22 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आमजनता के लिए बजट (Budget 2024) पेश करेगी। इसमें आवासहीन परिवारों को मिलेगी बड़ी सौगात।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Budget 2024 | मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 22 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करने जा रही है। यह बजट आमजनता के लिए होगा। इस बजट में किसानों एवं आवासहीन परिवारों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, ये सरकार का पूर्ण बजट होगा।
जिसमें आमजनता पर फोकस किया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें की इस बजट में पीएम आवास योजना एवं पीएम किसान योजना की राशि में बदलाव किया जायेगा। आइए आपको बताते है पूरी डिटेल…Budget 2024
आवासहीन परिवारों को मिलेगी बड़ी सौगात
बजट 2024 में पीएम आवास योजना की राशि बढ़ाई जाने का प्रस्ताव है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने केंद्र को ग्रामीण इलाकों में घर बनाने के लिए सरकारी सब्सिडी 2 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने सीमेंट जैसी निर्माण सामग्री की बढ़ती कीमतों को इसकी वजह बताया है। Budget 2024
ऐसे में सरकार अगले बजट में ग्रामीण आवास पर सब्सिडी 50% तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इसका सीधा फायदा करोड़ों आवासहीन गरीब परिवारों को मिलेगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 करोड नए आवास बनाने की घोषणा की है।
अभी 1 लाख 20 हजार मिल रहे ग्रामीण पीएम आवास योजना में..
बता दें की, पूरे देशभर में पीएम आवास योजना को शहरी पीएम आवास योजना एवं ग्रामीण पीएम आवास योजना के नाम से चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए शहरी पीएम आवास योजना के तहत 2 लाख 30 हजार रुपए की राशि दी जाती है। Budget 2024
इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये और पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1 लाख 35 हजार राशि दी जाती है। लेकिन अब ग्रामीण पीएम आवास योजना की राशि 1 लाख 20 से बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक की जायेगी। वही, शहरी पीएम आवास योजना की राशि बढ़ाई जाने को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।
पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाई जाएगी
बजट 2024 में किसानों को अब पीएम किसान योजना के सालाना 8,000 रुपये दिए जा सकते हैं। हाल ही में बजट पूर्व चर्चा के दौरान कृषि एक्सपर्ट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। Budget 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट में पीएम-किसान किश्त का पैसा मौजूदा 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना करने की मांग की है। उन्होंने बजट 2024 में सभी सब्सिडी सीधे किसानों को डायरेक्ट फंड ट्रांसफर के जरिए देने के लिए कहा है।
11 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक मिली 17 किस्तें
पीएम किसान योजना के तहत देश भर में पात्र किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। इसका पेमेंट डायरेक्ट फंड ट्रांसफर के माध्यम से हर चार महीने में तीन किश्तों में किया जाता है। Budget 2024
देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक कुल 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पेमेंट मिला है। लॉन्च के बाद से लाभार्थियों को पेमेंट का कुल पैसा 3.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें की, अब तक पीएम किसान योजना के अंतर्गत 11 करोड़ किसानों के खाते में 17 किस्तें डाली जा चुकी है। Budget 2024
बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 22 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। वे ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। Budget 2024
इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश किए थे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह बजट नई सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। Budget 2024
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.