इंदौर की मंडी में गेहूं की सभी किस्मों (Gehu Ka Bhav Indore Mandi) के साथ-साथ अन्य कृषि जिंसों के ताजा भाव यहां जानिए
Gehu Ka Bhav Indore Mandi ; इंदौर मंडी में गेहूं के दामों में तेजी दिखाई देने लगी है। हालांकि भाव में तेजी होने के बावजूद आवक कम हो गई है इसकी वजह बेमौसम बारिश है, बताया जा रहा है कि बारिश के कारण आवक पर असर पड़ा। सोमवार को मंडी में गेहूं के दामों में भी तेजी देखी गई। बरसात के कारण आवक घटकर सिर्फ तीन हजार बोरी तक सिमटी रही। आइए जानते हैं इंदौर मंडी में लोकवन, पूर्णा सहित गेहूं की सभी किस्मों एवं अन्य कृषि जिंसों के भाव Gehu Ka Bhav Indore Mandi …
गेहूं के भाव में तेजी आई – Gehu Ka Bhav Indore Mandi
इंदौर मंडी में गेहूं में मालवराज, मिल क्वालिटी के दामों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। गेहूं के खरीदी भाव प्लांटों की ओर से भी बढ़ाए गए हैं। वहीं, मक्का में लेवाली कमजोर रहने से दामों में नरमी देखी जा रही है। हालांकि, आटा-रवा के दाम स्थिर है। प्लांट वाले भले ही अभी गेहूं के दाम Gehu Ka Bhav Indore Mandi बढ़ाकर खरीद रहे हैं, लेकिन आटा में ग्राहकी निकलने का इंतजार है। कमजोर ग्राहकी के कारण दाम अभी स्थिर बनाए रखे गए हैं। व्यापारियों के अनुसार भविष्य में गेहूं के भाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए गेहूं का स्टाक किया जा रहा है।
इंदौर मंडी में गेहूं के भाव – Gehu Ka Bhav Indore Mandi
इंदौर मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2250-2300, पूर्णा 2500-2550, लोकवन 2550-2650, मालवराज 2275-2300 और मक्का 1850-1875 रुपये क्विंटल। आटा-मैदा – आटा 1260-1280,मैदा 1320-1340, रवा 1340-1360 और चना बेेसन 3050 से 3100 रुपये कट्टा।
लोकवन के भाव में जबरदस्त उछाल आया
गेहूं की अन्य किस्मों के मुकाबले इस वर्ष लोक वन किस्म के भाव Gehu Ka Bhav Indore Mandi में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है लोक वन के भाव लगातार तेजी लिए हुए हैं जबकि अन्य किस्मों के रेट में उतार-चढ़ाव रहा है। व्यापारी बताते हैं कि गेहूं के भाव लगातार तेज नहीं रहने के पीछे सबसे बड़ी वजह सरकार की है.
व्यापारियों का मानना है कि सरकार कभी भी स्टॉक लिमिट कर सकती है जिसके कारण व्यापारियों को घाटा होने की संभावना है यही कारण है कि व्यापारी ऊंचे भाव में खरीदी करने से बच रहे हैं। देखा जाए तो लोकवन गेहूं व्यापारी और किसान के पास स्टॉक में रुक गया। 3000 रुपए के भाव Gehu Ka Bhav Indore Mandi क्रास करने के बाद 2700 रुपए की पोजीशन पर आ टिका।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10 मई तक खरीदी चलेगी
सरकारी समर्थन दाम पर 10 मई तक 7 लाख मैट्रिक टन गेहूं Gehu Ka Bhav Indore Mandi खरीदा जा सकता है। इस वर्ष समर्थन मूल्य पर अच्छी खरीदी हो रही है। सरकार के पास रिकार्ड तोड़ गेहूं होने एवं किसानों एवं व्यापारियों के पास में भी स्टाक होने से ज्यादा गेहूं के भाव में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। विधानसभा एवं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार भी गेहूं एवं आटा के भाव नहीं बढ़ने देगी। सरकार गेहूं Gehu Ka Bhav Indore Mandi आटा सस्ता कर अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी।
गेहूं निर्यात से प्रतिबंध नहीं हटेगा
