जानें किन किसानों को दिया जायेगा मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना (CM Khet Suraksha Yojana) का लाभ एवं अन्य डिटेल आर्टिकल में जानें..
CM Khet Suraksha Yojana | खेती-किसानी के दौरान मौसम के बाद किसानों को सबसे ज्यादा आवारा पशुओं और डर जंगली जानवरों से रहता है। वहीं आवारा पशुओं, जंगली जानवरों और किसानों का संघर्ष सदियों से चलता आ रहा है। आवारा पशु और जंगली जानवर कभी-कभी खेतों में खड़ी पूरी फसल को बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा किसानों की फसलों को सुरक्षित रखने एवं छुट्टा पशुओं को खेतों में जाने से रोकने के लिए ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ (CM Khet Suraksha Yojana) की घोषणा की गई है। योजना के तहत खेतो की मेड़ पर तार फेंसिंग के लिए भारी अनुदान देने वाली है। इसके लिए 50 करोड़ का बजट जारी किया है। मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत किन किसानों को दिया जायेगा लाभ एवं अन्य डिटेल आर्टिकल में जानें..
50 करोड़ की बजट राशि का प्रावधान
CM Khet Suraksha Yojana | वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आठवां बजट पेश किया है। जिसमें राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के संचालन हेतु 50 करोड़ रुपए की बजट राशि का प्रावधान किया गया है।
इस राशि के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि वह अपनी फसलों को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सके। इस योजना का लाभ राज्य के छोटे लघु, सीमांत किसानों को दिया जाएगा। जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी और बिना किसी समस्या के किसान अपनी खेती कर सकेंगे।
👉 WhatsApp से जुड़े।
CM Khet Suraksha Yojana | क्या है मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना?
खेत की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत सोलर फेंसिंग की जायेगी। इस योजना के तहत लगाई जाने वाली सोलर फेंसिंग की बाड़ में मात्र 12 बोल्ट का करंट प्रवाहित होगा। इससे सिर्फ पशुओं को झटका लगेगा। कोई क्षति नहीं होगी।
हल्के करंट के साथ सायरन की आवाज भी होगी. छुट्टा या जंगली जानवर मसलन नीलगाय, बंदर, सुअर आदि खेत में खड़ी फसल को क्षति नहीं पहुंचा सकेंगे। मालूम हो कि शुरुआत में इस योजना CM Khet Suraksha Yojana को राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में लागू करने की योजना थी। लेकिन अब यूपी सरकार पूरे सूबे में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना लागू करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें 👉 ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी 60% तक सब्सिडी
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में कितना मिलेगा अनुदान
किसानों की फसलों को सुरक्षित रखने एवं छुट्टा पशुओं को खेतों में जाने से रोकने के लिए 'मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना' की घोषणा की गई है। #UPCM श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में खेतों की मेड़ पर सोलर फेंसिंग लगाए जाने के लिए ₹50 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।… pic.twitter.com/xY3QFPmx9o
— Kisan Kalyan Mission UP (@KisanKalyanUP) March 14, 2024
CM Khet Suraksha Yojana/मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत प्रस्तावित बजट 75 करोड़ से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है। वहीं इस योजना के तहत यूपी सरकार सूबे के लघु-सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60 फीसद या 1.43 लाख रुपये का अनुदान भी देगी। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान आत्मनिर्भर होंगे जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
नीलगाय से परेशान किसानों को मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा, आवारा पशुओं विशेषकर नीलगाय से प्रदेश के किसान बहुत परेशान हैं। यह किसानों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। आवारा पशुओं से किसानों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ CM Khet Suraksha Yojana ला रही है। नीलगाय एक बड़ा और शक्तिशाली जानवर है। कद में नर नीलगाय घोड़े जितना होता है. यह फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
CM Khet Suraksha Yojana | मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले आवेदन करना होगा। आवेदन के वक्त किन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, वह इस प्रकार से है :-
- आधार कार्ड ,
- निवास प्रमाण पत्र ,
- आय प्रमाण पत्र ,
- किसान कार्ड ,
- मोबाइल नंबर ,
- भूमि संबंधित दस्तावेज ,
- पासपोर्ट साइज फोटो ,
- बैंक खाता पासबुक इत्यादि।
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी उत्तरप्रदेश के किसान हैं और मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना CM Khet Suraksha Yojana का लाभ लेना चाहते है, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और न ही आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई है।
फिलहाल सरकार द्वारा मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। जैसे ही सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया सार्वजनिक की जाएगी। तो हम आपको चौपाल समाचार के आर्टिकल के माध्यम से आवेदन सहित अन्य जानकारी सारी जानकारी स्पष्ट करेंगे।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।