उज्जैन में वर्ष 2028 के दौरान होने वाले सिंहस्थ (Ujjain Simhastha) के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Ujjain Simhastha | उज्जैन में 2028 के दौरान सिंहस्थ का आयोजन होना वाला है इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु शिप्रा के पानी में डुबकी लगाएंगे।
इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा उज्जैन सिंहस्थ के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसके तहत स्थाई निर्माण कार्य अभी से करवाए जा रहे हैं।
उज्जैन में सिंहस्थ के आयोजन को लेकर अभी से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है, इस बार के सिंहस्थ के लिए स्थाई तौर पर किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टी के विधायक इस मामले को लेकर मुखर हो चुके हैं। : Ujjain Simhastha
इधर इस मामले को लेकर भाजपा ने अपनी पार्टी के विधायक को शो आज नोटिस जारी किया है। क्या है पूरा मामला एवं सिंहस्थ के लिए जमीन अधिग्रहण की पूरी प्लानिंग क्या है, आइए जानते हैं..
उज्जैन में सिंहस्थ के आयोजन की तैयारियों पर एक नजर
Ujjain Simhastha | उज्जैन में प्रति 12 वर्ष के दौरान सिंहस्थ का आयोजन होता है। अगले सिंहस्थ का आयोजन 2028 में होना है। सिंहस्थ के आयोजन के लिए लिए राज्य सरकार ने 10 हजार करोड रुपए तक खर्च होने का अनुमान लगाते हुए कार्य योजना तैयार की है। सड़क एवं अन्य स्थाई निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं।
सिंहस्थ के आयोजन के लिए किसानों से प्रति 12 वर्ष के दौरान जमीनों का अधिग्रहण किया जाता है। राज्य सरकार इस बार सिंहस्थ भूमि पर स्थाई निर्माण पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों से स्थाई तौर पर जमीनों का अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। : Ujjain Simhastha
इसको पिछले दिनों किसानों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी। इस मामले को लेकर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आलोट विधायक द्वारा दिए गए वक्तव्य के पश्चात अब यह मामला भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टी के लिए तूल पकड़ता जा रहा है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
बजट पर चर्चा के दौरान उठा अधिग्रहण का मामला
Ujjain Simhastha | रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में जमीनों की स्थायी अधिकरण को लेकर अपने ही सरकार को घेरा था।
बजट पर बोलते हुए आलोट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा- मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपए उज्जैन सिंहस्थ के लिए रखे हैं, उज्जैन उन पर अभिमान करता है।
उज्जैन उनको अपना नेता मानता है, उज्जैन को गर्व है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री उज्जैन से है। लेकिन, आज उज्जैन का किसान बहुत डरा और परेशान है। क्योंकि सिंहस्थ के नाम पर उसकी जमीन पहले केवल 3-6 महीनों के लिए अधिग्रहित की जाती थी लेकिन आज उन्हें स्थायी अधिग्रहण का नोटिस दिया गया है। : Ujjain Simhastha
ये भी पढ़ें 👉 यहां सरसों एवं चना की एमएसपी पर खरीद के लिए इस तारीख से शुरू होगा पंजीयन एवं उपार्जन कार्य
विधायक ने कहा- अधिकारियों ने जारी किए जमीन अधिग्रहण के स्थायी नोटिस
विधायक ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि “पता नहीं किस अधिकारी ने यह विचार रखा है कि स्पिरिचुअल सिटी (आध्यात्मिक नगरी) बनाएंगे। मैं बताना चाहता हूं कि स्प्रिचुअलिटी किसी सिटी में नहीं रहती है। वह तो त्याग करने वाले लोगों से होती है। हम क्रांक्रीट के भवन बनाकर स्पिरिचुअल सिटी नहीं बना सकते।” : Ujjain Simhastha
बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा कि सिंहस्थ का मुख्य विचार ही तंबू में है। क्या हम 4 हजार हेक्टेयर भूमि में क्राकीट के भवन बनायेंगे ? जिन्होंने सब कुछ त्याग दिया है, संयास ग्रहण कर लिया है, घर-परिवार-पैसा- संपत्ति त्याग दी, उनको आप भवनों में बिठाने का काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह बहुत गलत हो जायेगा।
विधायक ने कहा – हम सिंहस्थ की जमीन को हमेशा के लिए न खो दें
Ujjain Simhastha | विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा- हम तो पानी के बुलबुले हैं, भोर के सितारे हैं, लेकिन सिंहस्थ पांच हजार वर्षों तक चलेगा। जब तक इस देश में हिन्दू है और विश्व में कहीं भी हिन्दू हैं, सिंहस्थ चलेगा। हम सिंहस्थ की जमीन का इस तरह प्रयोग नहीं कर सकते कि उससे बड़ा नुकसान हो जाए।
मालवीय ने कहा- मुझे एक बहुत अच्छा शेर याद आता कि “ये जब भी देखा है, तारीख की नजरों ने, लम्हों ने ख़ता की थी, सदियों ने सजा पाई” कहीं यह न हो कि हम सिंहस्थ की जमीन को हमेशा-हमेशा के लिए खो दें। : Ujjain Simhastha
विधायक ने कहा कि यह उन अधिकारियों के लिए भी है, जो इस तरह की सलाह देते हैं। इसका कोई औचित्य नहीं है, जिन्होंने जमीन नहीं देखी है। सिंहस्थ तंबुओं में होता है, वह बिल्डिंग्स बनाना चाह रहे हैं। कॉलोनाइजर्स को लाभ देना चाहते हैं।
कॉलोनाइजर्स और भू-माफिया का है यह षड्यंत्र
Ujjain Simhastha | विधायक महेश परमार के बाद डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा कि इसके पीछे उज्जैन के किसानों को आशंका है कि कॉलोनाइजर्स और भू-माफिया का यह षड्यंत्र है।
पैसा प्रतिभा से कमाया जाता है और जो जितनाप्रतिभाशाली होता है, उतना ही धनवान भी होता है, ऐसा माना भी जाता है। विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा कि “कोई व्यक्ति एक, दो, पांच, दस हजार-बीस हजार करोड़ रुपए कमा ले। लेकिन, कफन में जेब नहीं होती। क्योंकि, हमारा जीवन बहुत छोटा है।
कांग्रेस विधायक ने कहा- सब मिलकर CM से करें निवेदन
Ujjain Simhastha | बजट पर चर्चा के दौरान तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉ. चिंतामणि मालवीय जी और मेरे दोनों साथी सतीश जी और अनिल जैन साहब। मैं आपसे भी निवेदन करना चाहता हूं कि, उज्जैन के किसानों को बचाने के लिए हम सब मिलकर मुख्यमंत्री जी से निवेदन करें।
उज्जैन उत्तर के विधायक ने कहा- सरकार कर रही विकास
चिंतामणि मालवीय और महेश परमार के बाद उज्जैन उत्तर के बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा- हमारी सरकार ने अन्य धार्मिक चेतना स्थलों को श्री देव महालोक सलकनपुर, संतश्री रविदास महालोक सागर, श्री रामराजा महालोक ओरछा और ओंकारेश्वर महालोक के निर्माण के साथ-साथ ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत संस्थान को विकसित करने जा रही है। इस प्रकार हमारी सरकार संस्कृति और सनातन विचारों को भारत को विश्व के उच्च शिखर पर पहुंचाने का काम कर रही है। : Ujjain Simhastha
जैन के बीच में कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा- आप किसानों की जमीनों को देने का समर्थन करते हो। आप बोल दीजिए समर्थन करते हैं। आप उनके वोटों से विधायक बने हो।
बीजपी ने जारी किया शो कॉज नोटिस
सिंहस्थ के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर दिए गए वक्तव्य के पश्चात भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय को प्रदेश भाजपा ने शो-काज नोटिस जारी किया है। : Ujjain Simhastha
सरकार को अपने ही विधायक के कारण बैक फुट पर आना पड़ा था। मामले की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंची, इसके बाद प्रदेश नेतृत्व की ओर से चिंतामणि मालवीय को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से जारी हुए नोटिस में लिखा गया है कि चिंतामणि मालवीय के ताजा बयानों और कृत्यों की वजह से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। चिंतामणि मालवीय को 7 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है। : Ujjain Simhastha
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉 एमपी के बाद अब यूपी में शुरू हुआ गेंहू उपार्जन का कार्य, पंजीयन अनिवार्य, यह रहेंगे नियम…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.