मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ में 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट। आइए जानते है आज और 29 – 30 सितंबर को कहां कैसा रहेगा Weather।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Weather | मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है।
मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ (इंदौर-उज्जैन संभाग) में अगले 2 दिन तेज बारिश होगी। जबलपुर-ग्वालियर संभाग भी भीगेंगे। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलेगी।
बता दें की, अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है। एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच बारिश हो चुकी है।
मंडला में अब तक सबसे ज्यादा 59.5 इंच पानी गिरा। आइए जानते है एमपी में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का Weather…
गुरुवार को सबसे ज्यादा खंडवा में पौने 2 इंच पानी
Weather | प्रदेश में गुरुवार को बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 19 जिलों में बारिश हुई।
खंडवा में सबसे ज्यादा 45 मिमी यानी, पौने 2 इंच पानी गिर गया। इंदौर में पौन इंच बारिश हुई। बैतूल, सिवनी, धार, उज्जैन, खजुराहो, नर्मदापुरम में करीब आधा इंच पानी गिरा।
भोपाल, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नौगांव, सतना, बालाघाट, राजगढ़, बड़वानी में भी बारिश का दौर जारी रहा। रात में भी कई जिलों में बारिश का दौर चला। : Weather
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
बारिश के मामले में मंडला और सिवनी अव्वल
इस साल मानसूनी बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 59.5 इंच पानी गिर चुका है।
सिवनी में करीब 56 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में 52 इंच के करीब पानी गिरा है। भोपाल, निवाड़ी, सीधी और सागर में 50 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। : Weather
श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में राजगढ़, डिंडौरी, रायसेन और छिंदवाड़ा भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें 👉 नवरात्रि में किसानों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की आधिकारिक तिथि जारी
अगले 2 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर को भी इंदौर-उज्जैन संभाग भीगेंगे। मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर के अलावा शिवपुरी में तेज बारिश हो सकती है। 29 और 30 सितंबर को मौसम साफ हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। ऐसा मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। फिर सिस्टम कमजोर जाएगा। : Weather
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप खिली रहेगी।
इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल में दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। : Weather
28 सितंबर को कहां कैसा रहेगा मौसम / Weather
मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, शिवपुरी में तेज बारिश का अलर्ट है।
साथ ही भोपाल, श्योपुर, मुरैना, रायसेन, हरदा, बुरहानपुर, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में धूप खिलेगी।
जबकि ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
29 और 30 सितंबर को कहां कैसा रहेगा मौसम / Weather
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, 29 और 30 सितंबर को जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज समेत अन्य जिलों में तेज धूप खिली रहेगी।
इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, विदिशा, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, बैतूल, इंदौर, देवास, शाजापुर, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, अलीराजपुर, सिंगरौली में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम, खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए...👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..
👉नई स्कीम..3 साल तक किसानों को मिलेंगे 5000 रुपये, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.