एमपी की हरदा, खंडवा मंडी में गर्मी के नए मूंग का श्री गणेश, क्या भाव रहे जानें

Garmi moong arrivals start: खंडवा से गर्मी से नए मूंग की आवक का श्री गणेश हो गया। मूंग का क्या भाव रहा जानें.

Garmi moong arrivals start | खंडवा से गर्मी से नए मूंग की आवक का श्री गणेश हो गया। 31 कट्टे लाहोटी इंटरप्राइजेस के यहां बेहतरीन क्वालिटी का मूंग आया, जिसका मुहूर्त में दलाल राजेश अजमेरा के मार्फत देवी ट्रेडर्स ने 9501 रुपए में क्रय किया। व्यापारिक धारणा यह भी कि 20 अप्रैल के बाद नए मूंग की आवक शुरू होगी, किंतु काफी पहले आना शुरू हो गई।

राजस्थान में मूंग मोगर इंदौर की अपेक्षा महंगा बताया जा रहा है। पिछले महीने जैसी ग्राहकी भी नहीं है। अगले माह मध्यप्रदेश में नए मूंग की आवक Garmi moong arrivals start बढ़ने के बाद स्थिति काफी सामान्य हो जावेगी। जानकार वर्ग का मत है कि सरकार को लॉग टर्म पालिसी बनाना चाहिए। वही नए मूंग की आवक खिरकिया, हरसूद एवं छनेरा में हो रही है।

यहीं का मूंग हरदा, खंडवा आदि सेंटरों पर जाकर बिक रहा है। अगले माह मूंग क भरपूर मात्रा में आवक शुरू हो जावेगी। खिरकिया में 20 कट्टे नए मूंग की आवक Garmi moong arrivals start रही, जिसका कामकाज 8651 में हरदा में अन्य सेंटरों से आया मूंग 9000 रुपए बिका। प्रारंभ में दिल्ली वालों की मांग रहेगी। मध्यप्रदेश में मई मध्य तक 1.50 से 2 लाख कट्टे दैनिक आवक शुरू हो सकती है। मई अंत तक उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, पंजाब आदि अनेक राज्यों में शुरू होने की आशा है।

अगले माह से मूंग के भावों में अच्छी गिरावट के आसार 

अगले माह से मूंग के भावों Garmi moong arrivals start में अच्छी गिरावट के आसार नजर आ रहे हैं। नैफेड अभी तक वर्ष 2021 के मूंग की बिक्री समाप्त नहीं कर सका। वर्ष 2022 के मूंग की बिक्री करेगा या नहीं। बाजार में आम चर्चा है कि थोक बंद माल किसी एक पार्टी को बिक्री कर सकता है। इससे खरीदी में हुए घोटाले से लॉज भी बच सकती है। वर्ष 2022 का मूंग बाहर आने के बाद भारी-भरकम मिट्टी, कचरी एवं घटिया माल की शिकायतें शुरू हो सकती हैं। अफ्रीकी देश का मूंग दुबई के लिए 525 डॉलर में बिका।

चने के भावों में फिर से लटक आ गई है। महाराष्ट्र में चना बड़ी मात्रा में तुल रहा है। बताया जाता है कि बुलढाना सेंटर पर कोटा पूरा होने के बाद तौल बंद कर दिया गया है। तुअर लेमन में भी 100 रुपए की नरमी रही। वर्तमान में घबराहट अधिक है। इससे अनेक दाल मिलें खरीदी में पीछे हटी हुई हैं।

चना, मसूर, मूंग दाल Garmi moong arrivals start , मोगर में नरमी रही। गेहूं के भाव लगभग स्थिर रहे। सयोगितागंज मंडी में 2100 एवं इसके आसपास के भाव नीलामी में लगने के बाद 9-10 किसान बिना बेचे गेहूं वापस ले गए। गेहूं के भावों में स्थिरता रही।

मूंग – तुवर उत्पादन रिपोर्ट 2023

आगामी सीजन में तुअर Garmi moong arrivals start की बोवनी रिकॉर्ड स्तर पर होने के बाद भाव पानी-पानी होना स्वाभाविक हैं। विदेशों से आयात घटेगा और वहां बोवनी कम होना शुरू हो जावेगी। 5 वर्ष के लिए जो समझौते किए हैं उसे लाना जरुरी है और फिर घाटे में बेचना पड़ेगा। अधिक उत्पादन के बाद एमएसपी पर भरपूर मात्रा में खरीदी करने पर किसानों को राहत मिल सकती है और अगले वर्ष फिर से बोवनी के लिए किसान उत्साहित रहेंगे।

अभी तक किसानों Garmi moong arrivals start को अपने हाल पर छोड़ दिए जाने की वजह से भी बाड़ा बिगड़ रहा है। पता नहीं इतने भारी-भरकम अधिकारियों की फौज में कुछ अधिकारी भी ऐसे नहीं हैं जो खाद्यान्न, दाल एवं खाद्य तेलों की व्यवस्था ठीक से चला सकें। तुअर की व्यवस्था सरकार के हाथ से निकल गई है। महाराष्ट्र, गुजरात में चने की खरीदी जोर-शोर से चल रही है। उसके बाद भी भावों में सुधार नहीं आ रहा है।

वास्तव में दालों में मांग Garmi moong arrivals start सुस्त है। इसके अलावा दक्षिण की सहकारी या सरकारी संस्थाएं तुअर का टेंडर निकाल रही हैं। कम से कम नई फसल आने तक बंद कर देना चाहिए। तुअर की जगह मूंग या मसूर का उपयोग किया जा सकता है। मसूर का उत्पादन भी ठीक हुआ है। ऑस्ट्रेलिया- कनाडा में भी उत्पादन अच्छी मात्रा में हुआ है और भाव भी तुअर की अपेक्षा काफी कम हैं।

यह भी पढ़िए…👉कम पानी और कम खर्चे में बढ़िया उत्पादन देने वाली फसल, जानें खेती की संपूर्ण जानकारी

गर्मी में मूंग की खेती: मूंग में लगने वाले रोग, कीट एवं उनका प्रबंधन, यह तरीके अपनाए

15 अप्रैल तक करें मूंग की इन उन्नतशील किस्मों की बुवाई, मिलेगा बढ़िया उत्पादन

👉 गर्मी में मूंगफली की खेती कैसे करे : जानें बेहतर उत्पादन के लिए बुवाई, खेत तैयार, सिंचाई एवं कमाई

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment