RVSM 1135 soybean variety in Hindi ; विगत कई वर्षो से किसान इस बात से परेशान है कि मध्यम अवधि की उच्च उत्पादन क्षमता एवं असाधारण व्याधि एवं कीट निरोधकता वाली सोयाबीन किस्म उन्हें नहीं मिल पा रही है, जो परम्परागत पुरानी किस्मों से आगे निकलकर उनके कृषि संबंधी खर्चों को कम कर उनकी आय को दुगनी कर सके तथा विपरीत जलवायु एवं परिस्थितियों में भी अपनी उच्च प्रतिरोधकता एवं सहनशीलता के कारण तथा उच्च उत्पादन क्षमता के गुण के कारण किसानों को अधिकतम सोयाबीन का उत्पादन एवं उसके अच्छे दाम किसान को प्रदान कर सके।
किसानों की इस अपेक्षा को जो आज हर किसान की सबसे बड़ी समस्या है, मांग है, आवश्यकता है, इस कसौटी पर सोयाबीन की यह किस्म आर. वी. एस. एम 11-35 द्वारा दिये गये आश्चर्यकारी, चमत्कारी एवं व्यवहारिक परिणामों के परिपेक्ष्य में वैज्ञानिकों एवं किसानों द्वारा लिये गये परिणाम एवं अभिमत अनुसार 100 प्रतिशत खरा उतरना तय है।
उच्च उत्पादन देने में सक्षम आरवीएसएम 1135
राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (RVSKVV) RVSM 1135 soybean variety in Hindi के वैज्ञानिक डॉ. वी. के. तिवारी व डॉ. एस. आर. रामगिरी व उनकी टीम के लगातार कई वर्षों के अथक प्रयास एवं गहन रिसर्च एवं देश के विभिन्न रिसर्च स्टेशनों पर लिये गये 101 ट्रायल के पश्चात देश के करोड़ो किसानों के भविष्य को बदलने वाली यह किस्म आर. वी. एस. एम. 11-35 जो कि आगे जाकर आर. वी. एस. एम. – 35 संक्षिप्त नाम से वैज्ञानिकों एवं कृषकों में जानी पहचानी जावेगी।
सोयाबीन किस्म आर. वी. एस. एम. 11-35 ने वर्ष 2018-19 व वर्ष 2019-20 में लगातार दो वर्षों तक ए.आई.सी.आर.पी. नेटवर्क के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च उत्पादन देने के कारण प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो कि तकनीकी दृष्टी से एक बहुत बड़ी बात है व इस किस्म की एक बहुत बड़ी सफलता एवं उपलब्धि है। हमारी भाषा में समझे तो पूरे भारत में एक नही दो-दो बार गोल्ड मेडल लेने वाली भारत की यह एक मात्र किस्म है जो कि अपने उच्चतम गुणवत्ता स्तर को स्वयं सिद्ध करती है।
किसानों की भाषा में समझे तो आज की तारीख में यह एक ऐसी किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi है जो कि वास्तविक रूप से अपनी उच्च उत्पादकता के कारण पहले किसानों के बोरे भरने वाली किस्म बनेगी बाद में उनकी जेब भरकर उनकी आय को दुगना करेगी जिन किसानों ने इस किस्म का बीज रिसर्च सेन्टर मुरैना से लिया व इस किस्म को लगाया है वे 100 प्रतिशत इस बात की पुष्टि कर रहे है।
👉मध्यप्रदेश के लिए सोयाबीन की किस्में, जानें इनकी खासियतें एवं उपज क्षमता
JS 335 एवं PK 1042 के संकरण से तैयार की गई है RVSM 1135
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (I.C.A.R) की सब कमेटी मीटींग रीलीज एण्ड नोटिफिकेशन स्टेन्डर्ड ऑफ क्राप एण्ड वैरायटी द्वारा मीनीट्स 86 मीटींग 15.321 को आर.वी.एस. एम. 11-35 RVSM 1135 soybean variety in Hindi को टेबल नम्बर 3 व सीरीयल नम्बर 13 पर चिन्हित कर रीलीज एवं नोटिफिकेशन के लिये अनुशासित किया गया है।
आई.सी.ए.आर. इसी कमेटी द्वारा सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र मुरैना से विकसित नवीन सोयाबीन आर. वी. एस. एम 11-35 को जो कि दो विभिन्न पैतृक किस्म जे.एस 335 एवं पी.के.1042 के संकरण से तैयार की गई है।
एमपी राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात के लिए अनुशंसित है RVSM 1135
सोयाबीन की यह नवीनतम किस्म RVSM 1135 अधिक पैदावार RVSM 1135 soybean variety in Hindi , पीला मोजेक वायरस एवं चारकोल रॉट एवं जड़ सड़न के प्रति प्रतिरोधकता के आधार पर एक नई सोयाबीन किस्म के रूप में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात एवं बुंदेलखण्ड क्षेत्र के लिये अनुशंसा के रूप में चिन्हित किया गया है।
सोयाबीन किस्म आर. वी. एस.एम. 11-35 RVSM 1135 soybean variety in Hindi को एडवांस जनरेशन कि भविष्य की एक अत्यन्त उन्नत किस्म है जो कि भारत के 80 प्रतिशत सोयाबीन क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता रखती है तथा अन्य किस्मों से प्रतिस्पर्धा कर अपने गुणों से उन्हें विस्थापित कर अपना एक सुरक्षित स्थान बनाकर एक लोकप्रिय किस्म के रूप में अपनी जगह बनाकर अपने को शीघ्र प्रस्थापित कर लेगी।
आरवीएसएम 1135 के अंकुरण क्षमता सबसे बेहतर
सामान्य परिस्थिति में 85 / 90% अंकुरण होने पर इस किस्म के बीजों RVSM 1135 soybean variety in Hindi की बिजाई दर 13 से 15 किलो प्रति बीघा या 25/30 किलो एकड या 65 / 70 किलों हेक्टे रखने तथा लाईन से लाईन की दूरी 18 इंच या 1.5 फीट रखने एवं आदर्श कार्यमाला अपनाने पर आदर्श परिणाम बीज दर निर्धारित करने से पूर्व कृषक अपने बीज के अंकुरण की जॉच बारदान में 100 दाने रखकर गिला करके सावधानी से कर लेवे, बीज का अंकुरण 85 / 90 से कम होने पर
स्वाभाविक रूप से बीज दर में वृद्धि करनी होगी कृषक इस बात का विशेष ध्यान रखे। अधिक बीज दर व लाईन से लाईन की दूरी कम रखने, ज्यादा घनी बिजाई करने पर पौधों के आड़ा पड़ने (लाजिंग) की समस्या आ सकती है।
किसान इस बात RVSM 1135 soybean variety in Hindi का विशेष ख्याल रखे अन्यथा बाद में अपनी गलती होने के बाद भी इस किस्म को दोष देना इस किस्म के साथ अन्याय होगा। उच्च अंकुरण क्षमता फेलावदार शाखायुक्त पौधा होने से यह किस्म डिबलिंग (चुपाई) पद्धति से बोने के लिये भी एक आदर्श किस्म है, इस हेतु पौधे से पौधे की दूरी 4 इंच पर 3-3 बीज व लाईन से लाईन की दूरी 24 इंच रखने पर आदर्श परिणाम ।
अन्तरवर्तीय फसल RVSM 1135 soybean variety in Hindi पद्धति के लिये यह एक उपयुक्त एवं आदर्श किस्म गर्मी (उन्हालु) सोयाबीन 5 से 10 जनवरी तक बोने पर भी उपलब्ध समस्त किस्मों से गर्मी में सर्वाधिक वर्षाकाल जैसा उत्पादन देने मे भी सक्षम है। गर्मी में भी 10-12 क्विंटल एकड उत्पादन देने वाली यह एक मात्र किस्म है।
👉 एमपी के लिए अनुशंसित सोयाबीन की यह नई किस्में, जलवायु परिवर्तन में भी देगी भरपूर पैदावार, जानिए
RVSM 1135 किस्म की विशेषताये एवं गुण
1. औसत उत्पादन क्षमता लगभग 25-30 क्विं. हेक्ट. अधिकतम उत्पादन क्षमता व्यवहारिक एवं आदर्श परिस्थितियों में 30-35 क्विं. हेक्टे. इस किस्म मे मानक किस्मों जैसे जे.एस. 335 व अन्य किस्मों से लगभग 18 से 28% तक अधिक उत्पादन दिया है।
2. इस किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi की मध्यम परिपक्वता अवधि लगभग 94 से 96 दिवस अधिक वर्षा एवं देर तक वर्षा की स्थिति बहुत गहरी जमीनों में इस अवधि में स्वाभाविक रूप से परिवर्तन संभव है। इस किस्म में जल्दी एवं देर से वर्षा दोनों स्थितियों में समायोजन बनाकर किसानों को बिना नुकसान पहुचायें सुरक्षित अधिकतम उत्पादन देने की असाधारण क्षमता देखी गई है।
3. येलो मोजेक एवं चारकोल रॉट आदि के प्रति प्रतिरोधकता एवं ऐसे ही अन्य गुणों एवं सहनशीलता के कारण एक उन्नत मल्टीपल रेजीस्टेंस वेरायटी ।
4. फली चटकने (शेटरींग) की समस्या बिल्कुल नही व्यवहारिक परिस्थितियों में किसानो द्वारा फसल पकने के लगभग 15 से 20 दिन बाद तक खड़े रहने पर भी फली चटकने की समस्या नही जो कि किसानों RVSM 1135 soybean variety in Hindi को देगी अपनी सुविधा के अनुसार कटाई की स्वतंत्रता एवं कटाई के समय फली चटकने से होने वाली नुकसान के प्रति सुरक्षितता ।
5. विपरित जलवायु परिस्थितियों मे मजबूत जडतंत्र एवं गहरी जड़े होने से इस किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi में कम वर्षा या जल्दी वर्षा जाने की स्थिति या सूखा होने पर जमीन में गहराई में उपलब्ध नमी एवं न्यूट्रीएन्ट (तत्वों) को पौधे को उपलब्ध करवाने से पौधे पर तनाव (स्ट्रेस) कम आता है, जिससे उत्पादन पर विपरित प्रभाव कम पड़ता है, उसी प्रकार अधिक वर्षा या देर या लम्बी अवधि तक वर्षा की स्थिति में इस किस्म में मजबूत जडतंत्र होने व चारकोल रॉट एवं जड़गलन की समस्या नही आती
जिससे इस किस्म के पौधे हर परिस्थिति एवं तनाव की स्थिति में पूरा उत्पादन देने में सक्षम होते है। हरदा, विदिशा, अशोकनगर, गुना या अन्य क्षेत्र जहाँ मिट्टी की गहराई 100 फीट या इससे अधिक है जहाँ अधिकांश किस्में RVSM 1135 soybean variety in Hindi इस परिस्थिति मे गल जाती है जिसके कारण किसानो को भारी नुकसान हुआ है ऐसे क्षेत्रों मे भी इस किस्म का किसानो द्वारा सफलता पूर्वक उत्पादन लिया गया है।
अतिवर्षा व गहरी-भारी मिट्टी वाली जमीनों, अधिक नमी वाले खेत (गलत्या) या आंशिक पानी भरने की स्थितियों में पानी सहन करने की इस किस्म की अद्भूत एवं असाधारण क्षमता ऐसे क्षेत्र के किसानो के लिए एक संकट मोचक किस्म के रूप में वरदान सिद्ध होगी।
6. इस किस्म की फलियों का छिलका मोटा होता है व फलियाँ रूएदार नही चीकनी होती है। जिससे भारी वर्षा की स्थिति में जब फसल कि परिपक्वता अवधि होती है। फलियॉ सुख जाती है तब भी फली रूएदार नही चिकनी होने से वर्षा का पानी फली पर नही ठहरता है नीचे गिर जाता है व फली का छिलका मोटा होने से वर्षा की नमी सुखे दाने तक नही पहुच पाती जिससे दाना दागी नही होता है व उसका अंकुरण भी प्रभावित नही होता है इस कारण अच्छी गुणवत्ता एवं बीज हेतु उपयुक्त होने के कारण किसान को इस किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi के भरपूर दाम प्राप्त होते है।
