मंडियों में गेंहू का भाव टूटा, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना है तो 3 दिन में फटाफट कर ले यह काम..

मंडियों से अधिक दाम पर गेंहू बेचना है तो, एमएसपी पर गेंहू बेचने के तत्काल पंजीयन करवाएं। गेंहू पंजीयन की अंतिम तारीख (Wheat Registration) नजदीक।

Contents hide
1 मंडियों से अधिक दाम पर गेंहू बेचना है तो, एमएसपी पर गेंहू बेचने के तत्काल पंजीयन करवाएं। गेंहू पंजीयन की अंतिम तारीख (Wheat Registration) नजदीक।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Wheat Registration | मध्यप्रदेश में 20 जनवरी से एमएसपी गेंहू पंजीयन का कार्य चल रहा है साथ ही 15 मार्च से समस्त संभागों में एमएसपी पर गेंहू खरीदी भी चल रही है। गौरतलब है की, एमपी में एमएसपी पर गेंहू बेचने की पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 रखी गई है।

इसके पश्चात पोर्टल पर पंजीयन का काम बंद हो जायेगा। ऐसे में जिन किसानों को एमएसपी पर गेंहू बेचना है वह 3 दिनों में पंजीयन (Wheat Registration) करवा सकते है। इधर बढ़िया गेंहू उत्पादन के चलते मंडियों में लगातार गेंहू की बंपर आवक बनी है।

जिसके चलते इनके भाव में भी गिरावट आई है। मंडियों में अभी गेंहू का भाव 1800 से लेकर 2500 रुपए क्विंटल तक बना हुआ है। हालांकि, लोकवन का भाव अब भी 3000 रूपये क्विंटल तक बना हुआ है। मंडी में सामान्य गेंहू का अधिकतम भाव 2500 रूपये क्विंटल तक है।

ऐसे में किसान एमएसपी पर गेंहू बेचकर अच्छा लाभ कमा सकते है। यहां आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की किसान किस तरह आसानी से एमएसपी पंजीयन (Wheat Registration) व स्लॉट बुकिंग करवा सकते है? इसके अलावा भुगतान एवं अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बात करेंगे…

एमपी यूपी एवं राजस्थान में अभी हो रही गेंहू खरीदी

Wheat Registration | रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू हो चुकी है। इन तीनों राज्यों में गेहूं का समर्थन मूल्य अलग-अलग है।

यूपी में जहां 2425 रुपए प्रति क्विंटल के मन से खरीदी हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश में 2600 एवं राजस्थान में 2575 रुपए प्रति क्विंटल के मन से गेहूं के खरीदी हो रही है। इधर, मध्य प्रदेश में समर्थन पर मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन हो रहे हैं।

एमपी में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित की गई है। वहीं यूपी में 17 जून तक गेंहू खरीदी की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य पर 175 रुपए बोनस भी दे रही है।

एमपी में 𝟐𝟔𝟎𝟎 रु. क्विंटल की दर से हो रही गेहूं खरीदी

Wheat Registration | इस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए उपज खरीद के दाम को बढ़ा दिया है। मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष 𝟐𝟔𝟎𝟎 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीद रही है।

बता दें कि गेहूं खरीद के लिए केंद्र सरकार ने एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। साथ ही 175 रूपये का बोनस राज्य सरकार देने वाली है। मप्र सरकार एमएसपी से ज्यादा दाम पर किसानों से गेहूं की खरीद करेगी।

निम्न दस्तावेजों के साथ यहां कर सकते है पंजीयन

विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों एवं इच्छुक सभी किसानों को नए सिरे से समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अपना पंजीयन (Wheat Registration) करवाना आवश्यक होगा। किसानों के लिए निशुल्क पंजीयन करवाने की व्यवस्था की गई है।

किसान निर्धारित पंजीयन केन्द्र के अलावा अनुमति प्राप्त एमपी आनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे पर भी सशुल्क 50 रूपये प्रति पंजीयन देकर अपना पंजीयन करा सकेगे।

समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को कई जगह रजिस्ट्रेशन (Wheat Registration) की सुविधा दी गई है। किसान खुद अपने एंड्रॉयड फोन से एमपी किसान एप्प पर जाकर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते है।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र सरकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

पंजीयन (Wheat Registration) के लिए जमीन की पावती, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक। बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। यह अति महत्वपूर्ण है। अगर खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो भुगतान अटक सकता है।

जिन किसानों के खाते और आधार लिंक ना हों, वह संबंधित बैंक में जाकर अपना खाता आधार से लिंक कराले। किसान का पंजीयन उसी स्थिति में होगा, जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान हो, तभी किसान पंजीयन हो सकेगा। विसंगति होने पर सुधार कार्य तहसील कार्यालय से होगा।

