मध्यप्रदेश के 6 जिलों के लिए सिंचाई, मिनी/माइक्रो स्प्रिंकलर पर आवेदन आमंत्रित, जानें आवेदन प्रक्रिया..

एमपी के किन किसानों को मिलेगा अटल भूजल योजना (Atal bhujal Yojana MP) का लाभ, जानें पूरी डिटेल..

Atal bhujal Yojana MP | संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मप्र, भोपाल द्वारा वर्ष 2024 -25 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अटल भूजल योजना के लक्ष्य जारी किए है। अटल भूजल योजना के तहत राज्य के 6 जिलों के किसान आवेदन कर पायेंगे। अगर आप सिंचाई, मिनी या माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल/सेमी परमानेंट/रेनगन स्प्रिंकलर पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है, आइए आपको बताते है आवेदन, दस्तावेज सहित अन्य डिटेल…

इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

लक्ष्य विकासखंडवार- जिला छतरपुर (विकासखंड – छतरपुर, नौगांव, राजनगर ), जिला दमोह (विकासखंड पथरिया) जिला निवाड़ी (विकासखंड निवाड़ी ) जिला पन्ना (विकासखंड अजय गढ़ ) जिला सागर (विकासखंड सागर ) जिला टीकमगढ़ विकासखंड (बलदेवगढ़,पलेरा ) जारी किये गए हैं जिनके विरुद्ध पोर्टल पर कृषक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

कितना मिलेगा अनुदान?

कृषि विभाग द्वारा राज्य में संचालित की जा रही अटल भूजल योजना के तहत किसानों को अधिकतम 60 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान रखा गया है। बता दें की, योजना के तहत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि सिंचाई यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जायेगी।

पीएम सिंचाई योजना की अटल भूजल योजना Atal bhujal Yojana MP के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 60 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 % तक की सब्सिडी दी जायेगी। बता दें की, इस योजना लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासी किसान ही ले सकते है।

सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु दस्तावेज

किसानों को अटल भूजल योजना Atal bhujal Yojana MP के तहत निम्न सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी पर का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें इन दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार से है :-

  1. किसान का आधार कार्ड।
  2. किसान के बैंक खाते का विवरण (बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी)।
  3. किसान का जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु)।
  4. किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
  5. बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल सिंचाई यंत्र आदि।

योजना की वेबसाइट पर करें आवेदन

मध्यप्रदेश में सभी योजनाओं Atal bhujal Yojana MP के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अतः जो किसान भाई दिये गये सिंचाई यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर कर सकते हैं।

जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। Atal bhujal Yojana MP पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी MP ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

संपर्क करें :- संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी

आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – 462023

ई-मेल आईडी :

dbtagrisupport@crispindia.com (सिंचाई यंत्रो Atal bhujal Yojana MP के लिए )

दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001

वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम

👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..

 100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..

👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment