किसानों के लिए निराई गुड़ाई का काम आसान करेंगे यह बेस्ट कृषि यंत्र, कम कीमत एवं फीचर

Best agricultural machinery for weeding: खेती में खरपतवार निकालने के लिए पावर वीडर जैसे बेस्ट कृषि यंत्रों की जानकारी देखें..

Best agricultural machinery for weeding | खरीफ एवं रबी सीजन में खरपतवार को निकालने के लिए कई कृषि यंत्र एवं दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। कई किसान कम समय में दमदार पैदावार के लिए दवाई का छिड़काव करते है, लेकिन दवाई से खरपतवार नष्ट नही होने पर किसान साथी खरपतवार निकालने के लिए कृषि यंत्रों का उपयोग करते है। खरपतवार निकालने के लिए कौन से कृषि यंत्र बेस्ट रहेंगे आज हम बात करने वाले है ऐसे ही कुछ बेस्ट कृषि यंत्रों के बारे में जिनका उपयोग छोटे किसान कम कीमत में खरीदकर आसानी से कर सकता है। आर्टिकल में देखें बेस्ट कृषि यंत्रों की जानकारी..

1. पावर विडर – Best agricultural machinery for weeding

पावर वीडर यंत्र का उपयोग फसल में से खरपतवार निकालने और निराई गुड़ाई करने के लिए किया जाता है, यह पावर वीडर कतार से कतार में बोई गई फसलें के लिए अच्छा माना जाता है।

यह यंत्र सब्जीयो, फूलों व फूलों के पौधे सहित कपास की आवश्यकता कतारों के बीच में उग आई खरपतवार को निकालने Best agricultural machinery for weeding के लिए काम आता है, इसके अलावा या गन्ने की फसल में निराई गुड़ाई करने के साथ-साथ मिट्टी चढ़ाने में भी काम आता है।

यह पावर वीडर खासकर उन छोटे और सीमांत किसानों के लिए बेहद फायदेमंद रहता है, जो ट्रैक्टर या उससे संबंधित यंत्रों पर भारी-भरकम रकम खर्च कर करने में सक्षम नहीं है।

क्या है पावर वीडर ?

यह आमतौर पर छोटी मशीन Best agricultural machinery for weeding होती है, जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इस यंत्र में एक या दो इंजन लगे होते हैं इंजन से ब्लेड, मैकेनिकल क्लच और गियरबॉक्स को जोड़ने के लिए एक सॉफ्ट लगी होती है। इसकी गति को नियंत्रण करने के लिए चेन या बैल्ट ड्राइव अथवा वर्ग गियर का उपयोग किया जाता है।

पावर विडर के फीचर

वैसे, 2 या 4 गियर वाले पावर वेडेरे यंत्र Best agricultural machinery for weeding भी आते हैं, छोटे वीडर 1.5 से 5 हॉर्स पावर क्षमता वाले होते हैं, वैसे तो 2 स्ट्रोक इंजन की क्षमता तकरीबन 25 से 50 सीसी है, पर इन इंजन की खपत 60 से 90 मीटर प्रति लीटर है।

पावर विडर की कीमत के बारे में जानें

Best agricultural machinery for weeding अपने आकार और फीचर्स के मुताबिक पावर वीडर (power viedar) की कीमते अलग-अलग हो सकती है, मिनी पावर वीडर यंत्र की कीमत तकरीबन 10,000 से शुरू होकर 50000 रुपए तक हो सकती है, जबकि मध्य दिर्घ पावर वीडर की कीमत तकरीबन पचास हजार से डेढ़ लाख रुपए तक की कीमतों में आते हैं। उन्नत और एडवांस तकनीक वाले पावर वीडर की कीमतें एक से ढाई लाख रुपए तक हो सकती है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

2. चार पहिया वाला पूसा वीडर (Pusa vidar)

यह Best agricultural machinery for weeding बहुत ही साधारण यंत्र है। इस यंत्र में निराई- गुड़ाई करने के लिए 30 सेंटीमीटर चौड़ा फाल लगा होता है, इस यंत्र से 40 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा कतार से कतार की दूरी वाली फसलों की गुड़ाई कर सकते हैं, इस यंत्र का वजन तकरीबन 12 किलोग्राम है।यह यंत्र आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है एक आदमी द्वारा खड़े होकर इसे चलाया जाता है।

हाथ से चला कर गुड़ाई करने वाला यह दोनों यंत्र Best agricultural machinery for weeding भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली द्वारा बनाए गए हैं। किसान साथी इन कृषि यंत्रों के बारे में और अधिक जानने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर ले सकते हैं। यह यंत्र सभी कृषि यंत्र निर्माताओं के पास उपलब्ध है कृषक कहीं से भी इस यंत्र को खरीद सकते हैं।

3. ट्रैक ओन कल्टीवेटर वीडर (track on cultivator vidar)

यह यंत्र Best agricultural machinery for weeding गन्ना, कपास, मैंथा, फुल, पपीता और केले वगैरह की फसलों के लिए के साथ-साथ दूसरी कतार वाली फसलों की निराई गुड़ाई करने और खाद मिलाने के काम आता है। यह यंत्र पहाड़ी इलाकों में कृषि व बागानों के काम के लिए भी बेहद कारगर है।

इस यंत्र से निराई गुड़ाई का खर्च तकरीबन 30 से 40 रुपए प्रति बीघा आता है यह कल्टीवेटर कम रीडर दो मॉडलों में स्थानीय बाजार में मौजूद है। पहला मॉडल टीके 160 पी पेट्रोल से चलने वाला है और दूसरा मॉडल टीके 200 के केरोसिन से चलने वाला यंत्र Best agricultural machinery for weeding है।

दोनों में 4 स्ट्रोक इंजन लगा होता है इस यंत्र में 4.8 हॉर्स पावर का इंजन होता है इस में लगे रोटर की चौड़ाई तकरीबन 12 से 18 इंच तक है इस यंत्र Best agricultural machinery for weeding का वजन भी तकरीबन 80 से 90 किलोग्राम के आसपास है इस यंत्र को अमर हैड एंड गियर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा बनाया गया है।

यह यंत्र अपने आप आगे की ओर खेत को तैयार करता हुआ चलता है, इस मशीन को धकेलना नहीं पड़ता। जरूरत के मुताबिक रोटर की चौड़ाई और गहराई को घटाया बढ़ाया जा सकता है। इन सभी कृषि यंत्रों Best agricultural machinery for weeding पर अच्छी-खासी सब्सिडी यानी छूट किसानों को दी जाती है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉खाद के भाव को लेकर बड़ी खबर, किसानों को मिलेगा फायदा

👉पीएम किसान समृद्धि केंद्र से किसानों को मिलेंगे कई फायदे एक साथ, पूरे साल मिलता रहेगा खाद

👉किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, ये बैंक देगा सस्ता लोन, लोन लेने की संपूर्ण जानकारी देखे

👉क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें

मंडी निधि से बनेंगी उज्जैन, इंदौर सहित 25 जिलों की 561 किमी सड़कें, किसानों को होगा फायदा

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडे

Leave a Comment