गेंहू पंजीयन के लिए दिशा निर्देश

Wheat Registration | प्रदेश में रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की कार्यवाही 20 जनवरी 2025 से प्रारंभ है। जो की 31 मार्च तक चलेंगे। सहकारी समितियों के माध्यम से किये जा रहे किसान पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क हैं।

जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल में बताया कि किसान पंजीयन की कार्यवाही राजस्व विभाग के ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त गिरदावरी के आंकडों के आधार पर की जा रही है। पंजीयन के दौरान पंजीयन पोर्टल पर किसान द्वारा बोया गया रकबा अथवा फसल के संबंध में अंतर होने पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के यहां संशोधन / सुधार की व्यवस्था शासन द्वारा प्रदान की गई है।

पंजीयन (Wheat Registration) के दौरान पोर्टल पर रकबा अथवा फसल संबंधी किसी भी प्रकार की विसंगति प्रदर्शित होने पर, संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में तत्काल संपर्क करें। किसान पंजीयन के लिए आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर OTP प्राप्त होने के उपरांत ही पंजीयन किया जा सकेगा।

शामिलाती भू-स्वामी होने पर सभी हिस्सेदार अपने- अपने हिस्से में आने वाली भूमि पर बोयी गयी फसल का पंजीयन करा सकेंगें। सिकमी, बटाईदार एवं वन प‌ट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके लिए सिकमी, बटाईदार संबंधी निर्धारित स्टाम्प पेपर पर किसान का एक वर्ष पुराना अनुबंध होना अनिवार्य है।

मूल भू-स्वामी की मृत्यु होने पर वैध वारिस/उत्तराधिकारी के नाम भूमि का नामांत्रण होने पर वारिस के नाम से पंजीयन (Wheat Registration) किया जा सकेगा। किसान द्वारा जिस बैंक खाते में अंतिम बार अपना आधार लिंक कराया गया है उसी बैंक खाते को पंजीयन पोर्टल पर दर्ज कराए ताकि भुगतान समय पर प्राप्त हो सके।

यदि किसान की भूमि एक ही जिले के अन्य ग्रामों में है तो पंजीयन में दूसरे ग्राम की फसल के रकबे को जोड़ा जा सकेगा एवं यदि भूमि किसी अन्य जिले में है तो किसान को अपनी सदस्य समग्र आईडी एवं आधार का उपयोग करते हुए दूसरे जिले में भी पंजीयन कराना होगा। उन्होंने किसानों से अपील है कि शीघ्र अतिशीघ्र अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें 👉 हरियाणा के बाद अब एमपी के किसानों को मिलेंगे आलू के अच्छे भाव, सरकार ने कि यह तैयारी, देखें डिटेल..

इस तरह करवा सकते है स्लॉट बुकिंग

Wheat Registration | किसानों को गेहूं खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेहूं की बिक्री की दिनांक और समय एमपी ई–उपार्जन पार्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं।

किसान अपने पंजीकृत एंड्रॉयड फोन, लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केंद्र और इंटरनेट कैफे के माध्यम से गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा किसान स्वयं भी स्लॉट बुक कर सकते है। : Wheat Registration

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले ई–उपार्जन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx) जाना होगा। यहां होम पेज पर रबी उपार्जन 2025–26 के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने पर अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको किसान पंजीयन गेहूं सर्च (गेहूं) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ऐसा करने पर आपके सामने रबी उपार्जन निगरानी प्रणाली 2025-26 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश सरकार नाम से पेज खुलेगा। यहां किसान को अपना पंजीयन (Wheat Registration) कोड दर्ज करना होगा। कोड दर्ज करने पर पंजीयन मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।

ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान को तहसील, उपार्जन केंद्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करना होगा। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट कर करना होगा। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसका प्रिंट निकाला जा सकता है। किसान इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें। : Wheat Registration

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसानों के बीच भुगतान को लेकर रहती है समस्या

समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए किसान 31 मार्च तक पंजीयन (Wheat Registration) करा सकते हैं। राज्य सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि गेहूं की बिक्री के लिए समय-सीमा में पंजीयन जरूर कराएं।

मध्य प्रदेश में समय पर भुगतान नहीं होने के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य पर काम खरीदी होती है। प्रदेश में अभी भुगतान में औसत पांच से सात दिन लगते हैं। जबकि, कुछ मामलों में 15 दिन से अधिक का समय लग जाता है।

यही स्थिति गेहूं के अलावा धान की खरीदी के दौरान भी बनती है। भुगतान में विलंब से उन किसानों को परेशानी अधिक होती है, जिनकी जोत छोटी होती है। कई किसान तो केवल इसी वजह से उपार्जन केंद्रों पर उपज नहीं बेचते हैं क्योंकि भुगतान में विलंब होता है। : Wheat Registration

मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पिछले वर्ष गेहूं खरीदी के दौरान सबसे अधिक समस्या भुगतान को लेकर आई थी। पिछले वर्ष समय पर भुगतान नहीं होने की कई शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर किसानों ने दर्ज करवाई थी।

प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष भुगतान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गेहूं खरीदने के बाद जल्द से जल्द किसानों को इसका भुगतान किया जाए।

इस वर्ष गेंहू खरीदी के भुगतान की यह है व्यवस्था

Wheat Registration | उपार्जन के पश्चात भुगतान में देरी से किसानों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अब मप्र सरकार उत्तर प्रदेश का माडल अपना रही है। मप्र खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में 24 से घंटे में भुगतान की व्यवस्था बनाई गई है, ताकि किसानों को परेशानी न हो।

हाल ही में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं उपार्जन कार्य की समीक्षा की थी। प्रमुख सचिव ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए थे कि किसानों को गेहूं भुगतान की राशि देने में अनावश्यक विलंब न किया जाए। जल्द से जल्द स्वीकृति पत्रक तैयार कर किसानों को उपार्जित गेहूं की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में प्राथमिकता से कर दिया जाए। : Wheat Registration

उपार्जन केंद्रों पर रखी गई है यह व्यवस्था

» हाई स्पीड कनेक्शन एवं निर्बाध विद्युत / जनरेटर सुविधा।

» इलेक्ट्रॉनिक उपकरण – कंप्यूटर / लैपटॉप, प्रिंटर, डोंगल, स्कैनर, यूपीएस, बैटरी आदि।

» जन सुविधाएं यथा – दरिया, टेबल, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, बिजली, छाया आदि।

» उपार्जन उपकरण यथा – Analog moisture meter (केलीवेटेड), बड़ा छन्ना, पंखे, परखी आदि।

» सूचना पटल – उपार्जन बैनर तथा सामान्य जानकारी – FAQ Sample, faq गुणवत्ता के मापदंड, भुगतान एवं टोल फ्री नंबर का प्रदर्शन (सभी उपार्जन केन्द्र पर सूचना प्रदर्शन में एफरुपता सुविधाएं – तिरपाल, कवर, अग्निशमन यंत्र, रेट, बाल्टियां, first aid box आदि।

» संबद्ध वे – ब्रिज एवं न्यूनतम 4 बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल काटे।

» किसान की उपज की साफ सफाई हेतु कस्टम हायरिंग / आउटसोसिंग एजेंसी के माध्यम से आवश्यक सफाई उपकरण की उपलब्धता।

» बायोमेट्रिक डिवाइस (विभाग द्वारा निर्धारित स्पेसिफिकेशन अनुसार।

» उपार्जन प्रभारी के डिजिटल हस्ताक्षर।

» तोलकाटे संचालन करने हेतु आव्यक संस्था में तुलावटी एवं हम्माल।

» प्रत्येक केंद्र पर ओसतन 100 मी. टन की दैनिक खरीदी हेतु 4 केलीव्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक तोल काटे एवं आवश्यक तुलावटी की व्यवस्था की जाए।

» समिति स्तर से स्कंध के ट्रक में लोडिंग कार्य अर्थात हैंडलिंग कार्य हेतु मजदूरों की व्यवस्था की जाएं। : Wheat Registration

एमपी में गेहूं खरीदी में गड़बड़ी पर लगेगा लगाम

Wheat Registration | मध्य प्रदेश में धान और गेहूं की खरीद, परिवहन और भंडारण में होने वाली अनियमितताओं को रोकने के लिए अब एक नया कदम उठाया जा रहा है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को एकीकृत निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एक केंद्रीय.. पूरी खबर पढ़ें 👉 एमपी में गेहूं खरीदी में गड़बड़ी पर लगेगा लगाम, राज्य सरकार ने उठाया यह महत्वपूर्ण कदम…

तुवर की खेती करने वाले किसानों के किए अच्छी खबर..

Wheat Registration | मध्यप्रदेश के समस्त संभागों में 15 मार्च से गेंहू खरीदी का उपार्जन कार्य चल रहा है। साथ ही पोर्टल पर गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन और स्लॉट बुकिंग का काम भी चल रहा है।

इसी बीच तुवर की खेती करने वालें किसानों के बीच अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तुअर दाल किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें 👉 किसानों के लिए खुशखबरी! गेंहू के बाद तुअर दाल की होगी खरीदी, 43 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 सिंहस्थ के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण के मामले ने पकड़ा तूल, विधायक को जारी हुआ शो कॉज नोटिस, देखें डिटेल..

👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…

👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment