असली-नकली खाद ; यूरिया से लेकर डीएपी तक, घर पर ही आसानी से इस प्रकार करें जांच, देखें तरीका..

यूरिया डीएपी सिंगल सुपर फास्फेट एवं अन्य उर्वरकों की पहचान (Fertilizer Check Method) आसानी से कैसे की जाती है, आईए जानते हैं..

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

Fertilizer Check Method | रबी सीजन की शुरुआत हो चुकी है किसान खाद की व्यवस्था में जुटे हुए हैं इसी दौरान खाद की कालाबाजारी करने वाले नकली खाद भी किसानों को दे देते हैं। किसानों को जहां एक ओर आर्थिक क्षति होती है, वहीं फसल के उत्पादकता भी प्रभावित होती है।

किसानों के लिए खाद की पहचान करना बेहद जरूरी है, ताकि वे नकली खाद के झांसे में न आएं। नकली खाद से आपकी उपज और मुनाफे पर बड़ा असर पड़ता है। यहां जानें असली-नकली उर्वरकों की पहचान घर पर ही कैसे करें।

यूरिया की जांच कैसे करें

यूरिया के सफेद गोल आकार के एक जैसे दाने होते हैं, इसकी पहचान के लिए यूरिया के कुछ दानों को पानी के गिलास में डालकर उसको हिलाने पर संपूर्ण यूरिया पानी में घुल जाता है। पानी को छूने पर ठंडा महसूस हो तो यूरिया असली है। Fertilizer Check Method

डीएपी की जांच कैसे करें

डीएपी के दाने कंकर की तरह अनियमित आकार के होते हैं, इसकी पहचान के लिए दानों को हथेली में रखकर तंबाकू की तरह इसमें चूना मिलाकर रगड़ने पर यदि तेज गंध आए तो यह डीएपी के असली होने का प्रमाण है। दूसरे तरीके में डीएपी के कुछ दानों को तवे पर रखकर गर्म करने पर देखेंगे कि असली डीएपी के दाने फूल जाते हैं, नकली डीएपी के दाने फूलते नहीं हैं। Fertilizer Check Method

पोटाश की जांच कैसे करें

असली पोटाश सफेद नमक एवं लाल मिर्च जैसा होता है। असली पोटाश के दाने नमी होने पर या उसमें पानी मिलाने पर आपस में चिपकते नहीं हैं। इसकी जांच का दूसरा तरीका यह है कि पोटाश में पानी मिलाने पर इसमें उपस्थित लाल दाने पानी की ऊपरी सतह पर तैरने लगते हैं, तो समझें कि पोटाश असली है, अन्यथा यह नकली हो सकता है। Fertilizer Check Method

जिंक सल्फेट की जांच कैसे करें

जिंक सल्फेट हल्का सफेद या पीले भूरे रंग का होता है।इसकी पहचान के लिए डीएपी के घोल में जिंक सल्फेट मिलाने पर थक्केदार घना अवशेष बन जाए तो पोटाश असली है। अगर ऐसा नहीं होता है तो पोटाश में मिलावट है। Fertilizer Check Method

सिंगल सुपर फॉस्फेट की जांच इस प्रकार करें

सिंगल सुपर फॉस्फेट की पहचान उसके सख्त, भूरे-काले-बादामी रंग के दानों से होती है, जो नाखूनों से आसानी से नहीं टूटते। असली दाने गर्म करने पर भी फूलते नहीं हैं। दाने सख्त, ठोस होते हैं। इनका रंग भूरा, काला या बादामी होता है। इसके दानों को नाखूनों या किसी कील से आसानी से नहीं तोड़ा जा सकता। Fertilizer Check Method

नकली खाद की शिकायत यहां करें

कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि किसान सरकार के अधिकृत विक्रेताओं से उर्वरक खरीदें और दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें। उर्वरक में किसी प्रकार की कमी नजर आने एवं नकली पाए जाने पर कृषि विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। Fertilizer Check Method

इधर, किसान आईडी से रजिस्ट्रेशन करने पर मिलेगा खाद

मप्र में चले खाद संकट के बाद अब कृषि विभाग ने इससे निपटने का फॉर्मूला तय किया है। अब किसानों को फार्मर आईडी की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आईडी में दर्ज जमीन के रकबे और लगाई गई फसल में आवश्यक उर्वरक की गणना कर किसान को दी जाने वाली खाद की मात्रा तय होगी और एक ई-टोकन जेनरेट होगा। Fertilizer Check Method

इस टोकन की मदद से वितरण केंद्र पर किसानों को जरुरत के मुताबिक खाद मिल जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर, विदिशा और शाजापुर में नई व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू कर दी गई है। तीन जिलों में अब सभी सहकारी समितियों, डबल लॉक केंद्र, मार्केटिंग फेडरेशन, एमपी एग्रो केंद्र के अलावा निजी केंद्रों पर भी यही व्यवस्था लागू होगी।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़िए….👉 सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) और एनपीके ग्रेड उर्वरक, डीएपी का बेहतर विकल्प, जानिए फायदे.. 

किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति

👉 खरीफ प्याज की खेती से होगा मुनाफा, जानिए नर्सरी तैयार करने का सही तरीका

👉 कृषि अधिकारियों ने किया सोयाबीन फसल का निरीक्षण, जारी की कृषकों को सोयाबीन फसल के लिए उपयोगी सलाह

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment