समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के पंजीयन (Wheat MSP Registration) आज से शुरू, जानें कहां एवं कैसे कर सकेंगे पंजीयन।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Wheat MSP Registration | रबी विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है। आज से किसान पंजीयन Wheat MSP Registration करवा सकते है।
किसान 20 जनवरी से 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय में किसान पंजीयन करा लें, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने बताया है कि किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाइल से एमपी किसान एप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। इससे किसानों को पंजीयन केंद्रों पर लाइन लगाकर पंजीयन Wheat MSP Registration कराने परेशान नहीं होना पड़ेगा।
सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपए घोषित किया है। यह पिछले साल की अपेक्षा 150 रुपए अधिक है। आइए आपको बताते है पंजीयन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी…
सरकारी केंद्र पर नि:शुल्क, कियोस्क से पंजीयन कराने लगेंगे 50 रुपए
Wheat MSP Registration | किसानों के लिए पंजीयन कराने ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियां और सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर निःशुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही एमपी किसान एप पर भी किसान निःशुल्क पंजीयन करा सकेंगे।
वहीं एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से प्रत्येक पंजीयन कराने के लिए किसानों को 50 रुपए शुल्क देना होगा।
इसके अलावा सिकमी, बटाइदार, कोटवार और वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति और सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर रहेगी।
इस श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा। पूर्व वर्षों की किसी अपात्र संस्था में केंद्र प्रभारी और ऑपरेटर को किसी अन्य संस्था में Wheat MSP Registration पंजीयन के लिए नहीं रखा जाएगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
आधार से लिंक बैंक खाता में किया जाएगा उपज का भुगतान
Wheat MSP Registration | किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। किसान के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने में किसी कारण से समस्या होने पर किसान द्वारा पंजीयन में उपलब्ध कराए गए बैंक खाते में भुगतान किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान के बाद यूपी में बढ़ाया गया गेहूं का समर्थन मूल्य, एमपी में क्या रहेगा गेहूं का सरकारी रेट, जानिए..
पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और IFSC कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। अक्रियाशील बैंक खाते, संयुक्त बैंक खाते, फिनो, एयरटेल, पेटीएम, बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।
पंजीयन व्यवस्था में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए यह जरूरी होगा कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाइल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखें। : Wheat MSP Registration
इसको लेकर कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि जिला और तहसील स्तर पर स्थापित आधार पंजीयन केंद्रों को क्रियाशील रखा जाए। ताकि किसान वहां जाकर आसानी से अपना मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक अपडेट करा सकें।
पंजीयन कराने आधार नंबर का होगा वेरिफिकेशन
Wheat MSP Registration पंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। वेरीफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जा सकेगा। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा।
जबकि किसान के भू-अभिलेख के खाते और खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जायेगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही उक्त पंजीयन में होगा।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 किसानों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, कृषि क्षेत्र की विकास दर मैं होगी 4% की वृद्धि, पढ़ें डिटेल..
👉किसानों के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, निर्धारित किया 1,000 करोड़ रु. का फंड, देखें डिटेल..
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.