7. इस किस्म के पौधे, ऊचाईवाले, फेलावदार, शाखायुक्त होने व फलियाँ भी तने के उपर से लगने के कारण यह किस्म हरवेस्टर से काटने हेतु अत्यन्त सुविधाजनक एवं सुरक्षित जिससे मजदूरों की समस्या एवं पैसे व समय दोनो की बचत जिससे लागत में कमी व अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की आय मे वृद्धि।
8. इस किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi मे दानों की अंकुरण क्षमता अविश्वसनीय एवं असाधारण है जो कि लगभग 90-95% है जो कि वैज्ञानिको एवं व्यवहारिक रूप से किसानों द्वारा बताई गई है साथ ही इस किस्म के पौधे ऊचाई एवं फेलावदार होने से अन्य किस्मों की तुलना में बिजाई दर भी लगभग आधी ही रहती है। जिससे बिजाई की लागत भी आधी ही रह जाती है।
9. उच्च उत्पादन क्षमता के साथ-साथ सोयाबीन की इस किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi में अन्य किस्मों की तुलना में तुलना में तेल की मात्रा सर्वाधिक पाई गई है परम्परागत किस्मों में तेल की मात्रा 100 किलो सोयाबीन पर 16 से 17 ली. की तुलना में इस किस्म में तेल की मात्रा 19 ली. तक पाई गई है जो कि अन्य किस्मो की तुलना में 20% अधिक है जो कि तेल उत्पादन के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने कि दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।
यह किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi कृषक, वैज्ञानिक, सरकार, सोया प्लांट एवं तेल उत्पादकों एवं बीज उत्पादकों की पहली पसंद बनने के गुण रखती है। इस किस्म में प्रोटीन की मात्रा भी अधिक होने से इससे अच्छी गुणवत्ता युक्त टोफू (सोया पनीर) एवं अन्य खाद्य पदार्थ तैयार किये जा सकते है।
आरवीएसएम 1135 के प्रमुख केरेक्टर
RVSM 1135 soybean variety in Hindi ; दाने का आकार गोलाकार मध्यम बोल्ड पीला चमकदार हायलम काला, 100 दानों का वजन लगभग 11.60 ग्राम अंकुरण क्षमता बहुत अच्छी 85-90% पौधे का आकार अर्ध फैलाव वाला मध्यम ऊँचाई लगभग 53 से 60 सेमी. सेमिइरेक्ट-4-6 शाखाओं वाला तथा इन्टरनोड शार्ट पत्ती का रंग हरा आकार गोलाकार मध्यम चोडी पत्ती पत्ती चिकनी रोएदार नही ।
हायपोकोटाइल पिंगमेंट रहित तथा कोटीलीडन कलर (दाल का रंग) गहरा पीला, फूलों का रंग सफेद, फूल आने की अवधि 38 / 40 दिवस फलियों का रंग भूरा (ब्राउन) फलियाँ रोएदार नही चीकनी फलियों मे चटकने (शेटरिंग) की समस्या नही, तीन दाने की फलियाँ अधिक फली RVSM 1135 soybean variety in Hindi मे औसत दानों की संख्या 2.5 से 3.2, फलियाँ। गुच्छों (बंच) में प्रोटीन की मात्रा लगभग 39% तेल की मात्रा लगभग 20%।
RVSM 1135 के पकने की अवधि
फसल RVSM 1135 soybean variety in Hindi आने की अवधि 94 से 96 दिवस रोग येलो मोजेक व चारकोल रॉट व जड़सड़न के प्रति प्रतिरोधी क्षमता कीटरोधक क्षमता पत्ती चुसने वाले व पत्ती काटने वाले कीटों के प्रति प्रतिरोधी क्षमता / सहनशीलता आदि के कारण इस किस्म को मल्टीपल रेजीस्टेंस वेरायटी की श्रेणी में रखा गया है।
सोयाबीन की यह आर.वी.एस. एम. – 35 किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi को उसके गुणो के परिपेक्ष्य में उपमा देना पड़े तो यह किस्म सर्वगुण सम्पन्न, आल इन वन, आलराउन्डर, सदाबहार, निर्विवाद एक आदर्श सोयाबीन किस्म के लिए निर्धारित समस्त मानकों के अनुरूप परिपूर्ण तथा सभी को सन्तुष्ट करने वाली यह एकमात्र सोयाबीन की ऐसी किस्म है जिसे उपरोक्त संदर्भों में समस्त सोयाबीन किस्मों में किंग या सोयाबीन किस्मों का सम्राट कहा जावे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
सारांश
किसानों को इस किस्म की बिजाई नई किस्म RVSM 1135 soybean variety in Hindi होने से भाव अधिक होने के बाद भी अन्य सोयाबीन किस्मों की तुलना में काफी सस्ती पड़ती है जिससे लागत कम होने व उत्पादन अधिक होने के कारण तथा नई किस्म होने व इस किस्म के किसानों को मिले शानदार परिणाम के कारण इस किस्म के भाव किसानों को बीज के रूप ही विक्रय होने के कारण मंडी भाव से काफी अधिक मिले है
जो परिणाम इस किस्म के किसानों एवं वैज्ञानिकों द्वारा बताये जा रहे है उसे देखते हुए यह किस्म मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात एवं बुंदेलखण्ड एवं के अन्य क्षेत्रों में अपने सदाबहार असाधारण गुणों के कारण अपना कब्जा जमाकर सम्पूर्ण क्षैत्र पर आच्छादित हो जावेगी।
उपरोक्त फसल एवं बीज RVSM 1135 soybean variety in Hindi का विवरण / विशेषताएं आदर्श कृषि कार्यमाला एवं आदर्श परिस्थितियों के अनुसार प्राप्त जानकारी के आधार पर तथा कृषकों से प्राप्त व्यावहारिक / वास्तविक आँकड़ों के आधार पर दिये गये हैं। इन आदर्श स्थितियों में परिवर्तन होने पर उपरोक्त विशेषताओं/परिणाम के आँकड़ों में भी परिवर्तन हो सकता है।
RVSM 1135 सोयाबीन बीज के लिए यहां संपर्क करें
वसुंधरा बायो ऑर्गेनिक से सीड्स लेने के लिए यहां संपर्क करें – RVSM 1135 soybean variety in Hindi
- पता – 51, राजस्व कॉलोनी, टंकी पथ, उज्जैन-456010 (म.प्र.)
- फोन – 2530547 , फेक्स – 0734-2530547
- मोबाईल – 9301606161 , 94253-32517
- ई-मेल – vasundharabio@yahoo.co.in
यह भी पढ़िए 👉 सोयाबीन एमएसीएस 1407 किस्म
👉 सोयाबीन की यह किस्म किसानों को कर देगी मालामाल, मंडियों में बिकती है ₹8000 क्विंटल, जानें जानकारी
👉 किसानों को सोयाबीन की इस नई किस्म से होगी बंपर आवक, जानें इसकी खासियत
👉 किसानों को सावधान करने वाली खबर! बीज के लिए सोयाबीन की यह वैरायटी न खरीदें, जानें क्यों?
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
सर सोयाबीन की 1135 मिल सकती है क्या उज्जैन आना पड़ेगा
इस खबर में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर लें, चौपाल समाचार का उल्लेख करना तो वह भिजवा देंगे.