एमपी की अधिकांश मंडियों में आज सोयाबीन के मुहूर्त के सौदे होने वाले हैं, भाव (Soybean Prices) को लेकर विशेषज्ञों का क्या कहना है आईए जानते हैं..
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
Soybean Prices | इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में दीपावली के 6 दिन के अवकाश के पश्चात आज से कृषि अनाजों की बिक्री शुरू होने वाली है, बिक्री के पहले आज मुहूर्त के सौदे होंगे।
किसानों एवं व्यापारियों की सबसे अधिक निगाहें सोयाबीन के भाव पर टिकी हुई है, क्योंकि वर्तमान में सोयाबीन का सीजन चल रहा है। कृषि उपज मंडी उज्जैन में पिछले वर्ष सोयाबीन के भाव Soybean Prices मुहूर्त के सौदे के दौरान 8551 रुपए प्रति क्विंटल रहा था।
इस वर्ष मुहूर्त के सौदे के पहले सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आई है, वहीं सोया तेल में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसके पश्चात यह अनुमान जताया जाने लगा है कि अब इस महीने सोयाबीन के भाव में भी तेजी देखने को मिलेगी।
सोयाबीन के भाव Soybean Prices को लेकर मुहूर्त के सौदों के पश्चात क्या स्थिति रहने वाली है आइए व्यापार विशेषज्ञों से जानते हैं..
किसानों में उत्साह, बढ़ेगी आवक
Soybean Prices | कृषि उपज मंडियों में आज रविवार से ही किसान अपनी उपज के साथ पहुंच चुके हैं। मंडियों में 6 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को शुभ मुहूर्त में नीलामी शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन पिछले वर्ष 8551 रु. क्विंटल बिका था, किसान 6000 रु. प्रति क्विंटल के भाव को लेकर आशान्वित..
मुहूर्त की बोली में शामिल होने के लिए किसान रविवार को ही बैलगाड़ी -ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोयाबीन लेकर मंडी पहुंच गए हैं। किसानों की संख्या अधिक होने पर मंडी समिति लॉटरी डालकर नाम निकालेगी।
Soybean Prices | सोयाबीन के भाव में तेजी की संभावना
पिछले साल कृषि उपज मंडी उज्जैन में मुहूर्त के सौदे में 8551 रुपए/क्विंटल सोयाबीन बिकी थी। इस बार भी सोयाबीन के भाव में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
उज्जैन की कृषि उपज मंडी में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक छह दिन का अवकाश रहा। सोमवार 4 नवंबर को मंडी खुलेगी। मुहूर्त की बोली में शामिल होने के लिए किसान रविवार को ही बैलगाड़ी – ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोयाबीन लेकर मंडी पहुंच गए हैं।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
मंडी के वरिष्ठ अनाज व्यवसायी राजेंद्र राठौर ने बताया सोमवार को मंडी के भगवान श्री गणेश मंदिर में महाआरती कर छप्पन भोग अर्पित होगा। इसके बाद व्यापारियों का दीपावली मिलन समारोह होगा। इसके बाद मुहूर्त के सौदे किए जाएंगे। : Soybean Prices
किसानों को सोयाबीन के भाव में तेजी की उम्मीद है। इधर मुहूर्त के सौदे के लिए मंडी समिति किसानों के नाम लेकर लॉटरी डालकर पर्ची निकालती है। जिस किसान का नाम पर्ची में निकलता है, उसकी उपज की पहली बोली व्यापारी लगाते हैं।
पिछले साल मुहूर्त के सौदे में 8551 रुपए / क्विंटल सोयाबीन Soybean Prices की बिक्री हुई थी। उम्मीद है कि इस बार भी सोयाबीन के भाव में तेजी रहेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी वजह यह है कि मंडी अवकाश के दिनों में सोया प्लांट्स में सोयाबीन की खरीदी में 100 रुपए क्विंटल की भाव वृद्धि की है। वहीं सोया तेल में भी 5 रुपए/किलो की तेजी आ गई है। इसका असर सोयाबीन के भाव पर पड़ेगा।
अनाज व्यवसायी राठौर ने बताया कारोबार जगत में भले ही वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च है, लेकिन मंडी व्यापारियों का नया साल दीपावली मुहूर्त से ही शुरू होता है। शुभ मुहूर्त से ही नए कारोबार की शुरुआत होती है। बता दें कि उज्जैन की कृषि उपज मंडी संभाग की सबसे बड़ी मंडी होने के साथ ही मंडी में करीब 850 व्यापारी अपना व्यापार करते हैं। : Soybean Prices
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 लहसुन की आवक बढ़ी, भाव तेज, प्याज के भाव टूटे, देखें आज के प्याज-लहसुन के भाव
👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..
👉60 से 65 दिनों में बंपर पैदावार देने वाली मटर की टॉप 10 उन्नत किस्में
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें
Rathore samaj व्यापार