पिछले वर्ष मई माह में गेहूं Gehu Ka Bhav Indore Mandi के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था जो अब तक बरकरार है। विदेश गेहूं नहीं जाता जब तक तेजी के चांस नहीं मिलेंगे। सरकार किसी भी सूरत में गेहूं विदेश भेजेगी इस पर कोई चर्चा नहीं है यानी कि गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा।
मूंग की आवक बढ़ी, भाव यह है
Gehu Ka Bhav Indore Mandi
मौसम में हुए बदलाव और वर्षा के कारण जिन किसानों के पास माल रखने के जगह नहीं है। वे बिकवाली कर रहे हैं। मंडी में शनिवार को मूंग की आवक अच्छी रही जबकि मिलर्स की लेवाली बेहद कमजोर होने के कारण भाव में मंदी रही। नई मूंग के दाम करीब 200 रुपये तक टूट गए। मूंग नया 8000-8200 एवरेज 7000-7500 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। हालांकि लंबी मंदी की उम्मीद कम है क्योंकि नई मूंग की अच्छी आवक का दबाव 15 मई के बाद ही देखने को मिलेगा।
इंदौर मंडी में चने का रेट
Gehu Ka Bhav Indore Mandi
इंदौर मंडी में चना कांटे में सीमित पूछपरख रहने से भाव में सुधार रहा। चना कांटा 50 रुपये बढ़कर 5100-5150 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। नाफेड द्वारा चालू रबी सीजन में अभी तक कुल चना खरीद 1547803 टन पहुंची, जो पिछले वर्ष के समान समय अवधि में हुई खरीद 1094388 टन के मुकाबले काफी अधिक है। इसमें महाराष्ट्र में 579956 टन, कर्नाटक में 75732 टन, गुजरात में 274073 टन, आंध्र प्रदेश में 58719 टन, तेलंगाना में 50238 टन मध्यप्रदेश में 473998 टन, उत्तर प्रदेश में 3657 टन और राजस्थान में 31315 टन की खरीदी हो चुकी है।
काबुली चने की आवक कमजोर
Gehu Ka Bhav Indore Mandi
बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण मंडी में काबुली चने की आवक बेहद कमजोर हो रही है। यही कारण है कि काबुली चने के भाव में तेजी आई है। काबुली चना 300 रुपये तक बढ़ गया। कंटेनर में डालर चना (40/42) 12400, (42/44) 12200, (44/46) 12000, (58/60) 9600, (60/62) 9500, (62/64) 9400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
इंदौर में दालों के रेट
Gehu Ka Bhav Indore Mandi
चना दाल 6600-6700 मीडियम 6800-6900 बेस्ट 7000-7100 मसूर दाल 7100-7200 बेस्ट 7300-7400 मूंग दाल 9650-9750 बेस्ट 9850-9950 मूंग मोगर 10050-10150 बेस्ट 10250-10350 तुवर दाल 9800-9900 मीडियम 10600-10700 बेस्ट 11000-11200 ए. बेस्ट 12100-12300 ब्रांडेड तुवर दाल 12800 उड़द दाल 9300-9400 बेस्ट 9500-9600 रुपये।
दलहन-दाल भाव
Gehu Ka Bhav Indore Mandi
चना कांटा 5100-5150 विशाल 4900-5000 काबुली बिटकी 6200-6500 मीडियम काबुली 7400-8300 काबुली डालर 9600-10600 मसूर 5625 तुवर महाराष्ट्र सफेद 8300-8600 कर्नाटक तुवर 8400-8700 निमाड़ी तुवर 7400-8300 मूंग नया 8000-8200 एवरेज 7000-7500 उड़द बेस्ट 7400-8000 मीडियम 5500-7000 रुपये।
डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें हमारी साइट choupalsamachar.in
यह भी पढ़िए.. 👉 गर्मी के नए मूंग की आवक शुरू अभी भाव में मंदी नहीं, उड़द में तेजी, भाव रिपोर्ट जानिए
👉 [मंदसौर मंडी भाव] लहसुन, गेंहू, प्याज, कलौंजी, मसूर, चना एवं अन्य अनाजों के भाव
👉 [आज का नीमच मंडी भाव] गेंहू, लहसुन, पोस्ता, प्याज, कलौंजी एवं अन्य अनाजों के भाव
👉 इंदौर मंडी में गेंहू, सोयाबीन, चना, मूंग, एवं अन्य अनाजों के आज के भाव
choupalsamachar.in मुख्य उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।
भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।