दीपावली से लेकर अब तक सोयाबीन के भाव में कितनी बढ़ोतरी हुई आगे क्या संभावना हैं अभी बेचना चाहिए या नहीं, सब कुछ जानें..

सोयाबीन के भाव Soyabean price की पहले क्या स्थिति थी वर्तमान में क्या है एवं आगे क्या रहेगी जानिए..

Soyabean price | सोयाबीन का सीजन लगभग आधा बीत चुका है। सोयाबीन के सीजन की शुरुआत सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से हुई थी। तब से लगाकर अब तक सोयाबीन के भाव में कई उतार-चढ़ाव आए सीजन की शुरुआत के दौरान जहां सोयाबीन के भाव 3500 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग थे वहीं अब सोयाबीन के भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग चल रहे हैं।

मालूम हो की सोयाबीन (Soyabean price) का समर्थन मूल्य 4600 रुपए प्रति क्विंटल है। इधर दूसरी ओर किसानों के पास अब सोयाबीन का ज्यादा स्टॉक नहीं बचा है। चौपाल समाचार की इस खबर में आईए जानते हैं कि दीपावली से लेकर सोयाबीन सीजन की शुरुआत से लेकर दीपावली एवं अब तक सोयाबीन के भाव में कब-कब कितनी बढ़ोतरी हुई एवं आगे क्या स्थिति रहने की संभावना है..

खाद्य तेल के भाव बढ़ने से बाजार मजबूत हुआ

Soyabean price | सोयाबीन सीजन के शुरुआती दौर में सोयाबीन प्लांट का कामकाज बहुत कम हो रहा था। उस समय सोयाबीन में नमी अधिक होने के कारण सोया प्लांटों की खरीदी कम बनी थी। लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे सोयाबीन प्लांट में क्रसिंग का कार्य शुरू हुआ वैसे-वैसे सोया प्लांट वालों की खरीदी बढ़ी। इसी के अनुसार सोयाबीन के भाव में हल्की बढ़ोतरी हुई।

लेकिन दीपावली के पहले एवं बाद में अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतें पिछले कुछ दिनों में लगातार मजबूत हुई है जिसका असर घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों की कीमतों पर पड़ रहा है। पिछले 15 दिनों के दौरान इनके थोक भाव 2 से 6 रुपये किलो बढ़ चुके हैं। इसका सीधा असर सोयाबीन के भाव (Soyabean price) पर पड़ा सोयाबीन के भाव में दीपावली के ठीक पहले वाले सप्ताह में 100 से 150 रुपए तक की बढ़ोतरी रही।

👉मंडी भाव व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सोयाबीन के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव का दौर रहा 

दीपावली बाद कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन भाव ने 100 से 150 रुपए की बढ़त ली है। लगातार तेजी मिलने की चाहत में किसान ने सोयाबीन (Soyabean price) बेचना शुरू कर दिया लेकिन गुरुवार को 50 से 100 रुपए भाव गिर गए। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन के भाव कमजोर खुले। उज्जैन सहित अन्य जिलों की मंडियों में सामान्य आवक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव एवं मंडी भाव, सोयाबीन के भाव में क्या तेजी-मंदी रही जानें..

दीपावली मुहूर्त 8500 रुपए हो गया लेकिन इसका लाभ भाव वृद्धि के रूप में नहीं लिया। किसानों के अनुसार वर्तमान के भाव (Soyabean price) किसानों के लिए नुकसान वाले साबित हो रहे हैं। 5500 से 6000 रुपए भाव चाहने वाले बेच नहीं रहे। कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन का व्यापार भाव वृद्धि नहीं होने के चलते नर्वस बना हुआ है। इस समय इंदौर एवं उज्जैन मंडी में क्रमशः सोयाबीन के भाव 5050 से 5425 रुपए है।

अंतर्राष्ट्रीय उपज के विदेशी भाव 2 साल से किसानो को फायदे वाले भाव नहीं दे पा रहे हैं। ब्राजील, अर्जेंटीना में रिकॉर्ड सोयाबीन की खबर से देश के बाजार में भाव कम हो जाते हैं। इधर किसानों का कहना भाव इस समय के किसानों के अनुरूप नहीं है। 5000-5100 रुपए के भाव पर किसान (Soyabean price) बेचते नहीं है। वर्तमान में बीज वालों ने भी खरीदी बढ़ा दी है।

दिसंबर में सोया तेल की मांग बढ़ेगी

विदेशी बाजारों में मंदी की वजह से लोकल में भी भाव घटाकर बेचवाल बनते जा रहे हैं। थोक हो या खेरची में ग्राहकी का अभाव बना रहेगा। ऐसा अनुमान है कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में ग्राहकी निकल सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर माह में सोया तेल (Soyabean price) की मांग बढ़ने से स्टॉक कम होने की संभावना है इसके बाद सोयाबीन प्लांट की खरीदी तेज होने के आसार हैं। जबकि दूसरी ओर वर्तमान में सोया तेल में मंदी की वजह से सोयाबीन में भाव घटाकर खरीदी की जाने लगी है। इधर दीपावली के बाद अब सोयाबीन की आवक बढ़ गई है।

आगामी मंगलवार से सोयाबीन की फिर से आवक होने लगेगी। खाद्य तेलों की मांग में गिरावट एवं पैरीटी ऊंची होने से नवंबर माह में खाद्य तेलों के आयात में 31 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। पाम तेल का आयात भी 32 प्रतिशत घटकर 7.70 लाख टन, सनफ्लावर 5 प्रतिशत घटकर 1.50 लाख टन का आयात हुआ। दूसरी स्थिति यह है कि भारत द्वारा आयात (Soyabean price) में कमी से मलेशिया एवं इंडोनेशिया में पाम तेल का स्टॉक बढ़ सकता है।

उत्पादन घटने व मजबूत मांग से खाद्य तेल महंगे 

यूएसडीए की रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना में अक्टूबर माह में केवल 19 लाख टन सोयाबीन (Soyabean price) की क्रशिंग हुई, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि से 36.3 प्रतिशत कम है। डीओसी का उत्पादन भी 13 लाख टन हुआ जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि से 36.5 प्रतिशत कम है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार दीपावली बाद देसी खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में एक से दो रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

लिहाजा मांग बढ़ने से खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी आई है। सेंट्रल आर्गेनाइजेशन फार आइल इंडस्ट्री एंड ट्रेड के चेयरमैन कहते हैं कि देश में खाद्य तेलों के दाम काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजार (Soyabean price) पर निर्भर रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड पाम तेल और पामोलीन की कीमतों में 2 से 5 फीसद इजाफा हुआ है। जिससे घरेलू बाजार भी प्रभावित हुए है।

खाद्य तेल कारोबारियों के मुताबिक मलेशिया में उत्पादन घटने के बीच मजबूत मांग से खाद्य तेल महंगे हुए हैं। दरअसल, इस महीने मलेशिया में कम उत्पादन होने के साथ ही बायोडीजल की मांग मजबूत होना है और चीन ब्राजील से बड़े पैमाने पर सोया तेल आयात कर रहा है।

सोयाबीन की इन किस्मों के भाव में अच्छी बढ़ोतरी हुई

इस वर्ष मंडी नीलाम में आरवीएसएम 1135 सोयाबीन (Soyabean price) धूम मचा रहा है। सोयाबीन की इस वैरायटी का मंडियों में भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक बना हुआ है। बीज वाले इसे अधिक पसंद कर रहे हैं। किसानों के अनुसार सोयाबीन की यह वैरायटी प्रति बीघा 6 क्विंटल की पैदावार के लगभग देती है। किसानों की पाठशाला में यह बीज पास हो चुका है। इसके अलावा मंडी में आरबीएस जेएस 2172 की भी अधिक डिमांड है इसके भाव भी 6000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक बोले जा रहे हैं।

सोयाबीन के भाव का भविष्य क्या रहेगा जानें 

गौरतलब है कि मप्र सोया स्टेट (Soyabean price) के नाम से अपनी पहचान रखता है। 2021 में 10 से 11 हजार रुपए के भाव से सोयाबीन बिक चुका है। दो साल बीत गए किसानों को अब 4800 से 4900 रुपए के भाव मिल रहे। दीपावली मुहूर्त के बाद 200 से 250 रुपए की तेजी आ गई थी। किसानों ने आवक बढ़ाकर बेचना शुरू कर दिया लेकिन शनिवार को करीब 150 रुपए की भाव गिरावट आ गई।

कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार वर्तमान में कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन की आवक का दबाव बढ़ गया। विदेशों में (Soyabean price) भारी मंदी के समाचार मिलने से दीपावली मुहूर्त के दो हफ्ते में गिरावट शुरू हो गई। तेजी के जानकारी वर्ग का मानना है कि सोयाबीन के भाव का भविष्य 6200 रुपए का हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोयाबीन के भाव में तेजी जनवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर फरवरी माह में रहेगी। मंडी कारोबारी के अनुसार सोयाबीन के भाव में जनवरी-फरवरी माह के दौरान बढ़ोतरी रहेगी। उस समय सोयाबीन बेचना उचित रहेगा।

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव 

Soyabean price | अडानी नीमच 5175 शुजालपुर-विदिशा 5150 बैतूल ऑयल 5160 सतना 5100 आयडिया 5151 नीमच प्रोटिन 5150 आरएच सिवनी 5150 सालासर 5135 सूर्या 5105 एबीआयएस बदनावर 5100 जिंदल 5100 बंसल 5100 धीरेंद्र सोया 5135 हरिओम 5125 केएन इटारसी 5100 लाभांषी 5100 खंडवा ऑयल्स 5135 लिविंग फूड 5100,

मित्तल सोया 5100 एमएस 5100 राम जानकी 5075 महेश 5040 सोनिक 5050 स्नेहिल 5100 सतना सीमेंट 5001 स्कॉयलार्क 5100 सूर्या फूड 5105 वर्धमान कालापीपल 5100 जावरा 5100 विप्पी 5070 रामा 5000 रुपए। / Soyabean price

धुलेः दिसान एग्रो 5260 ओमश्री 5250 संजय सोया 5250 रुपए। नागपुर: राजनादगांव 5200 गोयल प्रोटिन्स 5175 श्यामकला 5175 शालीमार 5225 स्नेहा फूड 5200 तानिया 5250 रुपए। कोटाः गोयल 5100 महेश 5375 जीएसटी पेड आरडीजी सॉल्वेंट 5100 सर्वोदया 5050 रुपए। / Soyabean price

👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

यह भी पढ़िए..👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 दीपावली के पहले सोया तेल की मांग बढ़ी, सोयाबीन के भाव में आया उछाल, सोयाबीन प्लांट एवं मंडी भाव जानें..

👉 सोयाबीन भाव की सप्ताह में कैसी तेजी नरमी रही एवं आगे दीपावली बाद भाव की क्या स्थिति रहेगी, जानें..

👉 सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आने पर आती है सोयाबीन के भाव में तेजी, जानिए आज के प्लांट भाव..

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment