30 लाख किसानों को फसल बीमा क्लेम के 1058 करोड़ अभी तक नहीं मिले, यह है नई अपडेट..

एमपी के लाखों किसानों को फसल बीमा की राशि कब मिलेगी जानिए क्लेम भुगतान MP fasal Bima claim update को लेकर यह अपडेट 

MP fasal Bima claim update : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 अक्टूबर को 30 लाख किसानों को फसल बीमा क्लेम के 1058 करोड़ फसल बीमा दावा भुगतान की राशि रिलीज की थी, किंतु यह राशि किसानों के खातों में अभी तक जमा नहीं हो पाई है। प्रदेश के कई किसान बीमा राशि के लिए इधर-उधर जानकारी हासिल कर रहे हैं एवं बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। 

विनय पाण्डेय हसनाबाद तहसील जिला सीहोर (बैंक का नाम युनियन बैंक) के अनुसार बैंक वाले सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं जिसके कारण परेशान होना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी एवं फसल बीमा कंपनी के अधिकारी क्या कह रहे हैं आईए जानते हैं फसल बीमा क्लेम भुगतान MP fasal Bima claim update से जुड़ा नया अपडेट..

एक साथ जारी हुई थी बीमा एवं सम्मान निधि की राशि 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 अक्टूबर को सतना जिले में आयोजित “किसान सम्मेलन” में प्रदेश के किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 30 लाख किसान आवेदनों की दावा MP fasal Bima claim update राशि ₹1058 करोड़ तथा 72 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि के ₹1561 करोड़ की राशि का अंतरण किया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सतना जिले में आयोजित किसान सम्मेलन में किसान भाइयों के लिए फसल बीमा योजना की राशि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त ₹2000 किसान भाइयों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई थी। इस राशि में से सम्मान निधि की राशि किसानों के खातों में जमा हो गई, किंतु फसल बीमा की राशि अब तक नहीं मिल पाई है। MP fasal Bima claim update

यह है फसल बीमा क्लेम भुगतान का नया अपडेट

फसल बीमा क्लेम भुगतान MP fasal Bima claim update को लेकर चौपाल समाचार ने कृषि विभाग के आला अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी ली। कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रत्येक जिलों की सूची तैयार की जा रही है यह जिलों में भेजी जा रही है। कई जिलों की सूची तैयार हो चुकी है, वहीं कई जिले में सूची तैयार होने का कार्य अंतिम चरण में है सूची तैयार होते ही फसल बीमा की राशि बैंकों को जारी कर दी जाएगी। MP fasal Bima claim update

उज्जैन जिले के किसानों को मिलेंगे 5 करोड़ 78 लाख रुपए

फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक भगवान सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले के किसानों को 5 करोड़ 78 लाख रुपए बीमा क्लेम के मिलेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि जल्द डाली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आचार संहिता के प्रभावी होने का असर फसल बीमा क्लेम भुगतान पर नहीं पड़ेगा। MP fasal Bima claim update

बीमा की जानकारी लेने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया 

फसल बीमा योजना MP fasal Bima claim update की ऑनलाइन जानकारी लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको फसल बीमा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा। इसके होम पेज में आपको अलग-अलग ऑप्शन मिलेगा इनमें से आपको पालिसी की स्थिति देखने का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको पॉलिसी संख्या दर्ज करना होगा। इसके बाद आप अपना राज्य , जिला और ब्लॉक सिलेक्ट करना है जिससे आपके सामने सूची खुलकर आएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख पाएंगे।

फसल बीमा योजना की ऑफलाइन जानकारी लेने के लिए किसानों जिस बैंक के माध्यम से उन्होंने बीमा करवाया है या जहां पर उनका केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) है वहां जाना होगा। उसके बाद इस योजना से सम्बंधित बैंक के अधिकारी को अपना बीमा रसीद नंबर दें। बैंक अधिकारी इस योजना से सम्बंधित सूची / जानकारी आपको प्रदान करेंगे। MP fasal Bima claim update

फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

किसान फसल बीमा योजना के दावा भुगतान MP fasal Bima claim update की जानकारी लेने के लिए फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सभी फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर यह है:–

  • एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी Agricultural Insurance Company – 1800 116 515
  • बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी Bajaj Allianz Insurance Company – 1800 209 5959
  • भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी Bharti AXA General Insurance Company – 1800 103 7712
  • चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड Cholamandalam MS General Insurance Company Limited – 1800 200 5544
  • फ्युचर जनरल इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड Future General India Insurance Company Limited – 1800 266 4141
  • एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड HDFC Ergon General Insurance Company Limited – 1800 266 0700
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड ICICI Lombard General Insurance Company Limited – 1800 266 9725
  • इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड IFFCO Tokio General Insurance Company Limited – 1800 103 5490
  • नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड National Insurance Company Limited – 1800 200 7710
  • न्यू इंडिया इन्शुरेंस कंपनी New India Insurance Company 1800 209 1415
  • ओरिएंटल इन्शुरेंस Oriental Insurance 1800 118 485
  • रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड Reliance General Insurance Company Limited – 1800 102 4088 / 1800 300 24088
  • रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड Royal Sundaram General Insurance Company Limited – 1800 568 9999
  • एसबीआई जनरल इन्शुरेंस SBI General Insurance – 1800 123 2310
  • श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड Shriram General Insurance Company Limited – 1800 3000 0000 / 1800 103 3009
  • टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड Tata AIG General Insurance Company Limited – 1800 209 3536
  • यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी United India Insurance Company – 1800 4253 3333
  • यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी Universal General Insurance Company – 1800 200 5142

(नोट:– किसान उसी फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें, जिस कंपनी में बीमा किया था। )

👉व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

खबरें ओर भी..👉 पीएम किसान 15वी किस्त के लिए आज ही यह 3 काम पूरा कर ले, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपए

👉मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? मिलेगा 50% अनुदान, पूरी योजना

👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..

👉 स्व सहायता समूहों की महिलाओं को खेती से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, किसानों एवं समूहों को मिलेगा फायदा

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

2 thoughts on “30 लाख किसानों को फसल बीमा क्लेम के 1058 करोड़ अभी तक नहीं मिले, यह है नई अपडेट..”

    • अभी सभी जगह डाले जाने है। अभी फसल बीमा की सूची तैयार हो रही है। जिसके बाद ही खाते में पैसे डाले जाएंगे।

      Reply

Leave a Comment