प्याज के भाव टूटे, आलू की मांग के चलते भाव में लगातार तेजी, आज का प्याज लहसुन आलू का भाव जानें

नवरात्रि के चलते मंडियों में आलू की मांग बढ़ी, अच्छे माल की कमी से प्याज के भाव टूटे, जानें इंदौर मंडी में प्याज, लहसुन और आलू का भाव : Garlic Onion Price

👉 मंडी भाव व्हाट्सएप ग्रुप।

Garlic Onion Price | मध्यप्रदेश की प्रमुख कृषि उपज इंदौर मंडी में नवरात्रि में फलाहारी के रूप में आलू का उपयोग बढ़ जाता है। आवक काफी कम है और आलू की मांग चौतरफा बनी हुई है।

इससे भाव में भी लगातार तेजी आ रही है। मंडी में आज आलू थोक में 27 रुपए प्रति किलो बिका, लेकिन अच्छे माल की कमी होने से लेवाल सुस्त हैं।

वहीं प्याज में आवक कमजोर होने के बावजूद उठाव कमजोर बना हुआ है। इंदौर मंडी में आलू और लहसुन की आवक 5-7 हजार कट्टे, प्याज की 20 हजार कट्टे आवक रही।

आइए जानते है इंदौर मंडी में प्याज लहसुन Garlic Onion Price और आलू का भाव क्या बना हुआ है। साथ ही साथ जानेंगे उज्जैन मंडी में भी क्या चल रहा प्याज लहसुन और आलू का भाव…

आलू, प्याज लहसुन और आलू में कितनी तेजी मंदी

Garlic Onion Price | मंडी में नए प्याज के प्रेशर के चलते इसके भाव में लगातार गिरावट का माहौल बना हुआ है। भाव गिरने से किसान भाई मंडी में अपनी उपज लाना पसंद नही कर रहे है।

4 से 5 दिनों के भीतर 30 से 40 हजार कट्टे की आवक कमजोर हुई है। कल तक जहां मंडी में प्याज लोकल 39 से 40 रूपये किलो थे। आज 1 क्विंटल के अधिकतम दाम 37 रुपए किलो रहे।

बात करें लहसुन की तो, मंडी में लहसुन की आवक स्थिर बनी हुई है। आज लहसुन की आवक 7 कट्टे रही। कल मंडी में लहसुन सुपर बोल्ड 25,000 रूपये थे। जबकि, आज इसके अधिकतम दाम 24,000 रूपये कुंतल रहे। : Garlic Onion Price

इसके अलावा आलू की मांग में चौतरफा तेजी बनी हुई है। मंडी में इसकी आवक अच्छी बनी हुई है। आज आलू चिप्स के अधिकतम 27 रूपये किलो तक रहे।

इंदौर मंडी में प्याज का भाव

प्याज लोकल का भाव 3600 से 3700 रुपए क्विंटल रहा। : Garlic Onion Price

एवरेज प्याज का भाव 3000 से 3200 रूपये क्विंटल रहा।

गोल्टा प्याज का भाव 2900 से 3000 रूपये क्विंटल रहा।

गोल्टी प्याज का भाव 2000 से 2200 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

👉 मंडी भाव व्हाट्सएप ग्रुप।

इंदौर मंडी में लहसुन का भाव

लहसुन सुपर बोल्ड का भाव 23000 से 24000 रुपए क्विंटल रहा।

मीडियम लहसुन का भाव 19000 से 20000 रूपये क्विंटल रहा।

बारिक लहसुन का भाव 12000 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल। : Garlic Onion Price

इंदौर मंडी में आलू का भाव

आलू चिप्स का भाव 2400 से 2700 रूपये क्विंटल रहा।

ज्योति आलू का भाव 2400 से 2550 रूपर क्विंटल रहा।

एवरेज आलू का भाव 2000 से 2100 रूपये क्विंटल रहा। : Garlic Onion Price

गुल्ला आलू का भाव 1800 से 2000 रूपये क्विंटल रहा।

आगरा आलू का भाव 2000 से 2200 रूपये क्विंटल रहा।

ये भी पढ़ें 👉 लहसुन के भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट ; अक्टूबर-नवंबर के दौरान क्या रहेंगे लहसुन के भाव, जानिए..

उज्जैन मंडी में प्याज का भाव

उज्जैन मंडी में प्याज के भाव अच्छे बने हुए। इसमें स्थिरता बनी हुई है।

एक्स्ट्रा सुपर लॉट का भाव 4100 से 4350 रुपए क्विंटल रहा।

सुपर प्याज का भाव 3900-से 4100 रूपये क्विंटल रहा।

एवरेज प्याज माल का भाव 3300 से 300 रूपये क्विंटल रहा। : Garlic Onion Price

गोल्टा प्याज का भाव 3300 से 3600 रुपए क्विंटल रहा।

गोल्टी प्याज का भाव 2800 से 3300 रूपये क्विंटल रहा।

छाटन /दागी माल प्याज का भाव 800 से 2100 क्विंटल रहा।

नोट :- दागी मॉल बाजार भाव बिकता है।

उज्जैन मंडी में आलू का भाव

ज्योति सुपर आलू का भाव 2500 से 2700 रूपये क्विंटल रहा।

चिप्स सुपर आलू का भाव 2300 से 2800 रूपये क्विंटल रहा। : Garlic Onion Price

गुल्ला आलू का भाव 1700 से 2200 रूपये क्विंटल रहा।

बारीक आलू का भाव 300 से 1000 रूपये क्विंटल रहा।

छाटन आलू का भाव 400 से 800 रूपये क्विंटल रहा।

नोट= माल का भाव क्वालिटी के अनुसार है।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों से डेली के भाव के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते है।

👉 मंडी भाव व्हाट्सएप ग्रुप।

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 पीएम आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब इन्हें भी मिलेगा लाभ, 8 अक्टूबर से होगा सर्वे, देखें डिटेल..

👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा, जानें कब-कितना डालें एवं कीमत

👉 गेंहू HD 3385 किस्म सहित 8 नई किस्मों के 40 और 10 किलो पैकेट का बीज मिलेगा, कब और कहां मिलेगा, जानें..

👉 50 किलो सीमेंट बोरी का भाव बढ़ने की संभावना, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी..

👉 10वीं पास के लिए फिर सरकारी नौकरी में सुनहरा मौका, 92 हजार तक सैलरी, आज से शुरू हुए आवेदन

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment