सबसे आकर्षक एवं महंगा भैंसा जिसका वजन 1.5 टन , कीमत करोड़ों में, जानें इसकी खासियत

दुनिया का दूसरा एवं भारत का सबसे महंगे भैंसे (Most expensive buffalo) की खासियत एवं कीमत क्या है, जानें..

Most expensive buffalo | आज के समय में किसान ही नहीं बल्कि आम व्यक्ति भी अपनी आय को बढ़ाने के लिए पशु पालन का बिजनेस कर रहे हैं। ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके। देश-विदेश में ऐसे कई पशु हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में भारत के सबसे आकर्षक और महंगे भैंसे के बारे में बताएंगे। जिसके पालन से पशुपालक भाई हर महीने अच्छी कमाई कर रहा है। इस भैंसे की कीमत Most expensive buffalo अब तक बाजार में करोड़ों रुपए तक पहुंच चुकी है। आईए इसकी खासियत के बारे में जानें..

सबसे महंगे भैंसे का वजन 1.5 टन / 1500 किलो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में किसान कुंभ लगाया गया था जिसमें एक बेहतरीन भैंसे Most expensive buffalo ने इस मेले की रोनक को चार-चांद लगा दिए। दरअसल, इस भैंसा का नाम युवराज है, जिसका कुल वजन लगभग 1500 किलो तक बताया जा रहा है। जब युवराज के मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी तक बाजार में मेरे भैंसे की कीमत 9 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है। तो आइए इस भैंसे के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं…

👉 WhatsApp से जुड़े।

6 फुट का भैंसा, बाजार में कीमत 9 करोड़ रूपये

Most expensive buffalo : युवराज भैंसे की लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फुट तक है। यह कोई साधारण भैंसा नहीं है। दरअसल, यह मुर्रा नस्ल (Murrah Breed) का भैंसा है। इसके मालिक का नाम कर्मवीर है। इनका कहना है कि वह कभी भी अपने इस भैंसे को नहीं बेचेंगे क्योंकि वह इसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं और प्यार करते हैं। मैंने कभी भी इसे बैचने के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन जब भी मैं इसे किसी भी पशु प्रदर्शनी या फिर मेले में लेकर जाता हूं, तो लोगों के द्वारा इसे खरीदने की बोलियां लगाई जाती हैं, जोकि अब तक 9 करोड़ Most expensive buffalo रुपए तक पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

खाने पीने को चीजों को लेकर दिया जाता है ध्यान

Most expensive buffalo : जब हमने इस तरह के बेहतरीन पशु के पालन से जुड़ी बातों के बारे में अभिषेक बंसल से बात की, जो नौकरी के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं। उनका कहना है कि इस तरह के बेहतरीन पशु का पालन कोई साधारण काम नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। उनके खाने-पीने से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण चीजों का भी ध्यान रखना होता है। सबसे ज्यादा ध्यान तो इनके रहने का रखना होता है क्योंकि मौसम में हो रहे अचानक परिवर्तन पशुओं की सेहत पर भी प्रभाव डालते हैं।

दुनिया का सबसे महंगा भैंसा यह है

वहीं अगर हम दुनिया के सबसे महंगे भैंसे Most expensive buffalo के बारे में बता करें, तो वह साउथ अफ्रीका का है, जिसका नाम होरिजोन है। बता दें कि, इस भैंसे के सींगों की लंबाई ही 56 इंच तक बताई जाती है। इसके सींगों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं, तो इसका वजन कितना होगा और इसकी लंबाई व ऊंचाई कितनी होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इस विदेशी भैंसे की कीमत लगभग 81 करोड़ रुपए तक लग चुकी है। आज के समय में किसान ही नहीं बल्कि आम व्यक्ति भी अपनी आय को बढ़ाने के लिए पशु पालन का बिजनेस कर रहे हैं, ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके। देश-विदेश में ऐसे कई पशु हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों Most expensive buffalo में है। ऐसे ही करोड़ों के एक पशु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पालन से पशुपालक भाई हर महीने अच्छी कमाई कर रहा है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉 सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पह ली ऋण गारंटी स्कीम

👉 गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में जीते 5 लाख का इनाम, यहां करना होगा आवेदन

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment