एमपी के किसानों के खातों में फसल बीमा डाला गया, किंतु मैसेज नहीं आया ऐसी स्थिति में क्या करें Fasal Bima check kaise karen यहां जानिए..
Fasal Bima check kaise karen | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को खातों में फसल बीमा की राशि अंतरित कर दी गई है, लेकिन कई किसानों को अब तक फसल बीमा क्लेम भुगतान का मैसेज नहीं मिल पाया है। जबकि दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 लाख किसानों के दावा भुगतान किया गया।
फसल बीमा योजना के अंतर्गत 1058 करोड रुपए की राशि खरीफ 2022 एवं रबी 2023 के दावा भुगतान के रूप में किसानों को मिली। लेकिन अभी तक यह राशि किसानों के खातों में अंतरित नहीं हो पाई है। ऐसी दशा में किसान साथी फसल बीमा दावा भुगतान के लिए कहां संपर्क करें एवं कैसे चेक करें Fasal Bima check kaise karen? आइए यह जानते हैं..
2,619 करोड रुपए किसानों के खाते में अंतरित हुए
Fasal Bima check kaise karen : 5 अक्टूबर को सतना में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 30 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा योजना की राशि अंतरित की, इसी के साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 72 लाख किसानों को किसान सम्मन निधि की राशि भी जारी की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल बीमा के 30 लाख किसानों को 1058 करोड़ और 72 लाख किसानों को सीएम किसान निधि के 1561 करोड़ रुपयों का अंतरण सिंगल क्लिक से किया। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर का संदेश किसानों को मिला लेकिन फसल बीमा योजना Fasal Bima check kaise karen की राशि अंतरण का मैसेज किसानों को नहीं मिल पाया है।
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
ऐसे लें फसल बीमा की ऑनलाइन जानकारी
फसल बीमा योजना की ऑनलाइन जानकारी लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको फसल बीमा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
इसके होम पेज में आपको अलग-अलग ऑप्शन मिलेगा इनमें से आपको पालिसी की स्थिति देखने का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको सिलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको पॉलिसी संख्या दर्ज करना होगा। इसके बाद आप अपना राज्य , जिला और ब्लॉक सिलेक्ट करना है जिससे आपके सामने सूची खुलकर आएगी। इस योजना लिस्ट में आप अपना Fasal Bima check kaise karen नाम आसानी से देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें 👉 खरीफ फसल पंजीयन की अवधि बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें पंजीयन, कैसे होगा पंजीयन? दस्तावेज़ सहित पूरी डिटेल
फसल बीमा की ऑफलाइन जानकारी ऐसे ले
Fasal Bima check kaise karen : फसल बीमा योजना की ऑफलाइन जानकारी लेने के लिए किसानों जिस बैंक के माध्यम से उन्होंने बीमा करवाया है या जहां पर उनका केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) है वहां जाना होगा।
उसके बाद इस योजना से सम्बंधित बैंक के अधिकारी को अपना बीमा रसीद नंबर दें।
उसके बाद उसके द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को अधिकारी के पास जमा करें।
इसके बाद बैंक अधिकारी इस योजना से सम्बंधित सूची जानकारी आपको प्रदान करेंगे।
इस प्रकार आप आसानी से अपना नाम फसल बीमा योजना की दावा भुगतान की सूची Fasal Bima check kaise karen में देख सकते हैं।
फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर जानकारी
Fasal Bima check kaise karen : किसान साथी फसल बीमा योजना के दावा भुगतान की जानकारी लेने के लिए फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यहां हम सभी फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर दे रहे हैं। (नोट:–किसान उसी फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें, जिस कंपनी में बीमा किया था। )
- एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी 1800 116 515
- बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी 1800 209 5959
- भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी 1800 103 7712
- चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 200 5544
- फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 4141
- एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 0700
- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 9725
- इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 103 5490
- नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 200 7710
- न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी 1800 209 1415
- ओरिएंटल इन्शुरेंस 1800 118 485
- रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 102 4088 / 1800 300 24088
- रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 568 9999
- Fasal Bima check kaise karen : एसबीआई जनरल इन्शुरेंस 1800 123 2310
- श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 3000 0000 / 1800 103 3009
- टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 209 3536
- यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी 1800 4253 3333
- यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी 1800 200 5142
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर
Fasal Bima check kaise karen : इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है अगर किसी किसान को इस योजना के जुडी कोई परेशानी है है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का निवारण प्राप्त कर सकते है और इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है ।
- फसल बीमा योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फ़ोन नंबर – 01123382012
- हेल्पलाइन नंबर – 01123381092
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..
👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..
👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Fasal bima
Kiya hai
फसल बीमा धीरे-धीरे सभी को मिलने लगा है।