इंदौर सोयाबीन प्लांट भाव एवं सोया तेल के भाव जानें

Soyabean oil price Indore, इंदौर में सोया तेल के भाव क्या चल रहे है, कितना उतार चढ़ाव आया जानें.

Soyabean oil price Indore | खरीफ सीजन 2022 में सोयाबीन का उत्पादन और भी बढ़ता नजर आ रहा है। बीते वर्ष के मुकाबले ही नहीं बल्कि इस साल की शुरुआत में आंकड़ों के मुकाबले भी सोयाबीन का कुल उत्पादन अधिक हुआ है। दि सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सोपा) ने सोया खरीफ सीजन 2022 की मिड टर्म रिव्यू रिपोर्ट पेश की है। देश के कुल सोयाबीन उत्पादन में सोपा को कुल करीब चार लाख टन की वृद्धि नजर आई है। सबसे ज्यादा करीब ढाई लाख टन की वृद्धि बीते अनुमान के मुकाबले महाराष्ट्र में दर्ज हो रही है।

महाराष्ट्र के साथ मप्र और राजस्थान में भी सोया उत्पादन बढ़ा है। सबसे ऊपर मप्र है। सोपा के कार्यकारी निदेशक डीएन पाठक के अनुसार 22 मार्च से 3 अप्रैल के बीच सोपा Soyabean oil price Indore ने फील्ड सर्वे किया गया। तीन राज्यों महाराष्ट्र, मप्र और राजस्थान के 37 जिले जो सोयाबीन उत्पादन में अग्रणी और अहम हैं, वहां सात हजार किलोमीटर का फील्ड सर्वे हुआ।

किसान सोयाबीन के लिए 7000 रुपये प्रति क्विंटल के दाम की उम्मीद कर रहे हैं। सोपा ने ताजा सर्वे के बाद खरीफ में सोयाबीन उत्पादन का आंकड़ा बढ़ाकर 124.110 लाख टन कर दिया है, जबकि पूर्व में सोपा ने पूर्व घोषित अनुमान में सोयाबीन का कुल उत्पादन 120.395 लाख टन आंका था। सोपा Soyabean oil price Indore ने ताजा सर्वे के बाद आठ से ज्यादा राज्यों में हुए सोयाबीन उत्पादन का आंकड़ा पेश किया है। मप्र में सर्वेच्च उत्पादन कुल 54.136 लाख टन सामने आया है जो बीते सर्वे में 53.262 लाख टन था।

महाराष्ट्र का उत्पादन बीते अनुमान 46.911 लाख टन से बढ़कर 49.257 लाख टन हो गया है। तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक में सरकारी अनुमान के अनुसार ही उत्पादन माना गया है। सोयाबीन के दाम 5000 से 6000 के बीच बने रहने की उम्मीद है।

सोमवार को देशभर में सोयाबीन Soyabean oil price Indore की आवक 2 लाख 20 हजार बोरी की रही। इसमें मप्र में आवक 1 लाख बोरी की दर्ज की गई। छावनी मंडी में सोयाबीन 5400 मीडियम 4800-5000 सरसों निमाड़ी 5900-6100 राइडा 4600-4900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बताए गए। कपास्या खली में 25 रुपये की नरमी रही।

रूस में तिलहनों की क्रशिंग अधिक

रूस में तिलहनों की क्रशिंग तेज गति से हो रही है। इससे खाद्य तेल एवं डीओसी का निर्यात बढ़ेगा। चीन की मांग रह सकती है। जनवरी से मार्च की अवधि में यूक्रेन से तेल-तिलहन Soyabean oil price Indore का निर्यात कर रहा है। भारतीय डीओसी ब्राजील मे 75 डॉलर एवं अर्जेंटीना 60 डॉलर प्रतिटन अधिक बताई जा रही है।

