राज्य के 72 गांवों के किसानों को दिया जाएगा फसल बीमा क्लेम (Fasal Bima Claim) , आपको कब मिलेगा, जानें..
Fasal Bima Claim | किसानों को फसलों की आर्थिक रूप से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा (आंधी, बारिश व ओलावृष्टि) से फसल हानि होने पर उसकी भरपाई की जाती है। इसी कड़ी में राज्य के 22 हजार किसानों को फसल बीमा क्लेम दिया जायेगा।
बता दें की, साल 2022 में हिसार जिले के कई किसानों की कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ था। जिसका बीमा लंबित पड़ा था। ऐसे में अब राज्य के इन 22 हजार किसानों को 146 करोड़ रुपए का फसल बीमा Fasal Bima Claim दिया जायेगा। आपको कितना मिलेगा फसल बीमा एवं कब तक दिया जायेगा, यह सब जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..
5 दिन के अंदर किया जाएगा बीमा क्लेम का भुगतान..
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (आरजीआई) को 5 दिन के अंदर किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान करने के लिए पत्र लिखा गया है। इस कंपनी ने ही जिले में कपास किसानों की फसल का बीमा किया था।
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब बीमा कंपनी Fasal Bima Claim को जल्द ही राज्य के किसानों के बीमा क्लेम का भुगतान करना होगा। सरकार द्वारा बीमा कंपनी को दिए गए निर्देश से किसानों को बीच खुशी की लहर है। अब जल्द ही कंपनी की ओर से बीमा क्लेम का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
सरकारी योजना👉 WhatsApp Group
इस कारण अटका पड़ा था बिका क्लेम का भुगतान
मंत्रालय की ओर से बीमा कंपनी Fasal Bima Claim को भेज गए पत्र में लिखा गया है कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी को इन गांवों के प्रौद्योगिकी अधारित बुवाई क्षेत्र का अपेक्षित विवरण बीमा कंपनी के साथ साझा किया था। बताया जा रहा है कि 72 गांवों के करीब 20 हजार किसान साल 2022 में मौसम से कपास की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 146 करोड़ रुपए के दावे की मांग कर रहे हैं।
लेकिन मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर राजस्व विभाग के आंकड़ों के साथ मिलान नहीं होने के कारण बीमा कंपनी की ओर से क्लेम का भुगतान रोक दिया गया। इसके बाद केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए बीमा कंपनी को जल्द से जल्द किसानों के क्लेम की राशि Fasal Bima Claim उनके खातों में जारी करने को कहा है। सरकार के इस फैसले से राज्य के किसान काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें 👉 डेयरी खोलने के लिए इस योजना के तहत मिलेगा 20 लाख रुपए का लोन, आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप..
इन जिलों के किसानों को दिया जायेगा बीमा क्लेम
Fasal Bima Claim | यह बीमा क्लेम हरियाणा के हिसार जिले के करीब 72 गांवों के 22,000 किसानों को मिलने वाला है। साल 2022 में हिसार जिले के करीब 72 गांवों में कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ था। इसमें करीब 16,554 हैक्टेयर में कपास की फसल को गुलाबी बॉल वर्म व अन्य कारणों से नुकसान हुआ। वहीं इन गांवों के किसानों ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत 30,873 हैक्टेयर से अधिक कपास की फसल का बीमा करवाया था।
ऐसे में जिले के करीब 20,000 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 146 करोड़ रुपए का क्लेम किया था, जो अभी तक लंबित पड़ा है जिसे लेकर जिले के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के हस्तक्षेप के बाद कंपनी लंबित बीमा क्लेम का भुगतान करने जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी किसान सचिवालय के आगे धरना दिए बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक बीमा क्लेम Fasal Bima Claim का पैसा उनके खातों में नहीं आ जाता तब तक धरना जारी रहेगा।
किसानों को फसलों का बीमा कराने पर इतना देना होगा प्रीमियम
Fasal Bima Claim | किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रधामंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को रबी की फसलों का बीमा कराने के लिए 1.5 प्रतिशत की दर से प्रीमियम देना होता है। वहीं खरीफ की फसलों के लिए 2 प्रतिशत की दर से बीमा प्रीमियम लिया जाता है। इसके अलावा वाणिज्यिक व बागवानी फसलों का बीमा कराने के लिए किसान को 5 प्रतिशत बीमा प्रीमियम देना होता है।
सरकारी योजना👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी…👉फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें