मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मध्य प्रदेश में एक सप्ताह तक बना रहेगा रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला।, जानें MP Weather forecast.
MP Weather forecast | हाल ही में 15 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। बता दे की, शुक्रवार को प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित कई इलाकों में पानी बरसा।
मौसम विभाग के मुताबिक, अब अगले 24 घंटो में प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश MP Weather forecast होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। आपको बताते है पिछले 24 घंटो में प्रदेश का मौसम कैसा रहा एवं आने वाले चौबीस घंटो में कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम..
शुक्रवार को कहां कितनी बारिश हुई?
MP Weather forecast : शुक्रवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा नर्मदापुरम जिला भीगा। जिले के पचमढ़ी में 146 मिमी यानी करीब 6 इंच वर्षा हुई है, जो कि नौ घंटे में दर्ज की है। बैतूल में 89, नर्मदापुरम में 87, सिवनी में 65, छिंदवाड़ा में 55, भोपाल में 47, नरसिंहपुर में 38, रायसेन में 28, सागर में 27, इंदौर में 12, जबलपुर में 10.2, मलाजखंड एवं रतलाम में 10, सतना एवं सीधी में आठ, रीवा में सात, दमोह में छह, खंडवा में पांच, मंडला में चार, खजुराहो में 1.2, उज्जैन में 1.0, धार में 0.5, गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। सीधी, सतना, रीवा, खजुराहो, मंडला, धार, गुना, खंडवा, उज्जैन और दमोह में देर रात तक बारिश होती रही।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, गहरा कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश में आ गया है। मानसून द्रोणिका MP Weather forecast भी इस मौसम प्रणाली से होकर जा रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज 7 जिलों में भरी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें इंदौर, देवास, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन है।
यहां 24 घंटे में 8 इंच से अधिक बारिश MP Weather forecast हो सकती है। वही छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, उज्जैन और रतलाम में येलो अलर्ट है। 24 घंटे में साढ़े 4 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है। साथ ही निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया में हल्की बारिश का अनुमान है।
अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियां से तेज बारिश
प्रदेश में अब तक औसत 31.72 इंच बारिश हो चुकी है। सितंबर की सामान्य बारिश 6 इंच है। 15 दिन में ही प्रदेश इस आंकड़े के करीब पहुंच गया है। 15 सितंबर तक 5.6 इंच बारिश हो चुकी है। शनिवार MP Weather forecast को सामान्य बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा। बता दे की, बारिश की एक्टिविटी 25 सितंबर तक रह सकती है।
एमपी में तेज बारिश इसलिए हो रही है, क्योंकि एक अन्य द्रोणिका दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर कम दबाव के क्षेत्र से होकर उत्तरी ओडिशा तट तक जा रही है। एक अन्य द्रोणिका दक्षिणी कोंकण से कम दबाव के क्षेत्र से होकर मध्य महाराष्ट्र तक बनी हुई है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों MP Weather forecast का कहना है की, अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से पूरे मप्र में झमाझम वर्षा होने की संभावना बन गई है।
किसानों के लिए कृषि विज्ञानियों की सलाह..
कृषि विशेषज्ञ एवं पूर्व संचालक कृषि डा. जीएस कौशल ने बताया कि धान की फसल के लिए यह वर्षा अमृत की तरह है। उधर, लगातार वर्षा होने से खेतों में पानी भरने लगा है। इससे सोयाबीन, उड़द, मूंग आदि की फसल के गलने का खतरा है। इस वजह से किसानों को चाहिए कि वह खेतों में पानी के निकास की व्यवस्था करें।
अब सामान्य से सिर्फ 10 प्रतिशत कम रह गई वर्षा
MP Weather forecast इस सीजन में एक जून से लेकर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में 805.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जो सामान्य वर्षा (894.4 मिमी.) की तुलना में 10 प्रतिशत कम है। पूर्वी मप्र में 926.5 मिमी. वर्षा हुई है। जो सामान्य वर्षा (983.2 मिमी.) के मुकाबले छह प्रतिशत कम है।
पश्चिमी मप्र में 712.9 मिमी. वर्षा हुई है। जो सामान्य (826.1 मिमी.) की तुलना में 14 प्रतिशत कम है। मानसून ब्रेक की स्थिति बनने के कारण पांच सितंबर को मप्र में औसत से 19 प्रतिशत कम वर्षा हुई थी, लेकिन 10 दिन से रुक-रुककर जारी वर्षा MP Weather forecast के कारण अब सामान्य से सिर्फ 10 प्रतिशत कम वर्षा रह गई है।
नरसिंहपुर में सीजन की सबसे जायदा 47.75 इंच बारिश
MP Weather forecast : इस सीजन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, निवाड़ी, सिवनी में बारिश का आंकड़ा 40 इंच से अधिक हुई है। इनमें नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 47.75 इंच बारिश हो चुकी है। वही, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रायसेन, सतना, बड़वानी, रीवा, सीधी, सिंगरौली में सबसे कम दर्ज की गई है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 एमपी में बनेगा नया सिस्टम, 15 से 21 तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, पढ़िए मौसम अपडेट…
👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।