केएलसीई 70 प्लस बंद। शिकागो में सोया तेल 71 प्लस चल रहा था। कांडला पाम 925 सोया रिफाइंड 985 डीगम 900 रुपए। लोकल प्लांटों में सोया तेल विप्पी 1011 अवि 1005 महेश 1005 आयडिया 1005 बजरंग 1010 नीमच लाइन 993 से 995 रुपए।

उज्जैन मंडी में दलहनी उपजों की आवक में कमी

अनाज से मालामाल मंडी Soyabean oil price Indore में दलहनी उपज की नाममात्र की आवक से अब गेहूं, सोयाबीन ही इस मंडी की प्रमुख उपज हो गई है। मंडी में इस समय चने की आवक देखने लायक है। डॉलर के साथ बिटकी चना भी आ रहा है। किराना आयटम की तरह ही आवकें कोई बड़ व्यापार नहीं निकालती। इस साल किसानों ने चना उपज से हाथ खींच लिए। ऐसे में निमाड़ क्षेत्र चना उपज से मालामाल हो गया। व्यापार भी देशभर का इंदौर तरफ का ज्यादा बन गया।

मंडी नीलाम में डॉलर चना 10101 रुपए बिक रहा है। मसाला उपज में 1-2 कट्टे धनिया, मैथी के आने से व्यापार नहीं बनता। किसान को फायदे वाली खेती Soyabean oil price Indore में गेहूं, सोयाबीन ही पसंद आता है। किसानों की मानें तो लागत ज्यादा और उपज कम मिलने से किसान को लाभ नहीं मिलता।

मालवा की मिट्टी गेहूं उपजाऊ की अच्छी क्षमता रखता है। ऐसे में किसान गेहूं को ही अधिक अपनाते हैं। देखा जाए तो देशभर में चने की कमी नहीं, स्टॉक में सरकार का खरीदा चना चल रहा है। लाभ का व्यापार फिलहाल नुकसान वाला बताया जा रहा है।

सोया तेल घटकर 1050 रूपए बिका – Soyabean oil price Indore

अर्जेंटीना की सरकार ने सोया डॉलर योजना का एलान कर दिया है और 8 अप्रैल से 300 पेसो प्रति डॉलर की विनिमय दर निर्धारित की है। अर्जेंटीना के इस एलान के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। सीबीओटी सोया तेल भी काफी टूट गया, वहीं अमरीका में मौसम सोयाबीन की बोनी के लिए अनुकूल होने के कारण भी सीबीओटी सोयाबीन में भी गिरावट आई है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है।

लूज तेल (प्रति दस किलो)

Soyabean oil price Indore इंदौर मूंगफली तेल 1720 से 1740, मुंबई मूंगफली तेल 1730, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1045 से 1050, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1015 से 1020, मुंबई सोया रिफाइंड 1060 से 1065, मुंबई पाम तेल 970 से 972, इंदौर पाम 1025, व्र राजकोट तेलिया 2730, गुजरात लूज 1725, कपास्या तेल इंदौर 980 रुपए।

तिलहन : सरसों 5900 से 6100, रायड़ा 4600 से 4900, सोयाबीन अ 4500 से 5455 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 45500 से 46000 रुपए टन।

Soyabean oil price Indore प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5650, कास्ता 5500, खंडवा 5475, रुचि 5450, 5550, धानुका 5525, नीमच 5450, एवी 5450 व सिवनी 5350 रुपए।

कपास्या खली (60 किलो भरती)

बिना टेक्स भाव – इंदौर 1925, देवास 1925, उज्जैन 1925, खंडवा 1900, बुरहानपुर 1900, अकोला 2850 रुपए।

यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहना योजना के लिए डीबीटी अनिवार्य, क्या है डीबीटी एवं कैसे मिलता है इससे योजनाओं का लाभ

👉 रतलाम मंडी में शरबती गेंहू ₹5000 पार : देखें प्याज, लहसुन एवं अन्य अनाजों के भाव

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment