सोयाबीन की यह किस्म किसानों को कर देगी मालामाल, मंडियों में बिकती है ₹8000 क्विंटल, जानें जानकारी

Best Soybean variety RVSM 1135: किसानों को सोयाबीन की JS 9560 वैरायटी पर भरोसा था, लेकिन इसका स्थान लेने के लिए एक वैरायटी RVSM 1135 आ चुकी है, जानिए इसकी विशेषताएं…

Best Soybean variety RVSM 1135 | कृषि वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से किसानों को सोयाबीन की एक नई वैरायटी मिली है, यह वैरायटी सोयाबीन की JS 9560 का स्थान लेती नजर आ रही है। खास बात यह है कि सोयाबीन की वैरायटी का भाव मंडियों में अधिक मिलता है। सोयाबीन की यह वैरायटी बेहतर उत्पादन उच्च गुणवत्ता एवं रोग प्रतिरोधी क्षमता के कारण पिछले वर्ष किसानों के बीच लोकप्रिय हुई। सोयाबीन की यह नई वैरायटी मध्यपदेश के लिए अनुशंसित Best Soybean variety RVSM 1135 है एवं कम समय में पकने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता रखती है। उच्च गुणवत्ता एवं अधिक पैदावार देने वाली इस किस्म के बारे में

आइए जानते हैं …

सोयाबीन वैरायटी RVSM 1135 की विशेषताएं

Best Soybean variety RVSM 1135 राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (RVSKVV) के वैज्ञानिक डॉ. वी.के. तिवारी व डॉ. एस. आर. रामगिरी व उनकी टीम के लगातार कई वर्षों के अथक प्रयास एवं गहन रिसर्च एवं देश के विभिन्न रिसर्च स्टेशनों पर लिए गए 101 ट्रायल के पश्चात देश के करोड़ों किसानों के भविष्य को बदलने वाली यह किस्म आर.वी.एस.एम. 1135 जो कि आगे जाकर आर.वी.एस.एम- 35 संक्षिप्त नाम से वैज्ञानिकों एवं कृषको में जानी पहचानी जाएगी।

सोयाबीन किस्म आर.वी.एस.एम. 1135 वर्ष 2018 – 19 व वर्ष 2019 -20 में लगातार 2 वर्षों तक ए.आई.सी.आर.पी. नेटवर्क के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च उत्पादन देने के कारण प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो कि तकनीकी दृष्टि Best Soybean variety RVSM 1135 से एक बहुत बड़ी बात है व इस किस्म की एक बहुत बड़ी सफलता एवं उपलब्धि है। हमारी भाषा में समझे तो पूरे भारत में एक नहीं दो-दो बार गोल्ड मेडल लेने वाली भारत की यह एकमात्र किस्म है, जो कि अपने उच्चतम गुणवत्ता स्तर को स्वयं सिद्ध करती है।

किसानों की भाषा में समझे तो आज की तारीख में यह एक ऐसी किस्म है जो कि वास्तविक रूप से अपनी उच्च उत्पादकता के कारण पहले किसानों Best Soybean variety RVSM 1135 के बोरे भरने वाली किस्म बनेगी बाद में उनकी जेब भर कर उनकी आय को दोगुना करेगी। जिन किसानों ने इस किस्म का बीज रिसर्च सेंटर मुरैना से लिया वह इस किस्म को लगाया है वह 100% इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (I.C.A.R.) की सब कमेटी मीटिंग रिलीज एंड नोटिफिकेशन स्टैंडर्ड ऑफ क्रॉप एंड वैरायटी Best Soybean variety RVSM 1135 द्वारा मिनिट्स 86 मीटिंग 15.03.21 को आर.वी.एस.एम. 11 – 35 को टेबल नंबर 3 व सीरियल नंबर 13 पर चिन्हित कर रिलीज एवं नोटिफिकेशन के लिए अनुशासित किया गया है।

मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के लिए भी उपयुक्त है यह किस्म

आई.सी.ए.आर. की इसी कमेटी द्वारा सोयाबीन अनुसंधान केंद्र मुरैना से विकसित नवीन सोयाबीन किस्म में 11 – 35 को जो कि दो विभिन्न पैत्रक किस्म जे.एस. 335 एवं पी.के. 1042 के संकरण से तैयार की गई है, को अधिक पैदावार, पीला मोजेक वायरस एवं चारकोल राॅट एवं जड़ सड़न Best Soybean variety RVSM 1135 के प्रति प्रतिरोधकता के आधार पर एक नई सोयाबीन किस्म के रूप में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए अनुशंसा के रूप में चिन्हित किया गया है।

सोयाबीन किस्म आर.वी.एस.एम. 1135 को एडवांस जनरेशन की भविष्य की एक अत्यंत उन्नत किस्म है जो कि भारत की 80% सोयाबीन क्षेत्र की आवश्यकता को पूरा करने की क्षमता Best Soybean variety RVSM 1135 रखती है तथा अन्य किस्म से प्रतिस्पर्धा कर अपने गुणों से उन्हें विस्थापित कर अपना एक सुरक्षित स्थान किसानों में बनाकर एक लोकप्रिय किस्म के रूप में अपनी स्थाई जगह बनाकर अपने को शीघ्र प्रस्थापित कर लेगी

आर.वी.एस.एम. 1135 किस्म की विशेषताएं एवं गुण

Best Soybean variety RVSM 1135 की औसत उत्पादन क्षमता लगभग 25 – 30 क्विंटल हेक्टेयर अधिकतम उत्पादन क्षमता व्यावहारिक एवं आदर्श परिस्थितियों में 30 – 35 क्विंटल हेक्टेयर इस किस्म में मानक किस्मों जैसे जे.एस. 335 व अन्य से लगभग 18 से 28% तक अधिक उत्पादन दिया है।

इस किस्म की मध्यम परिपक्वता अवधि लगभग 94 से 96 दिवस अधिक वर्षा एवं देर तक वर्षा की स्थिति बहुत गहरी जमीनों में इस अवधि में स्वाभाविक रूप से परिवर्तन संभव है। इस किस्म में जल्दी एवं देर से वर्षा दोनों स्थितियों में समायोजन बनाकर किसानों को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित अधिकतम उत्पादन देने की असाधारण क्षमता देखी गई है।

Best Soybean variety RVSM 1135 येलो मोजैक एवं चारकोल राॅट आदि के प्रति प्रतिरोधकता एवं ऐसे ही अन्य गुणों एवं सहनशीलता के कारण एक उन्नत मल्टीपल रेजिस्टेंस वैरायटी।

फली चटकने (शेटरिंग) की समस्या बिल्कुल नहीं। व्यावहारिक परिस्थितियों में किसानों द्वारा फसल पकने के लगभग 15 से 20 दिन बाद तक खड़े रहने पर भी फली चटकने की समस्या नहीं जो कि किसानों को देगी अपनी सुविधा के अनुसार कटाई की स्वतंत्रता एवं कटाई के समय फली चटकने से होने वाले नुकसान के प्रति सुरक्षितता।

विपरीत जलवायु परिस्थितियों में मजबूत जड़ तंत्र Best Soybean variety RVSM 1135 एवं गहरी जड़े होने से इस किस्म में कम वर्षा या जल्दी वर्षा हो जाने की स्थिति या सुखा होने पर जमीन में गहराई में उपलब्ध नमी एवं न्यूट्रेंड तत्व को पौधे को उपलब्ध करवाने से पौधे पर तनाव (स्ट्रेस) कम आता है। जिससे उत्पादन पर विपरीत प्रभाव कम पड़ता है उसी प्रकार अधिक वर्षा या देर या लंबी अवधि तक वर्षा की स्थिति में इस किस्म में मजबूत जड़ तंत्र होने व चारकोल राॅट एवं जड़ गलन की समस्या नहीं आती। जिससे इस किस्म के पौधे हर परिस्थिति एवं तनाव की स्थिति में पूरा उत्पादन देने में सक्षम होते हैं।

Best Soybean variety RVSM 1135 वैरायटी सभी परिस्थितियों में खरी उतरी यह वैरायटी हरदा, विदिशा, अशोकनगर, गुना या अन्य क्षेत्र जहां मिट्टी की गहराई 100 फीट या इससे अधिक है। जहां अधिकांश किस्म इस परिस्थिति में गल जाती है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे क्षेत्रों में भी इस किस्म का किसानों द्वारा सफलता पूर्वक उत्पादन लिया गया है।

अतिवर्षा व गहरी – भारी मिट्टी वाली जमीनों, अधिक नमी वाले खेत (गलत्या) आंशिक पानी भरने की स्थितियों में पानी सहन करने की इस किस्म की अद्भुत एवं असाधारण क्षमता ऐसे क्षेत्र के किसानों के लिए एक संकटमोचक किस्म के रूप में वरदान सिद्ध होगी।

इस किस्म की फलियों Best Soybean variety RVSM 1135 का छिलका मोटा होता है व फलियां रूएदार नहीं चिकनी होती है जिससे भारी वर्षा की स्थिति में जब फसल की परिपक्वता अवधि होती है। फलियां सूख जाती है तब भी फली रोएंदार नहीं चिकनी होने से वर्षा का पानी फली पर नहीं ठहरता है, नीचे गिर जाता है व फली का छिलका मोटा होने से वर्षा की नमी सुखे दाने तक नहीं पहुंच पाती है जिससे दाना दागी नहीं होता है, उसका अंकुरण भी प्रभावित नहीं होता है। इस कारण अच्छी गुणवत्ता एवं बीज हेतु उपयुक्त होने के कारण किसान को इस किस्म के भरपूर दाम प्राप्त होते हैं।

Best Soybean variety RVSM 1135 के पौधे ऊंचाई वाले, फैलावदार, शाखायुक्त होने व फलियां भी तने के ऊपर से लगने के कारण यह किस्म हार्वेस्टर से काटने हेतु अत्यंत सुविधाजनक एवं सुरक्षित जिससे मजदूरों की समस्या एवं पैसे व समय दोनों की बचत जिससे लागत में कमी व अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की आय में वृद्धि करेगी।

इस किस्म में दानों की अंकुरण क्षमता का विश्वसनीय एवं असाधारण है जो कि लगभग 90 – 95% थे जो कि वैज्ञानिकों एवं व्यावहारिक रूप से किसानों द्वारा बताई गई है साथ ही इस किस्म के पौधे ऊंचाई एवं फैलावदार होने से अन्य किस्मों की तुलना में बिजाई दर भी लगभग आधी ही रहती है जिससे बिजाई कि लागत भी आधी ही रह जाती है।

👉 एमपी के लिए NRC की इन 3 वैरायटी को मिली मंजूरी, रोगप्रतिरोधक के साथ बंपर उत्पादन देने की क्षमता

Best Soybean variety RVSM 1135 लागत कम, पैदावार अधिक

Best Soybean variety RVSM 1135 किसानों को इस किस्म की बिजाई नई किस्में होने से भाव अधिक होने के बाद भी अन्य सोयाबीन किस्मों की तुलना में काफी सस्ती पड़ती है। जिससे लागत कम होने व उत्पादन अधिक होने के कारण तथा नई किस्म होने इस किस्म के किसानों को मिले शानदार परिणाम के कारण इस किस्म के भाव किसानों को बीज के रूप ही विक्रय होने के कारण मंडी भाव से काफी अधिक मिले हैं।

जो परिणाम इस किस्म के किसानों एवं वैज्ञानिकों द्वारा बताए जा रहे हैं उसे देखते हुए यह किस मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात एवं बुंदेलखंड एवं देश के अन्य क्षेत्रों में अपने सदाबहार असाधारण गुणों के कारण अपना कब्जा जमाकर संपूर्ण क्षेत्र पर आच्छादित हो जाएगी।

