कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बीटी कपास बीज की कितने दाम (BT Cotton Price) किए। आइए आर्टिकल में जानते है सबकुछ।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
BT Cotton Price | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बीटी कपास बीजों के अधिकतम बिक्री मूल्य की अधिसूचना जारी की है।
आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और कपास बीज मूल्य नियंत्रण आदेश, 2015 के तहत जारी अधिसूचना संख्या S.O.1472 (E) के अनुसार, केंद्र सरकार ने समिति की सिफारिशों के आधार पर बीजों की कीमतें तय की हैं।
अधिसूचना के अनुसार, 475 ग्राम बीटी कपास बीज पैकेट, जिसमें 5 से 10 प्रतिशत गैर-बीटी बीज शामिल हैं, का अधिकतम बिक्री मूल्य BG-I के लिए ₹635 और BG-II के लिए ₹901 तय किया गया है। : BT Cotton Price
यह निर्णय बीज बाजार को विनियमित करने के साथ-साथ किसानों को सुलभ कीमतों पर बीज उपलब्ध कराने और कृषि क्षेत्र में संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
इस फैसले का असर बीज उत्पादकों और कपास किसानों पर पड़ेगा, जिससे खेती की लागत और बीज कंपनियों की मूल्य निर्धारण रणनीतियों में बदलाव देखने को मिल सकता है। सरकार की यह पहल आगामी कपास सीजन में देशभर के किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। : BT Cotton Price
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
बीजी-2 बीज के दाम बढ़े
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 27 मार्च 2025 को भारतीय राजपत्र में एक अधिसूचना जारी कर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बीटी कपास बीज की अधिकतम विक्रय कीमतें निर्धारित कर दी हैं। : BT Cotton Price
नई अधिसूचना के अनुसार, बेसिलस थुरिनजेनसिस (बीटी) कपास संकर के संस्करण बीजी-1 की अधिकतम विक्रय कीमत ₹635 और बीजी-2 की ₹901 रुपये तय की गई है। यह मूल्य 475 ग्राम रिफ्यूजिया इन बैग (RIB) पैक के लिए लागू होगा, जिसमें 5% से 10% गैर-बीटी कपास बीज शामिल होंगे। : BT Cotton Price
पिछले वर्ष (2024-25) में बीजी-1 बीज की कीमत ₹635 थी, जो इस वर्ष भी बरकरार रखी गई है। लेकिन बीजी-2 बीज की कीमत ₹864 से बढ़ाकर ₹901 कर दी गई है, यानी ₹37 की वृद्धि की गई है। इस मूल्य वृद्धि का असर किसानों की लागत पर पड़ेगा, जिससे कपास उत्पादन की कुल लागत में बढ़ोतरी संभव है।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मंडियों में गेंहू का भाव टूटा, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना है तो 3 दिन में फटाफट कर ले यह काम..
👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.