पीएम आवास योजना (PM Aawas Scheme) में क्या हुए है बदलाव, अब किन्हें मिलेगा लाभ, आइए जानते है पूरी डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
PM Aawas Scheme | केंद्र सरकार की ओर से बेघर जरूरतमंद लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है।
इस योजना का लक्ष्य बेघरों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए लागू पीएम आवास योजना ग्रामीण चलाई जा रही है।
इस (PM Aawas Scheme) के तहत ग्रामीणों को एक लाख 20 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है। ये राशि लाभार्थियों को 40 हजार रुपए की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है।
योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा पात्रता, नियम एवं शर्तों के अनुसार निर्धारित की गई है। लेकिन अब इस योजना के पात्रता संबंधी नियमों में बदलाव किया गया है।
इससे अब अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सकेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas Scheme) की पात्रता में क्या क्या बदलाव हुए, अब किन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आइए जानते है सबकुछ…
क्या है पीएम आवास योजना?
पीएम आवास योजना 25 जून 2015 को लागू की गई थी। इस (PM Aawas Scheme) योजना का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना को 2022 तक के लिए लागू किया गया है।
सरकार ने इस योजना को तीन चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसका प्रथम और द्वितीय चरण पूरा हो चुका है और अब इस योजना का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है।
इस योजना (PM Aawas Scheme) के तहत पात्र लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए लोन दिया जाता है। उस लोन पर ब्याज में सब्सिडी दी जाती है। इस तरह इस योजना के तहत आप सस्ती दर पर अपना मकान पा सकते हैं।
कितनी मिलती है पीएम आवास योजना में सब्सिडी
पीएम आवास योजना (PM Aawas Scheme) ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
इसमें पहली किस्त मकान की नींव रखने के समय दी जाती है। दूसरी किस्त मकान निर्माण 50 प्रतिशत पूरा होने पर दी जाती है। तीसरी किस्त 80 प्रतिशत निर्माण कार्य होने पर दी जाती है।
वहीं योजना की चौथी और अंतिम किस्त का भुगतान मकान निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद किया जाता है। यदि लाभार्थी स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में शौचालय का निर्माण भी करता है तो उसे इसके लिए अलग से 12,000 रुपए दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें 👉 नवरात्रि में किसानों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की आधिकारिक तिथि जारी
2 करोड़ नए घर बनाने का है लक्ष्य
केंद्र सरकार का लक्ष्य प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas Scheme) के तहत 2 करोड़ नए घर बनाने का है। मोदी सरकार आगामी 5 वर्षों में 2 करोड़ अतिरिक्त आवासों का निर्माण कराएगी। इस परियोजना पर 3.06 लाख करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।
साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी लक्षित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 2.95 करोड़ आवासों का लक्ष्य था जिसमें से 2.65 करोड़ घर बन चुके हैं।
आवास योजना में हुआ यह बड़ा बदलाव
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 सितंबर 2024 को मध्यप्रदेश में विशाल जन रैली को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने किसानों के लिए मोदी सरकार की कई घोषणाओं के बारे में जानकारी दी।
इन्हीं में पीएम आवास योजना (PM Aawas Scheme) की पात्रता को लेकर भी बड़ी कही है। रैली में कृषि मंत्री ने बताया कि मकान निर्माण के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। नए सर्वे के तहत 8 तारीख के बाद कच्चे मकानों का सर्वे किया जाएगा।
पहले जिनके पास मोटर साइकिल या स्कूटर था, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब यह शर्त हटा दी गई है। इसके अलावा, 10 हजार रुपए से अधिक आमदनी वाले लोगों को भी अब मकान मिल सकेगा।
फोन रखने वाले व्यक्तियों के लिए भी आवास योजना में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। किसानों के लिए यह भी निर्णय लिया गया है कि जिनके पास 2.5 एकड़ तक की सिंचित और 5 एकड़ तक की असिंचित जमीन है, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान मिलेगा। बता दें की, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 अक्टूबर से सर्वे के निर्देश दिए है।
साथ ही रैली में शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया की, प्रदेश सरकार ने सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की अनुमति केंद्र से प्राप्त कर ली है। इसके अलावा, चावल के निर्यात पर लगी रोक को हटा लिया गया है, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है।
ऐसे चेक करें पीएम आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम
पीएम आवास योजना (PM Aawas Scheme) की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
यहां आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने नीचे की ओर ‘सोशल ऑडिट रिपोर्ट’ लिखा हुआ दिखाई देखा और उसी में आपको ‘बेनिफिशियरी डिटेल्स फॉर वेरिफिकेशन’ की लिंक भी दी हुई होगी उस पर क्लिक करें। इममें मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें और सब्मिट कर दें।
इसके बाद आपके सामने पीएम आवास योजना (PM Aawas Scheme) ग्रामीण की लिस्ट ऑनलाइन दिखाई देगी, अब आप इसमें अपना नाम देख सकेंगे।
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..
👉नई स्कीम..3 साल तक किसानों को मिलेंगे 5000 रुपये, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Hi May Anishkumar apka sogaet karthu
Hii may Anishkumar may bahut dikkat my hu mera madad kroo
ग्राम पंचायत अंगारी जनपद पंचायत सितामऊ जिला मन्दसौर म प्र
घृरकुल मिळाले तर होमलोन पण होयला पाहिजेत कारण आम्ही सर्व आदिवासी बांधव कर्ज काढून ईछीतो पण लोन नाही भेटतं