RVSM 1135 की बुवाई के बारे में जानिए

Best Soybean variety RVSM 1135 सामान्य परिस्थिति में 85/90% अंकुरण होने पर इस किस्म के बीजों की बिजाई दर 13 से 15 किलो प्रति बीघा या 25/30 किलो एकड़ या 65-70 किलो हेक्टेयर रखने तथा लाइन से लाइन की दूरी 18 इंच या 1.5 फिट रखने एवं आदर्श कार्यमाला अपनाने पर आदर्श परिणाम बीज दर निर्धारित करने से पूर्व कृषक अपने बीज के अंकुरण की जांच बारदान में 100 दाने रखकर गिला करके सावधानी से कर ले बीज का अंकुरण 8590 से कम होने पर स्वाभाविक रूप से बीज दर में वृद्धि करनी होगी।

RVSM 1135 वैरायटी में तेल की मात्रा अधिक

उच्च उत्पादन क्षमता के साथ-साथ सोयाबीन Best Soybean variety RVSM 1135 की इस किस्म में अन्य किस्मों की तुलना में तेल की मात्रा सर्वाधिक पाई गई है परंपरागत किस्मों में तेल की मात्रा 100 किलो सोयाबीन पर 16 से 17 लीटर की तुलना में इस किस्म में तेल की मात्रा 19 लीटर तक पाई गई है, जो कि अन्य किस्मों की तुलना में 20% अधिक है जो कि तेल उत्पादन के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

यह किस्म कृषक वैज्ञानिक सरकार सोया प्लांट Best Soybean variety RVSM 1135 एवं तेल उत्पादक एवं बीज उत्पादकों की पहली पसंद बनने के गुण रखती है। इस किस्मों में प्रोटीन की मात्रा भी अधिक होने से इससे अच्छी गुणवत्ता युक्त (टोफू) सोया पनीर एवं अन्य खाद्य पदार्थ तैयार किए जा सकते हैं

1135 की प्रमुख विशेषताएं/प्रमुख कैरेक्टर/गुण यह है

दाने का आकार – गोलाकार मध्य बोर्ड पीला चमकदार हायलम काला, 100 दानों का वजन लगभग 11.60 ग्राम, अंकुरण क्षमता बहुत अच्छी 85 – 90% पौधे का आकार अर्धफैलाव वाला मध्यम, ऊंचाई लगभग 53 से 60 सेमी, सेमी इरेक्ट 4 – 6 शाखाओं वाला तथा इंटरनेट शार्ट।

पत्तियों का रंग – हराकर गोलाकार मध्यम Best Soybean variety RVSM 1135 चौड़ी पत्ती, पत्ती चिकने रोएदार नहीं। हाइपोकोटाईल पिगमेंट रहित तथा कोटीलीडन कलर दाल का रंग गहरा पीला।

फूलों का रंग – सफेद फूल आने की अवधि 38/40 दिवस।

फलियों का रंग -‌ भुरा (ब्राउन) फलियां रोएदार नहीं (चीकनी) फलियों में चटकने (शेटरिंग) की समस्या नहीं, 3 दाने की फलियां अधिक फली में औसत दानों की संख्या 2.5 से 3.2, फलियां गुच्छों (बंच) में। प्रोटीन की मात्रा लगभग 39%, तेल की मात्रा लगभग 20%, फसल आने की अवधि 94-96 दिवस।

RVSM 1135 वैरायटी रोग प्रतिरोधक है

Best Soybean variety RVSM 1135 रोग येलो मोजैक व चारकोल राॅट व जड़ सड़न के प्रति प्रतिरोधी क्षमता कीटरोधक क्षमता पत्ती चूसने वाले व पत्ती काटने वाले कीटों के प्रति प्रतिरोधी क्षमता/सहनशीलता आदि के कारण इस किस्म को मल्टीपल रेजिस्टेंस वैरायटी की श्रेणी में रखा गया है।

सोयाबीन की यह आरवीएसएम – 35 किस्म को उसके गुणों के परिपेक्ष में उपमा देना पड़े तो यह किस्मत सर्वगुण संपन्न ऑल इन वन, ऑल राउंडर, सदाबहार, निर्विवाद एक आदर्श सोयाबीन किस्म के लिए निर्धारित समस्त मानकों के अनुरूप परिपूर्ण तथा सभी को संतुष्ट करने वाली यह एकमात्र सोयाबीन Best Soybean variety RVSM 1135 की ऐसी किस्म है जिसे उपरोक्त संदर्भ में समस्त सोयाबीन किस्मों में किंग या सोयाबीन किस्मों का सम्राट कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

किसानों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी यह वैरायटी

कई वर्षों से किसान इस बात से परेशान है कि मध्यम अवधि की उच्च उत्पादन क्षमता एवं असाधारण व्याधि एवं कीट निरोधकता वाली सोयाबीन किस्म उन्हें नहीं मिल पा रही है, जो परंपरागत पुरानी किस्मों Best Soybean variety RVSM 1135 से आगे निकल कर उनके कृषि संबंधी खर्चों को कम कर उनकी आय को दोगुना कर सके तथा विपरीत जलवायु एवं परिस्थितियों में भी उच्च प्रतिरोधकता एवं सहनशीलता के कारण तथा उच्च उत्पादन क्षमता के गुण के कारण किसानों को अधिकतम सोयाबीन का उत्पादन एवं उसके अच्छे दाम किसान को प्रदान कर सके।

उनकी इस अपेक्षा को जो आज हर किसान की सबसे बड़ी समस्या है, मांग है, आवश्यकता है, इस कसौटी पर सोयाबीन की यह किस्म आरवीएसएम 1135 (RVSM 1135) द्वारा दिए गए आश्चर्यकारी, चमत्कारी एवं व्यावहारिक परिणामों के परिपेक्ष्य में वैज्ञानिकों एवं किसानों द्वारा लिए गए परिणाम एवं अभिमत अनुसार 100% खरा उतरना तय है।

नोट : उपरोक्त समस्त फसलों एवं बीजों का विवरण/विशेषताएं आदर्श कृषि कार्यमाला एवं आदर्श परिस्थितियों के अनुसार प्राप्त जानकारी के आधार पर तथा कृषको से प्राप्त व व्यावहारिक/वास्तविक आंकड़ों के आधार पर दिए गए हैं। इन आदर्श स्थितियों में परिवर्तन होने पर उपरोक्त विशेषताओं/परिणाम के आंकड़ों में भी परिवर्तन हो सकता है। किसान हित में इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें।

किसान साथी सोयाबीन बीज के संबंध में वसुंधरा सीड्स उज्जैन से संपर्क कर सकते हैं।

प्रदीप खड़ीकर, वसुंधरा सीड्स उज्जैन (म.प्र.)

फोन नंबर : 07342530547, मो.नं. 9301606161

 

यह भी पढ़िए…👉 सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए अभी से शुरू कर दे यह तैयारियां

👉 गेंहू की किसान 888, 444 वैरायटी तोड़ देगी कमाई के सारे रिकॉर्ड, ज्यादा गर्मी में भी बंपर उत्पादन, जानें डिटेल

👉 फसल अवशेष (खांपा) ना जलाकर इस प्रकार आसानी से तैयार करें खाद, अगली फसल होगी दमदार

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

2 thoughts on “सोयाबीन की यह किस्म किसानों को कर देगी मालामाल, मंडियों में बिकती है ₹8000 क्विंटल, जानें जानकारी”

    • इस वैरायटी का सोयाबीन बीज कंपनियों के पास मिल जाएगा रेट सभी के अलग-अलग हैं।

      Reply

Leave a Comment