नवंबर के पहले सप्ताह में करें हरी मिर्च की इन 4 उन्नत किस्मों की बुवाई, प्रति हेक्टेयर मिलेगा 350 क्विंटल उत्पादन

अगर आप नवंबर के महीने में हरी मिर्च की उन्नत किस्मों (Chilli Varieties) की खेती करते हैं, तो यहां दी गई टॉप 4 किस्मों से कम समय में ही अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। जानें…

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Chilli Varieties | हरी मिर्च की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि इसकी फसल से किसान कम समय में अधिक कमाई कर सकते हैं।

हरी मिर्च सेहत के लिए काफी लाभदायक होती है, इसमें विटामिन ए, सी, फॉस्फोरस और कैल्शियम के साथ-साथ कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

बता दें, हरी मिर्च में कैप्सेइसिन रसायन मौजूद होता है, जिससे इसमें तीखापन बना रहता है। ऐसे में अगर किसान नवंबर के महीने में हरी मिर्च की उन्नत किस्मों की खेती करते हैं, तो कम समय में ही अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं।

आइए आपको आर्टिकल में बताते है हरी मिर्च की टॉप 4 किस्मों Chilli Varieties के बारे में…

1. जवाहर मिर्च-148 किस्म

Chilli Varieties | अक्टूबर नवंबर के महीने में किसान हरी मिर्च की खेती से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए इसकी जवाहर मिर्च 148 किस्म का चयन कर सकते हैं। इस किस्म की मिर्च सबसे जल्द पकने वाली होती है और यह खाने में खोड़ी कम तीखी होती है।

अगर किसान एक हेक्टेयर क्षेत्र में इस मिर्च की खेती करते हैं, तो इससे लगभग 85 से 100 क्विंटल तक हरी मिर्च का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इन्हें सुखा तोड़ा जाए तो प्रति हेक्टेयर से इस मिर्च का 18 से 25 क्विंटल उत्पादन प्राप्त हो सकता है।

2. पंजाब लाल किस्म

Chilli Varieties | अक्टूबर- नवंबर के महीने में हरी मिर्च की फसल से बंपर पैदावार प्राप्त करने के लिए किसान पंजाब लाल किस्म की बुवाई कर सकते हैं।

मिर्च की इस किस्म के पौधे बोने और गहरी हरी पत्तियों वाले होते हैं इसके पौधे में आने वाली मिर्च का आकार मध्यम रहता है। मिर्च की इस किस्म के पौधे में लाल रंग की मिर्च लगती है।

बुवाई के लगभग 120 से 180 दिनों के बाद इसकी फसल तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। अगर किसान एक हेक्टेयर में मिर्च की पंजाब लाल किस्म की बुवाई करते हैं, तो इससे लगभग 100 से 120 क्विंटल तक उपज प्राप्त कर सकते हैं। : Chilli Varieties

ये भी पढ़ें 👉 गेहूं, चना, सरसों की फसल में कब एवं कितनी मात्रा में करना है नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का उपयोग, कृषि वैज्ञानिकों से जानें..

3. काशी अर्ली किस्म

हरी मिर्च की काशी अर्ली किस्म की खेती से किसानों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है, इसकी फसल से अच्छा खासा उत्पादन प्राप्त होता है।

किसान अक्टूबर नवंबर में इस किस्म Chilli Varieties की बुवाई एक हेक्टेयर में करके लगभग 300 से 350 क्विंटल तक का पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।

इस किस्म के पौधे की ऊंचाई लगभग 70 से 75 सेंटीमीटर तक रहती है और इसमें छोटी गांठ आती है। काशी अर्ली किस्म की बुवाई के लगभग 40 से 45 दिनों के अंदर इसकी तुड़ाई कर सकते हैं।

4. पंत चिली-1 किस्म

Chilli Varieties | अक्टूबर नवंबर में हरी मिर्च की खेती करके अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए आप पंत चिली-1 किस्म की बुवाई कर सकते हैं।

मिर्च की यह किस्म अपने स्वाद और बंपर पैदावार के चलते किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। बुवाई के लगभग 60 से 65 दिनों के बाद इस किस्म की मिर्च तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

अगर किसान हरी मिर्च की पंत चिली-1 किस्म की एक हेक्टेयर में बुवाई करते हैं, तो लगभग 7.5 टन तक उपज प्राप्त कर सकते हैं। मिर्च की इस किस्म को खास इसकी मोजेक और लीफ कर्ल वायरस से लड़ने की प्रतिरोधी क्षमता बनाती है। : Chilli Varieties

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 करनाल संस्थान द्वारा तैयार की गई गेहूं की 3 उन्नत किस्मों की विशेषताएं व खेती के बारे में जानें…

👉जबरदस्त फायदा देने वाली गेहूं की खेती – बुवाई से लेकर अंतिम सिंचाई तक की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों से जानें..

👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए.. 

👉 गेंहू की इस खास किस्म से किसान ने एक हेक्टेयर से निकाला था 102 क्विंटल उत्पादन, जानें पूरी डिटेल

👉शरदकालीन गन्ने की टॉप 5 उन्नत किस्मों से मिलेगी 95 टन प्रति हेक्टेयर उपज…

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment