंगलवार से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। भोपाल में मौसम खुला रहेगा। दोपहर बाद गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है। ; Weather Update

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

सोमवार को खंडवा में सबसे ज्यादा पानी गिरा

प्रदेश में सोमवार से तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। खंडवा में 46 मिमी यानी करीब दो इंच पानी गिर गया। देवास और उज्जैन में शाम को तेज बारिश हुई।

वहीं, छिंदवाड़ा, बैतूल और धार में भी बारिश का दौर चला। इधर, पूर्वी हिस्से में गर्मी का असर देखने को मिला।

छतरपुर जिले के खजुराहो में दिन का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसी तरह टीकमगढ़ में 35.5 डिग्री, सतना में 35.1 डिग्री, गुना में 35.8 डिग्री और ग्वालियर में 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। : Weather Update

ये भी पढ़ें 👉 नवरात्रि से पहले भीगेंगे कई जिले, कल से बन रहा स्ट्रॉन्ग सिस्टम, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

आज का मौसम पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटो के दौरान झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, बैतूल, पांढुर्णा, बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है।

जबकि ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, गुना, नीमच और मंदसौर में तेज धूप खिली रहेगी। : Weather Update

इसके अलावा भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहने का अनुमान है।

कल यानी 25 सितंबर को कहां कैसा रहेगा मौसम?

25 सितंबर को सीहोर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश का अनुमान है।

वही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है।

इसके अलावा ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में तेज धूप खिलेगी। : Weather Update

26 एवं 27 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक 26 एवं 27 सितंबर को उज्जैन, रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, अनूपपुर, डिंडौरी, सतना में तेज बारिश हो सकती है।

जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

मानसून के 6 दिन बाकी, अक्टूबर में विदाई

Weather Update | मध्यप्रदेश में मानसून पीरियड जून से सितंबर के बीच रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मानसून की विदाई अक्टूबर में हो रही है।

ऐसे में अनुमान है कि इस बार भी मानसून अक्टूबर में ही विदा होगा। दूसरी ओर, अब नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के कई जिले भीग जाएंगे।

मौसम, खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 सितम्बर के बदलते मौसम में एमपी के किसान क्या करें? जानें कृषि विज्ञान केंद्र की विशेष सलाह

👉सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी नई तकनीक, इस तरह 50% अधिक उत्पादन से कमा सकेंगे मोटा मुनाफा

👉अनुसंधान केंद्र ने मैदानी क्षेत्रों के लिए बंपर उत्पादन देने वाली GW547 सहित 5 किस्मों को चिन्हित किया

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment