29 मई से 12 जून तक चलेगा अभियान, गांव-गांव पहुंचेंगे कृषि वैज्ञानिक, सरकार ने यह योजना तैयार की..

देशभर के 700 से ज्यादा जिलों में चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान (Agricultural Campaigns), जानिए डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Agricultural Campaigns | आने वाले करीब सीजन के पहले किसानों को गांव में ही कई प्रकार की जानकारियां मिलेगी। इसके लिए सरकार 29 मई से लेकर 12 जून तक अभियान चलाएगी। इस अभियान में योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषि उपयोगी वैज्ञानिक जानकारी भी किसानों को दी जाएगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक भी दिल्ली में आयोजित की, जिसमें देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ ही देशभर में फैले आईसीएआर के 100 से अधिक संस्थानों तथा कृषि विज्ञान से जुड़े अन्य संस्थानों के साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हाईब्रिड मोड में शामिल हुए।

बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी तथा आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट उपस्थित थे। इस कृषि अभियान (Agricultural Campaigns) के अंतर्गत और अन्य क्या-क्या कार्य होंगे, आइए जानते हैं..

किसानों से गांवों में जाकर संवाद करेंगे कृषि वैज्ञानिक

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) द्वारा देशभर में विकसित कृषि संकल्प अभियान (Agricultural Campaigns) चलाया जाएगा। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक एवं मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय कृषिकर्मियों के साथ टीम बनाकर प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में पहुंचकर किसानों से सीधे संवाद करेंगे तथा उन्हें खेती-किसानी के संबंध में अपने स्तर पर और जागरूक करेंगे, विभिन्न सलाह देंगे।

700 से ज्यादा जिलों में चलेगा अभियान

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह (Agricultural Campaigns) अभियान 700 से ज्यादा जिलों में चलेगा। यह सारी कवायद प्रधानमंत्री द्वारा दिए ‘लैब टू लैंड’ के मंत्र को साकार करने के लिए की जा रही है। आधुनिक व आदर्श खेती के साथ ही, यह ‘एक देश, एक कृषि, एक टीम’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

अभियान से खेती विकसित होगी

श्री शिवराज सिंह ने कहा कि इस रचनात्मक व महत्वाकांक्षी (Agricultural Campaigns) अभियान के पीछे मकसद यही है कि हमारी खेती उन्नत- विकसित हो और हमारे किसानों को इसका सीधा फायदा मिले। पूरे अभियान के दौरान उन्नत तकनीकों, नई किस्मों व सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों के बीच जागरूकता का प्रसार किया जाएगा, साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना भी उद्देश्य है।

अभियान में यह जानकारी दी जाएगी

अभियान (Agricultural Campaigns) में चार-चार वैज्ञानिकों की टीमें, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गई विभिन्न फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक व शिक्षित करेगी। केवीके, आईसीएआर के संस्थानों व इफको आदि द्वारा कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग का प्रदर्शन भी किया जाएगा एवं किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए आई.सी.टी. का व्यापक उपयोग होगा।

धान की सीधी बुवाई (डी. एस. आर), फसल विविधीकरण, सोयाबीन की फसल में मशीनीकरण जैसी उन्नत तकनीकों का प्रसार भी केवीके के विशेषज्ञ करेंगे। टीमों में राज्य कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभागों, आत्मा के अधिकारी, राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) से जुड़े पौध संरक्षण अधिकारियों के साथ प्रगतिशील किसान, कृषि उद्यमी, एफपीओ/एफआईजी/ स्वयं सहायता समूहों के सदस्य भी शामिल होंगे।

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजे हैं, साथ ही केंद्रीय कृषि सचिव श्री चतुर्वेदी व आईसीएआर के महानिदेशक डा. जाट ने भी अपने-अपने स्तर पर राज्यों के उच्चाधिकारियों से संवाद किया है। अभियान (Agricultural Campaigns) की सफलता के लिए इसकी विस्तृत कार्य-योजना बनाई गई है।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 50 एचपी में न्यू हॉलैंड स्पेशल एडिशन वाला दमदार ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी, देखें कीमत एवं विशेषताएं…

👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…

👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

4 thoughts on “29 मई से 12 जून तक चलेगा अभियान, गांव-गांव पहुंचेंगे कृषि वैज्ञानिक, सरकार ने यह योजना तैयार की..”

  1. गाँव बालरवा
    तहसील तिवरी
    जिला जोधपुर
    राजस्थान
    किसान घाटे के कारण पलायन कर रहे शहरो की तरफ

    Reply
  2. Village bagon Orchha niwari irrigation system is depend on well but life line river betwa flows near a radius of 1 km . villagers are migrating and in search of labour work .

    Reply
  3. राजस्थान में गावों की हालत बहुत खराब है बीजेपी सरकार ने वादा किया 8 घंटे लाइट देने का 6 घंटे भी लाइट नहीं आती किसान केसे खेती करेगा अभी हमारी सभी फसल खराब हो रही है

    Reply
  4. खूब बिजली चोरी होती है गावों में डिस्कॉम को कोई मतलब नहीं है और ना ही विधायक को

    Reply

Leave a Comment