इंदौर के किसान ने दवाई छिड़कने के लिए बनाया ऐसा देसी जुगाड़ की घंटों का काम मिनटों में होगा

Agriculture desi jugaad in Indore : इंदौर के किसान ने जुगाड़ से पेस्टिसाइड स्प्रिंकलर मशीन बनाई इस मशीन की विशेषता एवं कैसे काम करती है जानिए…

Agriculture desi jugaad in Indore : खरीफ सीजन का दौर चल रहा है किसान खेती बाड़ी में लगे हुए हैं। खरीफ फसलों की बोवनी के पश्चात दवाई छिड़कने का कार्य किसान कर रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के किसान ने दवाई छिड़कने के लिए ऐसा जुगाड़ तैयार किया कि जिसे सभी किसान पसंद कर रहे हैं।

कम लागत में तैयार हुए इस जुगाड़ से दवाई छिड़कने का कार्य बेहतर ढंग से हो रहा है। इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से किसानों को समय की खासी बचत हो रही है। आलम यह है कि दूर-दूर से किसान इसकी जानकारी लेकर इस जुगाड़ Agriculture desi jugaad in Indore को अपनाना चाह रहे हैं। इस नई तकनीक के बारे में आप भी जानिए…

काफी चर्चा में है जुगाड़ की यह नई तकनीक

Agriculture desi jugaad in Indore अब तक आपने पेस्टिसाइड (दवाइयां) छिड़कने के मैनुअल पंप तो बहुत देखे होंगे जो पीठ पर बांधे जाते हैं और उसमें पेस्टिसाइड भरकर पूरे दिन धूप में घूमते हुए खेतों में दवाई का छिड़काव किया जाता है, हालांकि वर्तमान में इसका स्थान ट्रैक्टर चलित मशीनों ने ले लिया है लेकिन दोनों ही तरीकों में मेहनत और समय भी काफी लग जाता है।

इसी का तोड़ इंदौर के खंडवा रोड से सटे शिवनगर गांव में एक किसान ने निकाल लिया है। किसान ने ऐसा जुगाड़ तैयार किया कि दवाई छिड़कने के लिए जहां एक और समय की बचत होगी वहीं दूसरी और मेहनत भी कम लगेगी। खेती किसानी का यह नया जुगाड़ Agriculture desi jugaad in Indore बहुत कम समय में प्रसिद्ध हो गया है।

सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए कौन सी दवाई इस्तेमाल करें, यहां जानिए दवाइयों की जानकारी

👉 WhatsApp से जुड़े।

देसी जुगाड़ से बनाया स्प्रिंकलर

किसानों के बीच प्रसिद्ध हुई यह तकनीक देसी जुगाड़ Agriculture desi jugaad in Indore से बनी हुई है। यह कोई बड़ी कंपनी या ब्रांड द्वारा बनाई गई मशीन नहीं बल्कि किसानों के अपने ही जुगाड़ का परिणाम है। शिवनगर गांव के किसानों के मुताबिक, खेतों में जब भी फसल उगाई जाती है तो उसको कीड़े द्वारा नष्ट होने का खतरा होता है।

इसी कारण खेतों में आमतौर पर पेस्टिसाइड छिड़का जाता है। समय समय पर किसान इसकी तैयारी करता है, लेकिन भारत में मैनुअल पंप ही सबसे ज्यादा बिकता है और उसी का इस्तेमाल किसान करते हैं हालांकि काफी तकनीकी पंप मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन वे बहुत ही महंगे होते हैं।

Agriculture desi jugaad in Indore

कैसे बनाया दवाई छिड़कने का नया जुगाड़, जानिए

सीमांत एवं लघु किसान महंगे उत्पाद को नहीं खरीद पाते हैं। इसी कारण खेती किसानी में उन्हें पर्याप्त फायदा नहीं हो पाता है। Agriculture desi jugaad in Indore तो जुगाड़ से एक पंप बनाया है। किसानों ने एक पुरानी गाड़ी पर बड़ा सा डंडा बांधकर उसमें स्प्रिंकलर लगाए और उस गाड़ी को खेत में घुमा कर बहुत ही कम समय में पेस्टिसाइड का छिड़काव कर दिया गया। साथ ही इस पंप को बनाने में हर एक बारीकी का ध्यान भी रखा गया है जैसे कि टायर को बहुत ही पतला रखा गया जिससे कि वह फसल को नुकसान ना पहुंचाए।

बहुत ही कम कीमत में बनेगा यह जुगाड़

इंदौर के किसान द्वारा बनाया गया यह जुगाड़ Agriculture desi jugaad in Indore धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्र में प्रचलित होने लगा है। इसके संबंध में चर्चाएं जैसे-जैसे किसानों के बीच फैल रही है वैसे-वैसे हर एक किसान अपने लिए इस पंप को बनाने में लगा हुआ है। इसमें इस्‍तेमाल होने वाले सामान आसपास मिल जाते हैं और तो और इसमें जिस गाड़ी (बाइक) का इस्तेमाल किया जाता है वह भी पुरानी होती है।

इसके अलावा पेस्टिसाइड पानी में मिलाकर भरने के लिए रेगुलर पानी की टंकी का उपयोग किया जाता है। किसानों के मुताबिक, अगर आपके पास पुरानी बाइक है तो आप सिर्फ 5 हजार रुपये खर्च कर ये जुगाड़ वाला पंप बना सकते हैं। बता दें कि इस तकनीक का धार के गुलवा गांव के एक मैकेनिक ने आइडिया दिया था। Agriculture desi jugaad in Indore 

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए….कही ज्यादा बारिश से आपकी सोयाबीन में तो नहीं पड़ रही इल्ली, फसल हो सकती है चौपट! इल्ली के लिए यह दवाई डालें

👉 लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए

👉प्याज की फसल में खरपतवार को नियंत्रित कैसे करें? जानें खरपतवार प्रबंधन एवं सावधानी

👉सरकार जैविक खेती को क्यों बड़ावा दे रही है? जानें इसके फायदे एवं नुकसान

👉इस वजह से भी पीला पड़ जाता है, किसान भाई रहें सावधान

👉 सोयाबीन की बोवनी के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कृषि विशेषज्ञों से जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment