Gehun ka bhav, Wheat price, Wheat rate , Gehun ka price, Gehun ka rate
आने वाले समय में गेहूं के भाव Gehun ka price क्या रहेंगे क्या गेहूं के भाव बढ़ेंगे या नहीं जानिए सब कुछ …
Gehun ka price | मंडियों में अब गेहूं की आवक धीरे-धीरे कम होने लगी है। मंडियों में भले ही गेहूं की आवक कम हुई हो किंतु वास्तविकता यह है कि किसानों के पास एवं व्यापारियों के पास गेहूं का भरपूर स्टाक है। किसानों ने गेहूं इस आस से रोक रखा है कि आने वाले समय में गेहूं के भाव बढ़ेंगे, वहीं व्यापारियों को भी यही अनुमान है। चौपाल समाचार इस आर्टिकल में हम व्यापार विशेषज्ञों से जानेंगे कि आने वाले समय में गेहूं के भाव बढ़ेंगे या नहीं ….
वर्तमान में गेहूं के भाव क्या है, जानिए
सामान्यतः गेहूं के Gehun ka price सीजन की शुरुआत जनवरी फरवरी से हो जाती है। इस वर्ष फरवरी-मार्च में बेमौसम बारिश के दौरान गेहूं के सीजन की शुरुआत हुई। शुरुआत के कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद लगातार गेहूं के भाव समर्थन मूल्य यानी कि 2125 रुपए प्रति क्विंटल के समकक्ष बने रहे।
लोक वन पूर्णा एवं आने वाले चपाती चपाती बनाने के काम के लिए उपयुक्त गेहूं की कुछ वैरायटी ओ के दाम 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। वर्तमान में भी लोक वन गेहूं के भाव 2700 से 2800 सो रुपए प्रति क्विंटल के हैं। वही पूर्णा गेहूं के भाव 2600 से 2790 रुपए प्रति क्विंटल तक है। शरबती गेहूं के भाव 3200 सो रुपए प्रति क्विंटल तक रहे।
गेहूं के भाव की आगे क्या स्थिति रहेगी, जानिए
चिमनगंज मंडी उज्जैन के वरिष्ठ व्यापारी गोविंद खंडेलवाल ने बताया कि यह वर्ष गेहूं का वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। भाव Gehun ka price अगर आगे 4 हजार की छलांग लगा ले तो कोई बड़ी बात भी नहीं होगी। मिल क्वालिटी 3000 रुपए तक पहुंचे तो भी कोई आश्चर्य नहीं होगा।
कभी चने का एक तरफा व्यापार करने वाले उज्जैन के ही एक अन्य गेहूं का व्यापार करने वाले विशेषज्ञ हजारीलाल मालवीय ने भी गेहूं के भाव में उछाल आने की संभावना व्यक्त की उन्होंने कहा कि सरकार स्टॉक लिमिट तय नहीं करती है एवं खुले बाजार में सरकार एफसीआई के माध्यम से गेहूं विक्रय नहीं करती है तो ऐसी स्थिति में गेहूं के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल क्या होना तय है।
व्यापारियों में स्टॉक लिमिट का भय
मंडियों में गेहूं की आवक Gehun ka price कम होने के बाद गेहूं व्यापार में घबराहट दाल पर स्टॉक सीमा से हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। व्यापारी इसकी वजह स्टॉक लिमिट को बता रहे हैं व्यापारियों को डर है कि सरकार आनन-फानन में स्टॉक लिमिट तय कर देती है तो इससे बड़ा नुकसान होगा। क्योंकि आप तक इस वर्ष गेहूं महंगा ही बिका और बिक रहा है।
इधर महंगा गेहूं Gehun ka price छोड़ अब तैयार आटा ग्राहकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उज्जैन में सिहोरी आटा बगैर मालवराज मिलावट वाला लांच हुआ है। इस प्रकार का आटा थोक में कारोबारी हजारीलाल मालवीय ने बताया सिहोरी गेहूं का चमक वाला आटा कम भाव में बिकने से रोज एक गाड़ी आटा बिक्री के आर्डर मिल रहे हैं।
आटे का कारोबार चमका, गेहूं के भाव की स्थिति अगस्त तक स्पष्ट होगी
जून माह के प्रथम सप्ताह के शुरुआती दिनों में प्रदेश की अधिकांश मंडियों में गेहूं का व्यापार Gehun ka price स्थिर भाव वाला रहा। गेहूं के भाव पर कोई खास हलचल नहीं बनी। इस साल गेहूं पर स्टॉक वालों का धन शतप्रतिशत लगाया जाने की खबर है। विशेषज्ञ बताते हैं कि गेहूं के भाव में तेजी मिलेगी या भारी मंदी यह जुलाई-अगस्त में स्पष्ट हो जाएगा। इधर दूसरी ओर प्रदेश में अब आटे के कारोबार ने जोर पकड़ लिया है।
गेहूं के व्यापारी अब शार्टेक्स मशीन लगाकर सस्ता माल और आज पोषक गेहूं के साथ अन्य चमकदार गेहूं को मिक्स करके आटा तैयार करके बाजार में अच्छे दाम पर बेचने में लगे हुए हैं। उत्तरप्रदेश, ग्वालियर तरफ का सस्ता आटा भी खूब आ रहा है।
उज्जैन मंडी Gehun ka price में वर्षों से गेहूं का व्यापार करने वाले भी आटा व्यापार में संलग्न होकर हाथों हाथ लाभ कमा रहे हैं। आटा मिल चलाने वाले भी पूर्णा गेहूं 2250 से 2350 रुपए का खरीदकर सारटेक्स क्लीन कर आटे की गाड़ी में 30 किलो, 50 किलो के कट्टों में बेचने भेजा जा रहा है। सीजन से यह डबल लाभ का व्यापार चल रहा है।
लोक वन गेहूं के बाद अब पूर्णा गेहूं में एक तरफा तेजी
मध्यप्रदेश में जहां लोक वन गेहूं Gehun ka price प्रसिद्ध है, वहीं गुजरात एवं महाराष्ट्र में पूर्णा गेहूं को अधिक पसंद किया जाता है। वर्तमान में एमपी की मंडियों में अब गुजरात एवं महाराष्ट्र के व्यापारियों की खरीदी हो रही है, जिसके कारण पूर्णा गेहूं के भाव में एकतरफा तेजी का माहौल बन गया है।
गुजरात वालों की पूर्णा गेहूं में खरीदी से भाव Gehun ka price में आतिशी तेजी का माहौल बनता जा रहा है। शनिवार 3 जून 2023 को चिमनगंज मंडी उज्जैन में मंडी नीलाम में 2790 रुपए के भाव से पूर्णा गेहूं बिका। आने वाले सप्ताह यानी कि 5 जून से पूर्णा गेहूं के भाव में तेजी का रुख बना रहने की संभावना रहने की संभावना है।
गेहूं के ताजा भाव
Gehun ka price गेहूं लोकवन 1301 से 2690 गेहूं मालवराज 1912 से 2333 गेहूं पूर्णा 2171 से 2808 जो 1959 सोयाबीन 5116 से 7153 चना इटालियन 4551 चना विशाल 3860 से 4680 चना डालर 10500 से 11981 बटला 2950 मैथी दाना 6126 धनिया आवक 5520 मूंग 6876 रुपए।
(यह भाव 4 जून 2020 के हैं 2023 के हैं)
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉वैश्विक स्तर पर 2023 – 24 में सोयाबीन कि उत्पादन रिपोर्ट, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे जानिए
जिन किसानों ने अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए बढ़ी खबर, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।