दिसंबर के महीने में करें इन टॉप 5 सब्जी की खेती, होगी बढ़िया कमाई 

जानें, दिसंबर माह में किन टॉप 5 सब्जियों की खेती (Vegetable farming in December) से मिलेगा बंपर मुनाफा।

Vegetable farming in December | जैसा कि हम जानते है की, सब्जियों की डिमांड तो हर साल रहती है। कुछ किसान भाई गेंहू एवं अन्य रबी फसलों के साथ-साथ अतिरिक्त आमदनी के लिए सब्जी की खेती करना भी पसंद करते है, लेकिन यदि सही समय पर उचित सब्जी की खेती की जाए तो, बढ़िया आमदनी निकाल पायेंगे।

इसी कड़ी में आज हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से अगले महीने यानी दिसंबर में बोई जाने वाली कुछ ऐसी टॉप 5 सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, बता दे की, इन टॉप 5 सब्जियों की खेती से कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

दिसंबर महीने में सब्जी की खेती (Vegetable farming in December)

  1. मूली ,
  2. पालक ,
  3. बैंगन ,
  4. गोभी ,
  5. टमाटर इत्यादि।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।   

आइए अब इनकी जानकारी विस्तारपूर्वक जानें..

1. मूली की खेती (Radish cultivation)

दिसंबर महीने में मूली की खेती (Vegetable Farming in December) की जा सकती है, क्योंकि इसकी फसल के लिए ठंडी जलवायु उपयुक्त मानी जाती है। इसके फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए जीवांशयुक्त दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। बाजार में इसकी कई उन्नत किस्में मौजूद हैं। जिसमें से जापानी सफ़ेद, पूसा देशी, पूसा चेतकी, अर्का निशांत, जौनपुरी, बॉम्बे रेड, पूसा रेशमी, पंजाब अगेती, पंजाब सफ़ेद, आई.एच. आर1-1 एवं कल्याणपुर सफ़ेद अच्छी पैदावार के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें 👉 इस साल सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली गेंहू की टॉप 5 किस्में, जानें इनकी खासियत एवं क्यों रही ज्यादा डिमांड

2. पालक की खेती (Spinach cultivation)

पालक की फसल के लिए ठंडा मौसम (Vegetable Farming in December) सबसे सही माना जाता है। इसकी उन्नत किस्मों की बात की जाएं तो पंजाब ग्रीन व पंजाब सलेक्शन अधिक पैदावार देने वाली किस्मों में जानी जाती हैं। इसके अलावा पालक की अन्य उन्नत किस्मों में पूजा ज्योति, पूसा पालक, पूसा हरित, पूसा भारती आदि भी शामिल हैं। इसकी खेती दिसंबर महीने में कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

3. बैंगन की खेती (Brinjal cultivation)

इसकी खेती के लिए ठंडा (Vegetable Farming in December) वातावरण चाहिए होता है। ऐसे में आने वाले मौसम में आप इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं। पूसा पर्पल राउंड, पूसा हाइब्रिड-6, पूसा अनमोल और पूसा पर्पल लोंग के बेहतरीन किस्मों को लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।

यह सभी उन्नत बीज एक हेक्टेयर खेत में लगभग 450 से 500 ग्राम बीजों को डालकर करीब अपने खेत से 400 कुंटल तक प्रति हेक्टेयर तक का उत्पादन कर सकते हैं।ज्यादातर बैंगन रोपाई के 60 से 80 दिनों के बाद पूरी तरह तैयार हो जाते हैं। एक सामान्य नियम के अनुसार, किसान बीज भूरे होने से पहले बैंगन की कटाई करते हैं।

4. गोभी की खेती (Cauliflower cultivation)

गोभी को सर्दियों की सब्जी (Vegetable Farming in December) का राजा कहा जाता है इसकी खेती सर्दी में करना सबसे अच्छा होता है। इसे आप हर तरीके की भूमि में उगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें जल निकासी वाली हल्की भूमि इसके लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है। इसकी उन्नत किस्मों में गोल्डन एकर, पूसा मुक्त, पूसा ड्रमहेड, के-वी, प्राइड ऑफ इंडिया, कोपन हगें, गंगा, पूसा सिंथेटिक, श्रीगणेश गोल, हरियाणा, कावेरी, बजरंग आदि शामिल हैं। इन किस्मों की औसतन उत्पादन क्षमता 75-80 क्विंटल प्रति एकड़ है।

5. टमाटर की खेती (Tomato cultivation)

अगले महीने यानी दिसंबर महीने में टमाटर की खेती (Vegetable Farming in December) कर किसान गर्मियों तक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। टमाटर की प्रमुख उन्नत किस्में जैसे- अर्का विकास, सर्वोदय, सिलेक्शन -4, 5-18 स्मिथ, समय किंग, टमाटर 108, अंकुश, विकरंक, विपुलन, विशाल, अदिति, अजय, अमर, करीना, अजित, जयश्री, रीटा, बी.एस.एस. 103, 39 आदि की बुवाई कर अच्छा पैदावार पा सकते हैं।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।    

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment