लहसुन के भाव की तेजी मंदी की रिपोर्ट, क्वालिटी अनुसार आज इंदौर, नीमच, मंदसौर मंडी के सटीक भाव, यहां जानें..

कृषि उपज मंडी नीमच एवं इंदौर में आज लहसुन के भाव Garlic Today prices की क्या स्थिति रही आइए जानते हैं..

 

Garlic Today prices | मध्य प्रदेश की अधिकांश मंडियों में लहसुन के भाव में आज तेजी रही। मंडियों में धीरे-धीरे अब लहसुन की आवक कम होने लगी है, वहीं लेवाली बड़ी हुई है। स्टॉक वालों की सक्रियता के कारण ऊटी लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी देखी गई।

नीमच मंडी में आज ऊटी लहसुन के भाव Garlic Today prices अधिकतम 38500 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। देसी लहसुन भी सुपर क्वालिटी 21000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। प्रदेश की प्रमुख मंडी इंदौर नीमच एवं मंदसौर में लहसुन के भाव क्या रहे, आइए जानते हैं..

इंदौर मंडी लहसुन भाव

इंदौर मंडी में लहसुन Garlic Today prices की आवक कम हो गई है, इधर लेवाली में बढ़ोतरी हो गई है। लहसुन में अब 70 प्रतिशत तक माल हल्की क्वालिटी का आने लगा है। 15 अप्रैल तक फसल की आवक लगभग पूरी होने का अनुमान है। ज्यादातर किसानों ने अच्छा माल स्टॉक के लिए गोडाउन में रख दिया है।

आज इंदौर मंडी में लहसुन की आवक 30 हजार कट्टे की रही। लहसुन सुपर बोल्ड 14000 से 15500 बोल्ड 12000 से 14000 एवरेज 10000 से 12000 और बारीक 6000 से 9000 रुपए (क्विंटल) के भाव बिकी। Garlic Today prices

मंदसौर मंडी लहसुन भाव

Garlic Today prices मंदसौर मंडी में आज की लहसुन की आवक 25000 कटी की रही। बेस्ट क्वालिटी लहसुन के भाव – 27500 रुपए प्रति क्विंटल। एवरेज क्वालिटी लहसुन के भाव – 15000 रुपए प्रति क्विंटल। लो क्वालिटी लहसुन के भाव -8000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

नीमच मंडी ऊटी लहसुन भाव

  • ऊटी स्पेशल बॉक्स क्वॉलिटी 30000 से 38500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • ऊटी फूल गोला 15500 से 20000 रुपए प्रति क्विंटल। Garlic Today prices
  • ऊटी मीडियम मोटा 12500 से 15500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • ऊटी स्पेशल लड् 11000 से 12500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मीडियम लड्डु मिक्स 9500 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • ऊटी एवरेज 6500 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल।

नीमच मंडी में देशी लहसुन भाव 

  • देशी स्पेशल बॉक्स क्वॉलिटी 15000 से 19500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी स्पेशल फुल गोला 12500 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल। Garlic Today prices
  • देशी फूल गोला लड्डु मिक्स 11500 से 13500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी लड्डु मीडियम मिक्स 9500 से 11500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी मीडियम 8500 से 9500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी लहसुन खेत बोझ 10000 से 13000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी लहसुन मीडियम खेत बोझ 6000 से 10000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • देशी एवरेज 6000 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • स्टॉक लहसुन रेंज 9000 से 11500 रुपए प्रति क्विंटल।
👉 मंडी भाव WhatsApp group 

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

खबरें ओर भी…👉 खेती के लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 60 एचपी के टॉप 5 ट्रैक्टर, इनकी कीमत एवं अन्य विशेषताएं जानें..

👉 मोहन सरकार ने कृषि साख सहकारी समितियों से लोन लेने वाले किसानों के हित में जारी किया बड़ा आदेश, पढ़िए डिटेल.

👉 खेतों में लगाए जाएंगे फ्री बोरवेल, योजना की पात्रता एवं आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानें..

👉 बाजार विशेषज्ञों से जानिए 2024 में चने के भाव क्या रहेंगे..

नोट : हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp channel से जुड़े। 

Leave a Comment