मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज Sampada Software 2.0 का शुभारंभ किया जानिए इस सॉफ्टवेयर की विशेषताएं..
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
Sampada Software | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज ई रजिस्ट्री और ई पंजीयन के नवीन प्रणाली पर विकसित संपदा 2.0 पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया डिजिटल इंडिया मिशन अब कल्पवृक्ष की तरह आमजन की हर जरूरत पूरी कर रहा है।
जीरो बैलेंस खाता, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ई- रजिस्ट्री जैसे नवाचार ने सभी का जीवन सरल और सुगम बनाया है। इस सॉफ्टवेयर की क्या-क्या विशेषताएं हैं आईए जानते हैं..
पंजीयन में डिजिटल क्रांति आएगी इस सॉफ्टवेयर से
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में ई रजिस्ट्री और ई पंजीयन के नवीन प्रणाली पर विकसित Sampada Software संपदा 2.0 पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन तकनीक पर आधारित संपदा 2.0 ऑनलाइन दस्तावेज पंजीयन में डिजिटल क्रांति का माइलस्टोन बनेगा।
पहले प्रदेश में दस्तावेज पंजीयन और अन्य कार्यों के लिए कार्यालय आना पड़ता था लेकिन पोर्टल और ऐप के माध्यम से सभी लोग घर से ही इस सुविधा का लाभ उठा पायेंगे।
प्रदेश में सभी जिलों में जीआईएस लैब स्थापित होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत सरकार ने मध्यप्रदेश को दो नए महत्वपूर्ण कार्य सौंपे हैं। 120 शहरों के जीआईएस कार्य को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से आईटी विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रदेश में सभी जिलों में जीआईएस लैब स्थापित करने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से भविष्य में इसका लाभ भी प्रदेश को मिलेगा। (Sampada Software)
ये भी पढ़ें 👉 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए..
लोकेशन से जमीन की कलेक्टर गाइडलाइन दर मालूम होगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आईटी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश बहुत उन्नत स्थिति में जा रहा है। आईटी में नवाचार के साथ मध्यप्रदेश सरकार पेपर लेस की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने (Sampada Software) संपदा 2.0 की खूबियां बताते हुए कहा कि संपदा 2.0 उन्नत तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर है। राजेश को और वित्त विभाग के साथ-साथ इस नगरीय प्रशासन, जीएसटी और आधार से भी इंटीग्रेटेड किया गया है। ऐप में लोकेशन के माध्यम से जमीन की कलेक्टर गाइडलाइन दर मालूम हो सकेगी।
रिकॉर्ड व्हाट्सएप पर मिलेगा
सॉफ्टवेयर (Sampada Software) से संपत्ति की जीआईसी मैपिंग होगी, बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों की फॉर्मेटिंग भी होगी, दस्तावेजों के पंजीयन के लिए व्यक्तिगत मौजूदगी की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही दस्तावेज सत्यापन और पंजीकरण हो सकेगा। दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से आवेदक को प्राप्त होगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा – पूरे प्रदेश में लागू हुआ यह प्रोजेक्ट
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 2015 में लॉन्च की गई (Sampada Software) संपदा 1.0 की कठिनाइयों को दूर कर नवीन तकनीक पर आधारित संपदा 2.0 को बनाया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चार जिलों में सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। उन्होंने सॉफ्टवेयर को बनाने वाली टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पंजीयन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान संपदा (Sampada Software) 2.0 पोर्टल और ऐप पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संपदा 2.0 की तकनीक का लाभ ले रहे हांगकांग के श्री सुरेन्द्र सिंह चंद्रावत, दिल्ली के 78 वर्षीय दंपत्ति और स्पेन की कंपनी के अधिकारी से बातचीत की। सभी ने संपदा 2.0 को सरल और लाभकारी बताया। विभाग की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भगवान कृष्ण को समर्पित स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री भगवान दास सबनानी, विधायक श्री विष्णु खत्री, अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव श्री अमित राठौर सहित संबंधित अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे। (Sampada Software)
खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत
👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।